`विरुष्का` के घर जन्मी `परी`, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुनिया को दिया संदेश
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने BCCI से अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पितृत्व अवकाश लिया था. जिसका अप्रूवल मिलने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत आ गए थे.
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बारे में सूचना दी. पत्नी और बेटी को स्वस्थ बताते हुए उन्होंने लोगों से अपने पहले बच्चे के लिए प्राइवसी की उम्मीद की. आपको बता दें कि कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ही ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटे थे. वह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें पैटरनिटी लीव मिली है. दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में इसकी शुरुआत की है.
यह भी पढ़ेंः- रिकॉर्ड 43 दिन में 2800 KM: पैर गंवाने पर भी नहीं हारी हिम्मत, साइकिल से तय किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर
सोशल मीडिया के जरिए बताया सभी को
विराट ने इंस्टाग्राम पर स्नेह भरा मैसेज लिखा, "हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहाँ बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिलकुल ठीक हैं. हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का अनुभव भी मिला. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय मुझे और परिवार को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी."
पितृत्व अवकाश पर ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़कर आए थे भारत
अनुष्का शर्मा ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनका 'बेबी बंप' नजर आ रहा था. इस फोटो के साथ ही अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी को सार्वजनिक किया था. अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए विराट कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) से पितृत्व अवकाश की मांग की थी, जिसका अप्रूवल मिलने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत वापस लौट आए थे.
यह भी पढ़ेंः- मुनव्वर राना का विवादित ट्वीट- ''संसद को गिराकर वहां खेत बना दो, गोदामों को जला दो''
WATCH LIVE TV