भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन फाइटर जेट बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गई.
Trending Photos
ग्वालियर: भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन फाइटर जेट बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गई. वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार सुबह सेंट्रल इंडिया एयरबेस (ग्वालियर) से कॉम्बेट ट्रेंनिंग मिशन के लिए उड़ान भरने वाला मिग-21 बाइसन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायुसेना ने इस हादसे के पीछे की वजह पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है.
PM मोदी ने जिस अर्चना शर्मा से की थी बात, जानिए क्यों उन्हें बंद करना पड़ा अपना 'टिक्की ठेला'
भारतीय वायुसेना ने किया ट्वीट
IAF ने ट्वीट किया- इस दुखद दुर्घटना में भारतीय वायुसेना ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया. वायुसेना इस दुख की घड़ी में ग्रुप कैप्टन के परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है.
A MiG-21 Bison aircraft of IAF was involved in a fatal accident this morning, while taking off for a combat training mission at an airbase in central India.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 17, 2021
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख
My deepest condolences on Group Captain Shri A Gupta's tragic, untimely demise. I pray to the Almighty to bless the departed soul.
My thoughts and prayers are with the bereaved family. https://t.co/3UzP3IPi5w
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2021
क्या है मिग-21 बाइसन
भारतीय वायुसेना ने 1961 में मिकोयान-गुरेबिच डिजाइन ब्यूरो निर्मित मिग-21 विमान को हासिल किया था. यह वन सीटर, सिंगल इंजन एयरक्राफ्ट है. यह लड़ाकू विमान इंटरसेप्शन और हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम है. भारतीय वायुसेना मिग-21 बाइसन को मेंटेनेंस के बाद इस्तेमाल कर रही है.
Indian Railway News: 19 मार्च से इंदौर से चलेंगी ये 5 ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विंग कमांडक अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी 2019 को मिग-21 बाइसन से ही पाकिस्तानी वायुसेना के अत्याधुनिक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया था. इसकी अधिकतम गति 2230 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह जेट 23 मिलीमीटर के दो बैरल वाले तोप के साथ चार आर-60 मिसाइल कैरी कर सकता है.
WATCH LIVE TV