छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस की वजह से टली बोर्ड परीक्षाएं, अब 15 अप्रैल से नहीं होंगी आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh881232

छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस की वजह से टली बोर्ड परीक्षाएं, अब 15 अप्रैल से नहीं होंगी आयोजित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास के बाहर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि होम एग्जाम में हमने छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया है. बोर्ड का रिजल्ट सरकारी नौकरियों से लेकर कई जगहों पर काम में आता है. 

फाइल फोटो.

रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से नहीं आयोजित की जाएंगी. यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लिया गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने आज शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम से फोन पर चर्चा भी की थी. 

CM शिवराज ने कमलनाथ पर बोला हमला,''तुम्हारे कर्म खराब थे, कफन के भी पैसे खा गए''

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास के बाहर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि होम एग्जाम में हमने छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया है. बोर्ड का रिजल्ट सरकारी नौकरियों से लेकर कई जगहों पर काम में आता है. ऐसे में अगर इन छात्रों के मार्कशीट में जनरल प्रमोशन लिखा होगा तो अच्छा संदेश नहीं जाएगा. इसलिए इन छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ा है. लेकिन आगे कोरोना संक्रमण में कमी आएगी. इसलिए बोर्ड परीक्षाएं भी उसी हिसाब से आयोजित की जाएंगी. इसके लिए अलग से टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा. 

खुशखबरी ! DAVV में बैकलाग के जरिए 70 पदों पर जल्द होंगी नियुक्तियां, जानें डिटेल्स

15 अप्रैल से शुरू होनी थी परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होनी थी. जबकि 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से आयोजित की जानी थी. परीक्षा का टाइम टेबल बोर्ड द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका था. लेकिन अब कोरोना वायरस की वजह से परीक्षा की डेट आगे बढ़ा दी गई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news