छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या पर विपक्ष का आरोप- कानून व्यवस्था ध्वस्त है, बीजेपी ने बताया- आपस का मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh867686

छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या पर विपक्ष का आरोप- कानून व्यवस्था ध्वस्त है, बीजेपी ने बताया- आपस का मामला

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कांग्रेस नेताओं को माफिया चुन-चुनकर टारगेट कर रहे हैं.

फाइल फोटो

छतरपुरः राज्य की पर्यटन नगरी छतरपुर में मंगलवार की रात एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब हत्या के इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हो गई हैं. सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने इसे कानून व्यवस्था की असफलता करार दिया है. 

कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कांग्रेस नेताओं को माफिया चुन-चुनकर टारगेट कर रहे हैं. सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है. बता दें कि छतरपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या से पूर्व में कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि की हत्या जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं.  

बीजेपी का पलटवार
वहीं विपक्षी पार्टी के इस आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने कहा कि माफिया आपस में लड़ रहे हैं. ये आपसी लेनदेन का मामला है और कानून व्यवस्था का मामला नहीं है. सबनानी ने आरोप लगाया गया कि कांग्रेस के माफिया से रिश्ते हैं और यह घटना भी आपसी लेनदेन का मामला है. 

क्या है मामला
बता दें कि छतरपुर जिले के घवारा में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की दो संदिग्धों ने मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी. इंद्र प्रताप सिंह परमार मलहरा में एक होटल के बाहर खड़े होकर अपने एक साथी से बात कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने इंद्र प्रताप सिंह के सीने में गोली मार दी. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस घटना की निंदा की है और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. 

 

Trending news