IND Vs AFG: चिन्नास्वामी में होगी आखिरी टी-20 की जंग, इन 11 दिग्गजों के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा
IND Vs AFG Probable Playing 11: भारत और अफगानिस्तान (IND Vs AFG Probable Playing 11) के बीच हो रहे टी 20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium Bengaluru) में खेला जाएगा.
IND Vs AFG Probable Playing 11: भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच टी 20 सीरीज चल रहा है. सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा. आगामी टी 20 विश्वकप को देखते हुए इस सीरीज की काफी ज्यादा अहमियत थी. इस सीरीज में जहां एक तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर हैं, वहीं दूसरी तरफ तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी, ऐसे में टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पिछले मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने एक बदलाव किया था. आखिरी मैच में टीम इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है.
पिच रिपोर्ट
भारत और अफगानिस्तान के बीच कल यानि की 17 जनवरी को मुकाबला एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. अगर हम यहां की पिच की बात करें तो ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होती है. गेंदबाजों को हल्की स्विंग भी मिलती है. बल्लेबाजों के लिए यहां पर कुछ खास नहीं होने वाला है. मौसम भी सामान्य रहेगा ठंड भी बहुत हल्की पड़ेगी. टीम इंडिया के पास अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जैसे अच्छे गेंदबाज है जो अफगानिस्तान के बैटिंग क्रम को ध्वस्त रखने का हुनर रखते हैं. ऐसे में कल होने वाले मुकाबले में इन गेंदबाजों का कमाल देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: IND Vs AFG Dream11: आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया, लकी साबित हो सकते हैं ये खिलाड़ी
इन पर रहेंगी नजरें
कल होने मुकाबले की बात करें तो इसमें टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा पर लोगों की नजरे रहेंगी. इसके अलावा शिवम दूबे, रिंकू सिंह भी आकर्षक का केंद्र होंगे. दूसरे टी 20 मैच में शुभमन गिल की जगह जायसवाल को मौका दिया गया था जिसके बाद जायसवाल ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया था. जबकि शिवम दूबे शुरूआती दो मुकाबले में दो पचासा लगा चुके हैं. ऐसे में इस मैच में उनसे काफी उम्मीदें होंगी. कल के मुकाबले में टीम इंडिया इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है.
संभावित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दूबे, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार