इलोन मस्क: 12 साल की उम्र में वीडियो गेम बनाने से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बनने तक का सफर
साल 2020 में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में करीब 500 फीसदी का उछाल आया है. जिसकी बदौलत एलन मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
साल 2020 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. यूं तो ये साल पूरी दुनिया के लिए कोई खास अच्छा नहीं रहा लेकिन मशहूर उद्योगपति इलोन मस्क के लिए यह साल लकी साबित हुआ. बता दें कि इस साल इलोन मस्क की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ है. साल 2020 में इलोन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में करीब 500 फीसदी का उछाल आया है. जिसकी बदौलत इलोन मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
कभी टेस्ला को बेचना चाहते थे मस्क
टेस्ला के शेयरों में उछाल के चलते इलोन मस्क टॉप बिलनियर में जगह बना पाए हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब इलोन मस्क टेस्ला को बेचना चाहते थे. खुद इलोन मस्क ने यह जानकारी दी है. बता दें कि टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. जिसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी. इलोन मस्क इस कंपनी के साथ बतौर निवेशक जुड़े थे और बाद में कंपनी के सीईओ बने. एक वक्त मस्क अपनी कंपनी को एप्पल कंपनी को बेचना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए एप्पल के सीईओ टिम कुक से संपर्क भी किया था. हालांकि टिम कुक ने इस सौदे में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
12 साल की उम्र में बना दिया था वीडियो गेम
इलोन मस्क का झुकाव बचपन में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की तरफ हो गया था. यही वजह है कि टेक्नॉलोजी से उनका जुड़ाव हो गया. बता दें कि जब इलोन मस्क सिर्फ 12 साल के थे, तभी उन्होंने एक साइंस फिक्शन आधारित वीडियो गेम बना डाला था. इस गेम को एक दक्षिण अफ्रीकी ट्रेड पब्लिकेशन को बेचकर इलोन मस्क ने 500 डॉलर कमाए थे.
ऐसे हुई एंटरप्रेन्योर बनने की शुरुआत
इलोन मस्क ने अपने भाई के साथ मिलकर Zip2 नाम से कंपनी बनायी और कुछ समय बाद ही उसे एक बड़ी कंपनी को बेच दिया. इस सौदे के तहत मस्क को करीब 22 मिलियन डॉलर की रकम मिली.
ऑनलाइन पेमेंट सर्विस की शुरुआत
मार्च 1999 में इलोन मस्क ने एक्स.कॉम नाम से एक ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विस शुरू की. जिसका नाम बाद में बदलकर PayPal कर दिया गया. बता दें कि भारत में बीते 5-6 सालों में ऑनलाइन फाइनेंशियल सर्विस की शुरुआत हुई है लेकिन इलोन मस्क ने 1999 में ही इसकी शुरुआत कर दी थी और कुछ ही माह में इस कंपनी के यूजर लाखों की तादाद में हो गए थे.
उज्जैन महाकाल के आंगन से मिल रहे सदियों पुराने रहस्य, बीते 300 साल में जब भी खुदाई हुई, कुछ निकला
साल 2002 में शुरू की SpaceX
इलोन मस्क स्पेस को लेकर हमेशा से इच्छुक रहे हैं और यही वजह है कि उन्होंने साल 2002 में स्पेसएक्स नामक कंपनी की शुरुआत की. इलोन मस्क का सपना मंगल ग्रह पर इंसानों का बसाने का है. बीते नवंबर में स्पेसएक्स के रॉकेट से ही चार अंतरिक्षयात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. हालांकि बीते दिनों स्पेसएक्स के मंगल मिशन को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसका रॉकेट प्रक्षेपित होने के बाद तकनीकी खराबी के चलते तबाह हो गया. हालांकि इलोन मस्क और उनकी कंपनी इंसानों को ब्रह्मांड में मौजूद अन्य ग्रहों पर बसाने के काम में जुटे हैं.
मुश्किलों में बीता बचपन
इलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया प्रांत में हुआ था. इलोन मस्क का बचपन मुश्किलों में बीता. दरअसल एलन जब छोटे थे तभी उनके पिता एरोल मस्क और माता माए मस्क का तलाक हो गया था. जिसमें इलोन मस्क ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया था. हालांकि बाद में उनका यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि एलन के पिता उन पर ध्यान नहीं देते थे और दोनों का रिश्ता बेहद खराब रहा. इसका असर ये हुआ कि एलन बचपन में काफी शांत रहते थे जिसके कारण उन्हें स्कूल कॉलेज में काफी बातें सुनने को मिलती थीं. कई बार उन्हें स्कूल में पीटा भी गया. यही वजह रहीं कि इलोन मस्क का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा.
जब अटल जी ने हल्के नाश्ते में बनवाए प्याज के पकौड़े, बोले- जो तेल पर तैरे उससे हल्का क्या होगा
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर दे चुके हैं चेतावनी
आज पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(AI) को लेकर उत्साह का माहौल है और दुनिया की कई बड़ी कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं. हालांकि इलोन मस्क एआई को लेकर थोड़े चिंतित हैं. उनका मानना है कि हमें संभलकर एआई टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल करना चाहिए. दरअसल एआई तकनीक में हम मशीनों को सोचने समझने की शक्ति देने की कोशिश कर रहे हैं. इलोन मस्क मानते हैं कि यदि ऐसा संभव हो जाता है तो दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध भी हो सकता है जो मशीनों और इंसानों के बीच होगा.
अपने इन कामों से इलोन मस्क बदल रहे दुनिया
दुनिया के ज्यादातर अरबपति ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने पर ध्यान केन्द्रित करते हैं लेकिन इलोन मस्क सबसे अलग हैं. वह दुनिया बदलने में जुटे हैं. इलोन मस्क को हमारे समय का सबसे क्रांतिकारी व्यक्ति कहना भी गलत नहीं होगा. इलोन मस्क की कंपनी टेस्ला जहां इलेक्ट्रिक कार बनाकर दुनिया को पॉल्यूशन फ्री बनाने की दिशा में काम कर रही है.
वहीं आधुनिक यातायात के साधन बनाने के लिए वह हाइपरलूप जैसे क्रांतिकारी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. जिसमें धरती के नीचे सुरंग बनाकर उसमें हाइपरलूप ट्यूब बनायी जाएंगी, जिनमें मैग्नेटिक फील्ड की मदद से बहुत तेज गति से लोग कहीं भी आ जा सकेंगे.
स्पेसएक्स की मदद से इलोन मस्क अंतरिक्ष में जाने की लागत को कम करने और साथ ही इंसानों को अन्य ग्रहों पर बसाने की दिशा में काम कर रहे हैं. स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा देना भी इस कंपनी का उद्देश्य है.
स्टार लिंक प्रोजेक्ट के जरिए इलोन मस्क पूरी दुनिया में सस्ता इंटरनेट मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहे हैं. इसके लिए इलोन मस्क की कंपनी स्पेस में सैटेलाइट का जाल बिछा रही है, जिससे पूरी दुनिया के लोगों को इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी.
अपनी बोरिंग कंपनी से इलोन मस्क धरती के नीचे ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकसित कर रहे हैं. जिससे ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगी.
इलोन मस्क की कंपनी सोलर सिटी दुनिया को कार्बन फ्री करने की दिशा में काम कर रहे हैं. जिसमें अक्षय ऊर्जा से ऊर्जा की जरुरतों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है. इलोन मस्क की कोशिश है कि सोलर प्लांट के उपकरणों को सस्ता बनाया जाए, जिससे आम लोग भी सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर पाएं और पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता कम हो.
WATCH LIVE TV