इंदौर: इंदौर से चिकित्सा जगत के लिए एक अच्छी खबर आई है.  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर को लिंफोब्लास्टिक ल्यूकेमिया यानी ब्लड कैंसर के इलाज की नई दवा बनाने में सफलता मिली है. इस खोज से ब्लड कैंसर के कारगर और दुष्प्रभाव मुक्त इलाज की बड़ी सफलता मानी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दमोह उपचुनाव: जीत के लिए कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत, बनाया ये मास्टर प्लान, बीजेपी ने किया पलटवार


आपको बता दें कि आइआइटी इंदौर ने 12 साल पहले इस पर शोध शुरू किया था. अब इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल जल्द ही टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई के एडवांस सेंटर फॉर ट्रीटमेंट एंड एजुकेशन इन कैंसर में शुरू हो रहा है.
 
मुंबई कंपनी के साथ मिलकर किया विकसित

बल्ड कैंसर की इस दवा को आईआईटी इंदौर ने मुंबई की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी एपीजेन बायोटेक के साथ मिलकर विकसित किया है. इस दवा को विसकित करने वाली रिसर्च टीम की अगुवाई IIT इंदौर के बायोसाइंस और बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल प्रो. अविनाश सोनवने ने की. 


महिलाओं ने किया कमाल, महुआ-सब्जियों से बना डाला हर्बल गुलाल, जानिए क्यों है खास


 दो चरण में क्लीनिकल ट्रायल
IIT इंदौर के निदेशक प्रो.निलेश जैन के अनुसार टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई में दो चरणों में क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो रहा हैं. पहला चरण सीमित रोगियों का परीक्षण होगा. इसमें दवा की सुरक्षा और सहनशीलता जांची जाएगी. वहीं दूसरे चरण में बड़े समूह पर दवा का परीक्षण होगा. 


WATCH LIVE TV