नहाने के गर्म पानी को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई बहस, फिर हुआ कुछ ऐसा कि....
इंदौर (indore) के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या (suicide) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
इंदौर: इंदौर (indore) के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में आत्महत्या (suicide) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि यहां किसी महिला ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि पति-पत्नी (husband wife) के विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया है.
IAF का मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की गई जान
पानी गर्म को लेकर पति से विवाद
राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अमृता सोलंकी का कहना हैं कि महिला की आत्महत्या की प्रारंभिक जांच में परिजनों से पता चला है कि मृतक महिला का नाम नानूबाई है. परिजनों ने बताया कि सुबह महिला को उसके पति ने पानी गर्न करने के लिए कहा था, लेकिन महिला ने पानी गर्म किया. जिसे लेकर दोनों का विवाद हो गया और महिला घर से बाहर चले गई.
पेड़ से लटकता मिला शव
मामूली से विवाद के बाद पति को लगा कि महिला सब्जी मंडी गई होगी और अभी कुछ देर बाद लौट कर आ जाएगी. जब वह दोपहर तक नहीं लौटी तब उन्होंने उसे आसपास खोजा लेकिन वह कहीं नहीं मिली. लेकिन इसी दौरान अचानक घर के पास वाले पेड़ पर महिला का शव पेड़ की टहनी से झूलता मिला.
पुलिस ने मर्ग कायम कर, शुरू की जांच
घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मौके पर फोरेंसिक की टीम ने भी जायजा लिया है. हालांकि शुरुआती पड़ताल में पुलिस को आत्महत्या का ही मामला नजर आ रहा है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
WATCH LIVE TV