महेंद्र दुबे/दमोहः साल 2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव जीतकर सत्ता पर कब्जा जमाया था.बीजेपी हार के कारणों को तलाशने में लग गई, वहीं अब उन्हीं की पार्टी के कद्दावर नेता और शिवराज सरकार में पूर्व मंत्री रहे उमाशंकर गुप्ता ने बड़ा खुलासा किया. उनका मानना है कि बीजेपी को जनता ने एंटी इंकंबेंसी (विरोधी लहर) की वजह से सत्ता से बेदखल किया था. बीजेपी ने उपचुनाव में जीत हासिल कर सत्ता तो वापस पा ली, लेकिन 2023 में पार्टी के भविष्य का फैसला जनता ही करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव में बना पार्टी के खिलाफ माहौल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में सत्ताधारी बीजेपी का शासन खत्म होने की वजह पार्टी सियासी गलियारों में तलाश रही है. वहीं पूर्व मंत्री गुप्ता ने कहा कि 15 सालों में पार्टी के खिलाफ माहौल बना और जनता के सामने पार्टी का विश्वास कम होने की वजह से लोगों ने बीजेपी को वोट न देकर सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया. मंगलवार को दमोह पहुंचे गुप्ता ने कहा कि 15 सालों में एंटी इंकंबेंसी का फैसला सरकार ने ही किया. अब 2023 में जनता ही बीजेपी के भाग्य का फैसला करेगी.  


ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री का बयान, पूरे विश्व का हो जाए भगवाकरण तभी होगी सुख-शांति


सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े!
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस लगातार महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए ये एक बड़ा मुद्दा है. खास तौर पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. इजाफे के कारण ही पार्टी की प्रदेश और केंद्र सरकार सियासी कटघरे में खड़ी है. वहीं गुप्ता का कहना है कि 2014 में रसोई गैस जिन कीमतों में मिल रहा था, उस लिहाज से बड़ी हुई कीमतों के बावजूद आज कम रेट पर ही लोगों को सुविधाएं मिल रही हैं.


ये भी पढ़ें- खरगोन मामले में 4 पुलिसकर्मी निलंबित, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, आरोपी की मौत पर क्यों हुआ था हंगामा?


Watch LIVE TV-