रीवा संभाग में बुधवार सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो चुकी है. रीवा का पारा 14 डिग्री पहुंच चुका है. बारिश के कारण अचानक से ठंड बढ़ गई है, बढ़ती ठंड ने लोगों को मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.
Trending Photos
दुष्यंत मिश्रा/रीवा: मध्य प्रदेश में सर्दी के साथ-साथ बारिश भी शुरू हो गई है.रीवा संभाग में बुधवार सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो चुकी है. रीवा का पारा 14 डिग्री पहुंच चुका है. बारिश के कारण अचानक से ठंड बढ़ गई है, बढ़ती ठंड ने लोगों को मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं 2021 परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें न्यू डेट
मौसम विभाग ने पहले ही लगाया था अनुमान
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही रीवा संभाग के जिलों समेत राजधानी भोपाल में हल्की बारिश की संभावना जताई थी. मौसम विज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि इन जिलों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. पिछले 24 घंटों की बात करें तो भोपाल, सागर, जबलपुर, इंदौर संभाग के कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. मंगलवार की सुबह भी यहां घना कोहरा देखा गया था.
गिर सकता है तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.
ये भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला के लिए पुलिस बनी देवदूत, महीनों से भटक रही थी अब मिला परिवार
प्रदेश में क्यों हो रही बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि अरब सागर में बनी चक्रवात की स्थिति के कारण पूरे प्रदेश में नमी बनी हुई है. आने वाले कुछ दिनों तक ये सिलसिला जारी रह सकता है.
Watch LIVE TV-