नई दिल्ली: कोरोना काल में अधिकतर लोगों की नौकरी चली गई है. वहीं, कुछ लोगों की सैलरी कटकर मिल रही है तो कुछ लोगों का व्यापार प्रभावित हो गया है. जिसके चलते वे समय पर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन या कई तरह की ईएमआई (EMI) नहीं भर  पा रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें चिंता हो रही है. ऐसे लोगों के लिए 'जॉब लॉस इंश्योरेंस' मददगार साबित हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ढोल की थाप पर कोविड वार्ड में 2 साल के बच्चे ने किया डांस, देखें वीडियो


'जॉब लॉस इंश्योरेंस' कवर कई जनरल कंपनियों द्वारा ऑफर किया जाता है. जिसका कवर लेने से आपको होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन या कई तरह के लोन पर राहत मिल सकती है. हालांकि इसके लिए आपको कवर का कुछ प्रीमियम जमा करना होगा. तो आइए यहां जानते हैं इस पॉलिसी कि क्या है खासियत. 


'जॉब लॉस इंश्योरेंस' कवर से मिलेगी ये राहत
1- नौकरी जाने या छटनी में इंश्योरेंस कवर से राहत मिलेगी.
2- इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 3 महीने तक EMI का भुगतान किया जाएगा.
3- डिसेबिलिटी, मृत्यु होने पर भी इस कवर का लाभ मिलेगा.
4- पॉलिसी लेने के तीन महीने बाद ही नौकरी जाने पर इंश्योरेंस कवर.
5- जॉब लॉस इंश्योरेंस में क्रिटिकल इलनेस का राइडर भी मौजूद.
6- नौकरीपेशा और सेल्फ इम्पलॉयड, दोनों के लिए.
7-सेक्शन 80D के तहत प्रीमियम पर टैक्स में भी मिलेगा छूट. 


VIDEO:शटर तोड़कर ज्वेलरी शोरूम में चोरी, सीसीटीवी कैद में हुई वारदात


नोट: VRS या गड़बड़ी पर नौकरी से निकाले जाने पर क्लेम का लाभ नहीं मिलेगा. 


यहां मिलेगा कवर
1- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस (SBI General Insurance)
2- श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (Shriram General Insurance)
3- यूनिवर्सल सोम्पो (Universal Sompo)
4- आदित्या बिरला इंश्योरेंस (Aditya Birla Insurance)
5- फ्यूचर जनरल (Future General)
6- बजाज इंश्योरेंस (Bajaj Insurance)


भारतीय कपास निगम लिमिटेड में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


इतना जमा करना होगा प्रीमियम 
'जॉब लॉस इंश्योरेंस' की प्रीमियम अलग-अलग कंपनियों द्वारा अलग-अलग रखा गया है. कुछ कंपनियों द्वारा इस पॉलिसी के लिए 3 प्रतिशत तो कुछ 5 प्रतिशत का चार्ज लेती हैं. अधिक जानकारी आप संबंधित कंपनियों के एजेंट से प्राप्त कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


मध्य प्रदेश में बदला मौसम, इस जिले में हो रही रिमझिम बारिश  ​


VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम​


गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO​


Watch Live TV-