खुशखबरी: MP Teacher Recruitment का नया शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी डिटेल
कोरोना वायरस की वजह से स्थगित की गई उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी....
भोपाल: पिछले तीन साल से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. कोरोना की वजह से स्थगित हुई उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. इसके लिए मध्यप्रदेश के जनजाति कार्य विभाग ने नया शेड्यूल जारी किया गया है. जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार 23 मई को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
भर्ती के नए शेड्यूल की खास बातें
नए शेड्यूल के मुताबिक शिक्षकों की चॉइस फिलिंग 26 मार्च स शुरू होगी, जो 15 अप्रैल तक चलेगी.
उच्च माध्यमिक शिक्षा भर्ती के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम 26 अप्रैल से शुरू किया जाएगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अंतिम डेट 7 मई रखी गई है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद डिपार्टमेंट द्वारा अंतिम सूची 23 मई को जारी की जाएगी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 2018 में जारी हुआ था. उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 28 अगस्त 2019 को आया था. लेकिन रिजल्ट आने के बाद से ही परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे. ज्वाइनिंग में देरी होने पर इन उम्मीदवारों ने कई बार प्रदर्शन भी किया था. हालांकि तीन साल से ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद अब दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: MP शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, इस तारीख से होगा दस्तावेजों का सत्यापन
ये भी पढ़ें: MP में 2091 नए कोरोना संक्रमित मिले, इंदौर-भोपाल-जबलपुर में हालात खराब, 48 घंटे में 18 मौतें
WATCH LIVE TV