नई दिल्ली: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ बड़ोदरा ने वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस डिपार्टमेंट में मैनेजर के 511 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. ये भर्ती शुरुआत में 5 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी. इसके बाद इसे बढ़ाया भी जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर होगी भर्ती
बैंक द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर, टेरीटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट (इन्वेस्टमेंट एण्ड रिसर्च), हेड (ऑपरेशंस एण्ड टेक्नोलॉजी), डिजिटल सेल्स मैनेजर और आईटी फंक्शनल एनालिस्ट-मैनेजर के पदों पर भर्ती की जानी है.


आवेदन की लास्ट डेट
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, bankofbaroda.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिय 9 अप्रैल 2021 से शुरू हो गई है जो 29 अप्रैल तक जारी रहेगा. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


कुल पद 511
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 407 पद
ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर – 50 पद
टेरीटरी हेड – 44 पद
ग्रुप हेड – 6 पद
प्रोडक्ट हेड (इन्वेस्टमेंट एण्ड रिसर्च) – 1 पद
हेड (ऑपरेशंस एण्ड टेक्नोलॉजी) – 1 पद
डिजिटल सेल्स मैनेजर – 1 पद
आईटी फंक्शनल एनालिस्ट-मैनेजर – 1 पद


कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
च्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, bankofbaroda.in पर जाएं


  1. वेबसाइट पर आपको कैरियर सेक्शन दिखेगा उसमें जाएं 

  2. यहां आपको संबंधित भर्ती विज्ञापन का लिंक और ऑनलाइन आवेदन के लिंक दिये गये हैं.

  3. उम्मीदवार भर्ती की लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं.

  4. यहां मांगे गये विवरणों को भरना होगा और विभिन्न डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना होगा. 

  5. फिर उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क 600 रुपये भरना होगा.

  6. आवेदन के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है. 

  7. इस तरह से आप आवेदन कर सकते हैं


आवेदन की फीस
इन रिक्तियों के लिए जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों को 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा


यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन


यहां क्लिक कर अप्लाई करें


कैसे होगा चयन
आवेदनों के आधार पर पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:  मौसम का हाल: किसानों की बढ़ सकती है टेंशन, अगले 24 घंटे में इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस की वजह से टली बोर्ड परीक्षाएं, अब 15 अप्रैल से नहीं होंगी आयोजित


WATCH LIVE TV