कनीराम यादव/आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में सहकारी बैंक के सुपरवाइजर शंकर शर्मा के ठिकानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की कार्रवाई में करोड़ों की सम्पति का खुलासा हुआ. आय से अधिक संपत्ति की तलाश में EOW की टीम सुबह 4 बजे सुपरवाइजर के कानड़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी. टीम की दस्तक पा सुपरवाइजर और उसका परिवार हक्का बक्का रह गया. करीब आधा दर्जन वाहन और पुलिस बल के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकायुक्त डीएसपी अजय कैथवास ने बताया कि वर्तमान में शुजालपुर गल्ला मंडी ब्रांच में पदस्थ शंकर शर्मा के विरुद्ध EOW को शिकायत मिली थी. शंकर शर्मा ने भ्रष्टाचार और किसानों के साथ धोखाधड़ी करके आय से अधिक सम्पति अर्जित की है. जिसके बाद से ही EOW की टीम ने जानकारी एकत्रित की और मंगलवार अल सुबह 4 बजे से ही कानड़ स्थित आरोपी के दो मंजिला घर और एक नवीन होटल व एक दुकान पर छाप मार कार्रवाई को अंजाम दिया.


5000 लेकर एक घंटे में बना देता था फर्जी आयुष्मान कार्ड, आरोपी के पास मिले 35 नकली कार्ड


कार्रवाई के दौरान अभी तक 2 मकान, 1 दुकान, 85 बीघा जमीन, महिंद्रा XUV वाहन, आइसर ट्रैक्टर, 2 मोटर सायकिल का पता चला है. जिनकी कीमत करीब 4 करोड़ आंकी गई है. इसके अलावा बैंक लॉकर व अन्य कृषि उपकरणों व आभूषणों की जानकारी अभी ली जा रही है. मामले में डीएसपी अजय कैथवास ने कहा कि आरोपी के ऊपर लगभग 2 साल पहले 85 लाख का ग़बन का आरोप लगा था जिसकी जांच चल रही है. आरोप है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करके काली कमाई इनके द्वारा जुटाई गई है.


WATCH LIVE TV