मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में बताया गया कि 1 अप्रैल से शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो जाएगा.
Trending Photos
भोपालः तीन सालों से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. प्रदेश सरकार की तरफ से इन उम्मीदवारों के दस्तावेजों के सत्यापन की तारीख घोषित कर दी गई है. प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसके आदेश जारी किए हैं.
1 अप्रैल से शुरू दस्तावेजों होगा सत्यापन
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में बताया गया कि 1 अप्रैल से शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो जाएगा. इससे पहले 4 जुलाई 2020 से सत्यापन का काम शुरू होना था. लेकिन कोरोना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार लगातार उनकी ज्वाइनिंग कराएं जाने की मांग कर रहे थे. अब सत्यापन का काम शुरू होने से ज्वाइनिंग की उम्मीद भी बढ़ गई है.
उच्च माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन 1 से 10 अप्रैल तक किया जाएगा. जबकि माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन 15 से 24 अप्रैल तक सत्यापित होंगे. चयनित अभ्यर्थी पिछले तीन साल से ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे.
2019 में आया था रिजल्ट
बता दे कि मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 2018 में जारी हुई था. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 26 अक्टूबर 2019 को आया था, जबकि उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 28 अगस्त 2019 को आया था. लेकिन रिजल्ट आने के बाद से ही परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे. ज्वाइनिंग में देरी होने पर इन उम्मीदवारों ने कई बार प्रदर्शन भी किया था. हालांकि तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अब दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उमा भारती के इस अभियान को मिला CM शिवराज का साथ, बोले-मिलकर चलाएंगे
WATCH LIVE TV