Signs of A Healthy relationship: भले ही सोशल मीडिया पर हमारे हजारों दोस्‍त हों लेकिन उनमें से हमारा सबसे खास दोस्त या पार्टनर वहीं होता हैं, जो हमारे लिए आधी रात को भी साथ देने के लिए तैयार हो जाए. हम बात दोस्ती के अलावा भी जो एक खास रिश्ता होता है उसे लेकर कर रहे हैं. जहां एक अच्छे रिलेशनशिप की पहचान कैसे हो सकती है, उसके बारे में आपको बताएंगे.तो आइए जानते हैं कि हेल्‍दी और गहरी रिलेशनशिप की क्‍या पहचान होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामने आया चौंका देने वाला मामला! शख्स एक साथ हुआ COVID, Monkeypox और HIV से पॉजिटिव


गहरे रिलेशनशिप की ये है पहचान


कनेक्‍शन
एक गहरे रिलेशनशिप में कनेक्‍शन होता है जो दो लोगों को जीवनभर बांधे रहता है. वे दूर रहते हुए भी एक दूसरे से कनेक्‍टेड रहते हैं. हर छोटी से छोटी बातों को शेयर करते हो. आपका पार्टनर अगर किसी मुसीबत में है तो आप उसे देखकर ही बता सकते हैं.
ये गहरा कनेक्‍शन एक अच्‍छे रिलेशनशिप की पहचान होती है.


हंसी-मजाक
एक अच्छा रिलेशनशिप वो भी होता है, जिसमें पार्टनर एक दूसरे से काफी मजाक मस्ती करते हो. जैसे पार्टनर की खिल्‍ली उड़ाना, पुरानी बातों को लेकर मजाक करना, एक दूसरे की बेवकूफियों को शेयर करना ये सारी बातें एक गहरे रिलेशनशिप की पहचान हो सकती है.


इंस्पिरेशन मानना
एक अच्‍छा पार्टनर हमेशा अपने साथी के लिए मिसाल रहता है. वे ना केवल हर तरह के चैलेंज को स्‍वीकारता है, बल्कि हर हालात से बाहर निकलने में अपने पार्टनर की मदद भी करता है. साथ ही वो उसे बताते रहता है कि वो न होती या होता तो ये काम नहीं हो सकता था.


जरूरत पर मौजूद होना
जब भी आपको मुसीबत में या फिर कभी भी कैसी भी परिस्थिति में जरूरत होती है आप उसे अपने पीछे पाते हैं. इसके लिए आपको उन्‍हें बुलाने की भी जरूरत नहीं पड़ती. सुख और दुख की हर खड़ी में वे आपके आस पास मिल जाते हैं. ये अच्छे रिलेशन की पहचान होती है.


Ganesh chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर इस विधि से करें गणपति की स्थापना, होगी धन की बरसात


फ्यूचर प्‍लानिंग करना
एक अच्छा रिलेशनशिप वो ही होता है, जहां पर भविष्य को लेकर सोचा जाता है. अगर ऐसा नहीं होता तो शायद आप अभी अपने पार्टनर के साथ टाइमपास कर रहे हो. इसलिए एक अच्छे रिलेशनशिप में फ्यूचर प्‍लानिंग काफी महत्वपूर्ण होता है.