वैभव शर्मा/इंदौर: बुधवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष को देवउठनी एकादशी सिद्धि योग और रवि योग में मनाई जाएगी. इसके साथ ही शादी और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. कोरोना गाइडलाइन के बीच प्रदेशभर में हजारों जोड़े सात फेरे लेंगे. लेकिन सबसे ज्यादा वैवाहिक कार्यक्रम इंदौर में होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजयनगर में सबसे ज्यादा 100 शादियों की अनुमति
इंदौर शहर में पुलिस थानों से ली गयी परमिशन के हिसाब से आज करीब 250 से ज्यादा शादियां होंगी. सिर्फ विजय नगर इलाके में ही 100 शादियों की अनुमति ली गई है. वहीं परदेशीपुरा में 20, बाणगंगा में 12, लसूड़िया में 13, भंवरकुआं में 17 मल्हारगंज में 12 शादियों की थाने से अनुमति ली गई है. मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका जब 250 रिश्तदारों के बीच शादिया हो रही हैं. हालांकि इस दौरान संगीत वगैरह के कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे. 


लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश पर योगी कैबिनेट की मुहर, 10 साल तक की सजा का प्रावधान


250 से ज्यादा नहीं होंगे घराती-बराती
इन वैवाहिक कार्यक्रम में अधिकतम 250 लोगों को शामिल करने और रात 10 बजे तक समारोह खत्म करने का आदेश दिया गया है. कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए कहीं किस्तों में रिसेप्शन होंगे तो किसी ने होटल के छोटे से परिसर में बारात की तैयारी की है. वहीं फेरे रात के बजाय दिन होंगे, ताकि लोग कर्फ्यू से पहले घर पहुंच चले जाएं. 


आज केवल 9 मुहूर्त, फिर करना होगा 4 महीने इंतजार
नवंबर माह में 26 और 30 नवंबर को शादी के योग है, जबकि अगले माह दिसंबर में 1,2 ,6 ,7 ,8, 9 और 11 तिथियों पर शादी के योग बन रहे है. 15 दिसंबर से धनु की संक्रांति सूर्य के धनु राशि में गोचर के साथ मलमास प्रारंभ हो जाएगा, जिसका प्रभाव 14 जनवरी 2021 तक रहेगा. इसके चलते 15 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 की अवधि तक मलमास होने के कारण शादी वर्जित रहेगी. इसके बाद 15 जनवरी 2021 से गुरु अस्त हो जाएंगे, जो 13 फरवरी 2021 को उदित होंगे. इस काल में भी शादियां वर्जित रहेंगी. 14 फरवरी 2021 से शुक्र तारा अस्त रहेगा जो 18 अप्रैल 2021 को उदित होगा, अत: इस अवधि में भी शादियां नहीं हो पाएंगी.


VIDEO: TI पर फायर किया था बदले में पुलिस ने बदमाशों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, शहर में निकाला जुलूस


Video: महिला चिल्लाती रही और लोगों ने उसे रोड किनारे खंभे से बांध दिया


VIDEO: युवक ने नहीं पहना था मास्क, कड़ाके की सर्दी में SDM ने मुंह पर फेंका पानी


WATCH LIVE TV