मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में परंपरा के नाम पर अंधविश्वास और पशुक्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला मुख्यालय से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर ग्राम कोटड़ा बुजुर्ग में परंपरा के नाम पर पशु क्रूरता की तस्वीरें सामने आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM के सबसे प्रिय मंत्री ने बताया कैसे मोदी के नेतृत्व में यशस्वी होगा भारत और बनेगा विश्वगुरु


इस तरह होता है कार्यक्रम
दरअसल एक छोटे स्टेडियम नुमा स्थान में गाय को घेर दिया जाता है और फिर लकड़ी के सिरे पर बंधा चमड़ा उनसे फड़वाने का प्रयास किया जाता है. इस दौरान गायों पर जलते हुए पटाखे भी फेंके जाते हैं. पटाखों के विस्फोट से भयभीत होकर गाय बचने के लिए बिदक कर भागती हुई दिखाई देती है. इस दौरान ढोल नगाड़ों की आवाज भी सुनाई देती रहती है. आखिरकार गाय के जरिए लकड़ी के सिरे पर बंधा चमड़ा फटता है और लोग खुशियां मनाते हैं.


Gwalior: सफेद बाघिन के शावकों का आप कर सकते हैं नामकरण, पसन्द के नाम की पर्चियां Zoo में दे रहे लोग


बरसों से चल रही थी परंपरा
बरसों से चली आ रही इस परंपरा को आयोजित करने वाले गांव के पटेल परिवार के सदस्य बताते हैं कि कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. जिसे छोड़ कहा जाता है. गांव वालों की मान्यता है कि जब श्री राम अयोध्या लौटे थे, तो तमाम पशु भी अपने खूटे सहित अन्य स्थानों को छोड़कर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे थे. इसी के चलते आज भी छोड़ फाड़ का आयोजन किया जाता है. माना जाता है कि यदि चमड़ा गाय के द्वारा फाड़ दिया जाता है तो साल भर इलाके के लिए खुशहाली आती है.


WATCH LIVE TV