दिल्ली तक `गोडसे यात्रा` निकालना चाहती है हिंदू महासभा, नहीं मिली अनुमति तो दी ये चेतावनी
हिंदू महासभा ग्वालियर से दिल्ली तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के नाम पर गोडसे यात्रा निकालने की तौयारी में थी.
ग्वालियर: अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा 14 मार्च को निकाली जाने वाली गोडसे यात्रा अब नहीं निकाली जाएगी. दिल्ली पुलिस और ग्वालियर जिला प्रशासन नें लॉ एण्ड ऑर्डर का हवाला देते यात्रा को अनुमति नहीं दी है. हिंदू महासभा ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकालने की तैयारी में थी. यात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने दौलत गंज स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक रखी.
बैठक में बताया गया कि प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से निकलने वाली गोडसे यात्रा की अनुमति नहीं देना शहीदों और क्रांतिकारियों का अपमान है, अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र की हत्या है, हिन्दू महासभा संविधान को मानने वाला संगठन है. इसलिए हम प्रशासन के इस मनमाने निर्णय को न्यायालय में लेकर जाएंगे.
'हिन्दू महासभा चुप नहीं बैठेगी'
मीडिया से बात करते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने बताया कि गोडसे यात्रा की शासन से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत से ग्वालियर प्रशासन और दिल्ली पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा पर रोक लगाई गई है, ऐसे में हिंदू महासभा चुप नहीं बैठेगी.
गोडसे ज्ञानशाला को करना पड़ा था बंद
इससे पहले हिंदू महासभा के नेताओं ने कहा था कि गोडसे के विचारों को फैलाने के लिए यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में अलग-अलग प्रांतों से निकलकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे, लेकिन यात्रा को परमिशन नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में रोष है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ग्वालियर में हिंदू महासभा ने गोडसे ज्ञानशाला की शुरुआत की थी. विवाद के बाद इसे बंद करना पड़ा था. अब फिर से गोडसे भक्त ग्वालियर में सक्रिय हो गए हैं.
गोडसे और हिंदू महासभा का रिश्ता
मध्यप्रदेश का ग्वालियर शुरू से ही हिंदू महासभा का गढ़ रहा है, यहां हिंदू महासभा आज भी गोडसे को भगवान की तरह पूजती है. ग्वालियर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा का दफ्तर पिछले 80 सालों से मौजूद है. इस दफ्तर में 1947 में नाथूराम गोडसे ने कुछ दिन बिताए थे. हिंदू महासभा के लोग बापू के कातिल नाथूराम गोडसे को अपना आराध्य मानते हैं.
ये भी पढ़ें: 8 करोड़ लोगों से CM शिवराज की अपील- 'यहां की तंदूरी चाय जरूरी पीयें, शताब्दियों पहले से हुनर हमारे हाथों में है'
ये भी पढ़ें: बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, CM शिवराज बोले- 'चिंता न करें, मैं हूं ना'
WATCH LIVE TV