पति-पत्नी और लॉकडाउन, अप्रैल में महिला थाने में इतनी शिकायत हुई कि सुनकर सिर भन्ना जाएगा
देश और मध्य प्रदेश में जिस वक्त सब कोरोना वायरस से लड़ रहे थे, उस वक्त पति-पत्नी एक-दूसरे से लॉकडाउन के दौरान लड़ रहे थे.
भोपाल: देश और मध्य प्रदेश में जिस वक्त सब कोरोना वायरस से लड़ रहे थे, उस वक्त पति-पत्नी एक-दूसरे से लॉकडाउन के दौरान लड़ रहे थे. जी हां, अप्रैल में महिलाओं की ओर से ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क पर 7670 शिकायतें दर्ज हुईं हैं. इनमें से अधिकतर शिकायतें पति-पत्नी के आपस में हुए झगड़ों की हैं.
बिना हेलमेट मंत्री और सांसद बुलेट से की खूब तफरी, गलती का अहसास हुआ तो पहुंचे थाने
गौरतलब है कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और उनकी शिकायतों के निराकरण के लिए ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क शुरू की गई थी. प्रदेश के थानों में 700 ऊर्जा डेस्क का शुभारंभ इसी साल 31 मार्च को किया गया था.
7 हजार से अधिक शिकायतें
अप्रैल माह में महिलाओं से संबंधित मामलों में शिकायतों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. केवल अप्रैल माह में ही 7670 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं. इनमें से 2386 शिकायतों में मामले दर्ज किए गए. बाकी शिकायतों में या तो जांच ही चल रही है या समझौता हो गया है. इसके अलावा पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा (मारपीट) के 1403 और मानसिक प्रताड़ना की 1007 शिकायतें दर्ज की गई है.
कोरोना कर्फ्यू में बढे़ घेरलू हिंसा
पति-पत्नी के इस मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए DIG इरशाद वली का कहना हैं कि अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन लगा रहा, और सरकार ने घरों से बेवजह निकलने वालों पर कार्रवाई भी की. इसी दौरान घरेलू झगड़े भी ज्यादा सामने आए है.
WATCH LIVE TV