पदयात्रा पर ऊर्जा मंत्री तोमरः `स्वच्छ भारत` और `बिजली बचाओ` के लिए उतरेंगे सड़क पर
ऊर्जा मंत्री इससे पहले भी अक्सर चर्चाओं में रहे हैं, पिछले दिनों ही वह ग्वालियर की सड़कों पर एक बुजुर्ग दादी के घर से खाना मांगकर खाते नजर आए थे.
ग्वालियरः मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री अक्सर अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहते हैं. कभी शहर के हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करते तो कभी सड़क पर ठेले वाले की मदद करते. वह एक बार फिर चर्चा में आए हैं, क्योंकि इस बार ऊर्जा मंत्री अपने शहर ग्वालियर में दो दिन की पदयात्रा करेंगे.
यह भी पढ़ेंः- MP विधानसभाः स्पीकर पद की दौड़ में इन 6 विधायकों का नाम सबसे आगे, उपाध्यक्ष पद पर भी BJP की नजर
शहरवासियों को संदेश पहुंचाने के लिए उतरेंगे सड़कों पर
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि वह 29 और 30 जनवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप स्वच्छ भारत, प्रदूषण मुक्त भारत, शुद्ध जल और बिजली बचाओ का संदेश लिए वह इस पदयात्रा को कर रहे हैं. इसी संदेश को लिए ऊर्जा मंत्री के साथ जिले के अधिकारी भी लोगों के घर-घर घूमते नजर आएंगे.
ऊर्जा मंत्री कई बार रह चुके हैं चर्चाओं में
यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जनता के लिए काम करते चर्चाओं में आए हैं. इससे पहले बीते 20 दिसंबर को वह रात को तीन बजे बिरला नगर प्रसूति गृह और सिविल अस्पताल पहुंच गए. मंत्री को देख अस्पताल प्रशासन हड़बड़ी करने लगा. तब मंत्रीजी ने अस्पताल की कमियों को देख, प्रशासन को फटकार लगाई और बकाया काम करने के लिए कहा था.
यह भी पढ़ेंः- जरा हटके: ये है देश का VVIP पेड़, सुरक्षा पर खर्च होते हैं लाखों
वृद्धा को दिलवाई थी पेंशन
मंत्री तोमर पिछले महीने ग्वालियर में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक वृद्ध महिला के पैरों में बैठकर उसे 10 महीने से नहीं मिल रहे राशन की समस्या को तुरंत दूर किया और उन्हें 23 सालों से नहीं मिल रही विधवा पेंशन भी दिलवाई. ऊर्जा मंत्री पिछले दिनों ही एक विधवा माता के घर पहुंचे और उनसे कुछ खाने के लिए मांगा. बुजुर्ग माता की चौखट पर खाना खाने के बाद उन्होंने उनकी सालों से अटकी विधवा पेंशन चालू करवाकर उनकी सहायता की.
यह भी पढ़ेंः- जिस महिला को डायन बताकर गांव से निकाला, अब उसे मिलेगा पद्मश्री, जानिए छुटनी महतो की दर्दभरी दास्तान
WATCH LIVE TV