जबलपुर का पुलिसवाला 6 महीने में तीसरी बार हुआ कोरोना संक्रमित, इस केस से डॉक्टर भी हैं हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh817619

जबलपुर का पुलिसवाला 6 महीने में तीसरी बार हुआ कोरोना संक्रमित, इस केस से डॉक्टर भी हैं हैरान

विजयनगर थाने में तैनात 36 वर्षीय कांस्टेबल को कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बीते 24 दिसंबर को बुखार आने के बाद उसने कोविड टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे पहले 11 अगस्त और 9 नवंबर को भी उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

सांकेतिक तस्वीर.

जबलपुर: अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और स्वस्थ हो गए हैं तो यह बिल्कुल भी ना समझे कि आप दूसरी बार संक्रमित नहीं हो सकते. यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जबलपुर में एक पुलिस कांस्टेबल बीते 6 महीने में एक या दो बार नहीं बल्कि तीसरी बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है. डॉक्टरों के लिए भी यह हैरानी की बात है. उनका कहना है कि यह शोध का विषय है. हालांकि मरीज की हालत सामान्य है और मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है.

इंदौर DJ-Disco के बिना करेगा न्यू ईयर का वेलकम, लेट नाइट पार्टी, ड्रिंक एंड ड्राइव की सोचना भी मत

जबलपुर के विजयनगर थाने में तैनात कांस्टेबल तीसरी बार संक्रमित
विजयनगर थाने में तैनात 36 वर्षीय कांस्टेबल को कुछ दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बीते 24 दिसंबर को बुखार आने के बाद उसने कोविड टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे पहले 11 अगस्त और 9 नवंबर को भी उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तब शासकीय और निजी अस्पताल में भर्ती होकर उसने उपचार कराया था. कांस्टेबल के घर में उसकी पत्नी और 6 माह की एक बेटी है, जिनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बढ़ गई है.

'लव जेहाद' के खिलाफ अध्यादेश लेकर आई शिवराज सरकार, राज्यपाल की मुहर के बाद होगा लागू 

तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव होने वाले कांस्टेबल के फेफड़े सिकुड़े
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमित होकर स्वस्थ हुआ व्यक्ति भी दूसरी और तीसरी बार संक्रमित हो सकता है. जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ संजय भारती के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण कांस्टेबल के फेफड़े सिकुड़ गए हैं. कोरोना का डेड वायरस शरीर में लंबे समय तक रहता है यानी कि कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद भी वायरस पलटवार कर सकता है. इसी वजह से कांस्टेबल को बार-बार संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है. एक ही व्यक्ति के तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव आने का यह देश और प्रदेश का पहला मामला है. 

MP: UG और PG एडमिशन के लिए कल से फिर भरे जाएंगे फॉर्म, जानें B.ed काउंसलिंग का शेड्यूल

एक ही व्यक्ति के 3 बार कोरोना पॉजिटिव होने से डॉक्टर भी हैरान
जबलपुर मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पलमोनरी मेडिसिन के डायरेक्टर डॉक्टर जितेंद्र भार्गव का कहना है कि यह अपने आप में अनोखा मामला है. इसमें थोड़ी इन्वेस्टिगेशन की भी जरूरत है कि पहले कांस्टेबल जिस तरीके से 2 बार बीमार हुआ है, उसकी रिपोर्टिंग किस स्टेज में की गई है. एक ही व्यक्ति के तीसरी बार कोरोना संक्रमित होने का मामला वाकई चिंता की बात है. फिलहाल कांस्टेबल की तबीयत पूरी तरह ठीक है. डॉक्टरों की टीम उस पर बराबर नजर रखे हुए है.

नए कोरोना स्ट्रेन की चिंता: ब्रिटेन से लौटी जबलपुर की महिला संक्रमित, टेस्ट के लिए पुणे भेजा गया सैंपल

WATCH LIVE TV

Trending news