सुहागरात पर पत्नी निकली शराबी-गंजेड़ी, पति से रखी डिमांड तो मच गया हंगामा, यूपी के सहारनपुर का मामला

UP Saharanpur Suhagraat Case: गांजा चाहिए, बकरा खाना है, बीयर पीनी है, ऐसी मांगे नई नवेली दुल्हन की थी, जिसपर विवाद हो गया और मामला पुलिस थाने पहुंच गया.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 19, 2024, 01:36 PM IST
  • पति बोला- वह थर्ड जेंडर से थी
  • सुहागरात पर कर दी गांजे व बीयर की मांग
सुहागरात पर पत्नी निकली शराबी-गंजेड़ी, पति से रखी डिमांड तो मच गया हंगामा, यूपी के सहारनपुर का मामला

Saharanpur Suhagraat Case: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक नवविवाहित दुल्हन द्वारा सुहागरात पर अपने पति से बीयर, गांजा और बकरे का मांस मांगने का मामला सामने आया, जिससे पति और उसका परिवार स्तब्ध रह गया.

दुल्हन ने अपनी पहली रात को 'मुंह दिखाई' की रस्म के दौरान ये चीजें मांगीं, जिससे ससुराल वाले हैरान रह गए. जब ​​उसने अपने पति से बीयर मांगी, तो वह उसे लाने के लिए तैयार हो गया, लेकिन जब उसने अपनी इच्छा 'गांजा' और बकरे के मांस तक बढ़ा दी, तो मामला बिगड़ गया.

धूम्रपान, बकरे का मांस खाने तथा शराब पीने की उसकी मांग को ठुकराते हुए जब मामला हाथ से बाहर निकलने लगा तो परिवार ने पास के पुलिस स्टेशन में शिकायत की.

शुरुआत में पति ने पहली रात को उसके लिए बीयर लाने पर सहमति जताई, लेकिन जब उसने मारिजुआना (गांजा) और मीट भी मांगा, तो उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को उसकी चौंकाने वाली मांगों के बारे में बताया.

दूल्हे के पक्ष को दुल्हन द्वारा नशीले पदार्थ की मांग बर्दाश्त नहीं हुई और इस वजह से मामला पुलिस के ध्यान में ले जाया गया. परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें 'सुहागरात' पर 'मुंह दिखाई' के दौरान दुल्हन की मांगों के बारे में बताया.

पति के परिवार का दावा, 'पत्नी थर्ड जेंडर है'
जब मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो दोनों पक्षों को समझाइश दी गई. दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया, लेकिन पति के परिवार ने गंभीर दावा किया कि दुल्हन थर्ड जेंडर है, न कि महिला. पुलिस स्टेशन में शुरुआती असहमति के बाद, वे घर पर पारिवारिक मामले को सुलझाने के उद्देश्य से थाने से चले गए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़