भारत आ रही है इलोन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla, नए साल में शुरू होगी बुकिंग
टेस्ला के सीईओ इलोन मस्क ने बीते अक्टूबर में एक ट्वीट में कहा था कि उनकी कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके बारे में कहा कि टेस्ला अगले साल भारत में अपना परिचालन शुरू करेगी.
नई दिल्ली: इलोन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) की इलेक्ट्रिक कारें 2021 से भारत में फर्राटा भरने लगेंगी. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यह अमेरिका इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत में एंट्री करने जा रही है. टेस्ला भारत में अपने मॉडल 3 को लॉन्च कर सकती है और इसके लिए जनवरी 2021 से बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है. जून तक कंपनी अपनी कारों की डिलीवरी शुरू कर देगी ऐसा दावा किया जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.
जबलपुर का पुलिसवाला 6 महीने में तीसरी बार हुआ कोरोना संक्रमित, इस केस से डॉक्टर भी हैं हैरान
टेस्ला के सीईओ इलोन मस्क ने बीते अक्टूबर में एक ट्वीट में कहा था कि उनकी कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसके बारे में कहा कि टेस्ला अगले साल भारत में अपना परिचालन शुरू करेगी. कंपनी भारत में मांग के आधार पर विनिर्माण इकाई लगाने की संभावना तलाशेगी. भारत में अगले पांच साल में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादक बनने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि 2030 तक कॉर्बन उत्सर्जन में 30 से 35 प्रतिशत की कटौती की प्रतिबद्धता भारत ने जताई है.
यहां एक साल में तीन गुना बढ़ गया साइबर क्राइम, आप भी करतें ऑनलाइन बैंकिग तो पढ़ लीजिए ये खबर
गडकरी ने टेस्ला के भारत आने पर क्या कहा?
गडकरी ने कहा कि भारत अपने 8 लाख करोड़ रुपये के कच्चे तेल के आयात को कम करने का प्रयास कर रहा है. ऐसे में हम हरित ईंधन और बिजली के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रहे हैं. टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2016 में ही 'Model-3' को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी. उसी साल कुछ समय के लिए इसकी प्री-बुकिंग्स भी हुई थी. लेकिन कंपनी ने आखिरी वक्त पर अपने प्लान को इसलिए ड्रॉप कर दिया था, क्योंकि भारत की आयात नीति के कारण उसे कुछ समस्या आ रही थी. लेकिन अब सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं.
जबलपुर का पुलिसवाला 6 महीने में तीसरी बार हुआ कोरोना संक्रमित, इस केस से डॉक्टर भी हैं हैरान
जानिए क्या हैं टेस्ला मॉडल-3 कार की खासियत
टेस्ला शुरू में अपनी 'Model-3' कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी ऐसा एक्सपर्ट्स का मानना है. इस कार में 60Kwh की Lithium ion बैटरी पैक दिया गया है. वहीं टॉप स्पीड 162mph है. यह कार 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. टेस्ला का मॉडल-3 विदेशों में तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है. भारत में कार की कीमत 55 लाख रुपये हो सकती है. इसे फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है.
इंदौर DJ-Disco के बिना करेगा न्यू ईयर का वेलकम, लेट नाइट पार्टी, ड्रिंक एंड ड्राइव की सोचना भी मत
Tesla की इन दो कारों की बिक्री सबसे ज्यादा
टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है. कंपनी की जिन कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है उनमें Tesla Model 3 (टेस्ला मॉडल-3) और Tesla Model Y (टेस्ला मॉडल वाई) शामिल हैं. टेस्ला के भारत आने के बाद इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक नई क्रांति आएगी. बीते कुछ समय के दौरान ईवी की भारतीय बाजार में मांग काफी तेज हुई है. घरेलू कार निर्माता कंपनियां महिंद्रा, टाटा और ह्यूंडे भी बाजार में ईवी कार लॉन्च कर चुकी हैं. ऐसे में टेस्ला की एंट्री के बाद मुकाबला काफी बढ़ने वाला है. इससे लोगों को शानदार ईवी कार के विकल्प मिलेंगे.
WATCH LIVE TV