प्रिया पांडेय/भोपाल: अगर आप 10 से 23 फरवरी के बीच कहीं घूमने जाने का प्लान ट्रेन से बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही. क्योंकि आप अपनी ट्रेन की जानकारी एक बार जरूर चेक लीजिए. दरअसल रतलाम मंडल में रेलवे ने ट्रैक के दोहरीकरण को लेकर 26 ट्रेनों को रद्द कर दिया. इसके अलावा 56 ट्रेनों के रूट भी बदल दिए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि  निरस्त ट्रेनों में अधिकतर, उज्जैन, इंदौर, नागदा, डॉ. अंबेडकर नगर आदि शहरों से चलने वाली ट्रेनें है. ये ट्रेन रतलाम रेल मंडल के इंदौर-देवास-उज्‍जैन खंड पर ट्रैक का दोहरीकरण के चलते निरस्त की गई है.


MP Tandoor Ban: तंदूरी रोटी खाने वाले शौकीनों के लिए खुशखबरी! तंदूर बैन की खबरें निकली अफवाह


ये 26 ट्रेनें हुई कैंसल
भोपाल इंदौर एक्सप्रेस कोटा इंदौर एक्सप्रेस, नागदा इंदौर स्पेशल, डॉ. अम्बेडकर नगर इंदौर स्पेशल, उज्जैन इंदौर स्पेशल दोनों फेरे। दाहोद भोपाल एक्सप्रेस, इंदौर भंडारकुंड स्पेशल, इंदौर कोटा एक्सप्रेस, इंदौर नागदा स्पेशल, इंदौर डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल, डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम स्पेशल, भोपाल दाहोद एक्सप्रेस व कुछ अन्य हैं.


इनके मार्ग रहेंगे परिवर्तित
श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
नागपुर से चलने वाली गाड़ी नागपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
कामाख्या से चलने वाली कामाख्या डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
चंडीगढ़ से चलने वाली चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
राजेन्द्र नगर पटना से चलने वाली राजेन्द्र नगर पटना इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
वेरावल से चलने वाली वेरावल इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
पटना से चलने वाली राजेन्द्र नगर पटना इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
अमृतसर से चलने वाली इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
लिंगमपल्ली से चलने वाली लिंगमपल्ली इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
पुरी से चलने वाली पुरी इंदौर एक्सप्रेस वाया वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.
कोच्चुवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 20931 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी


इनके बदले रुट
रामेश्वरम अजमेर एक्सप्रेस, कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस, हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस, उधमपुर इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैन इंदौर एक्सप्रेस, ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस, मुम्बई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंदौर वाया वाया उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर चलेगी.


जोधपुर इंदौर एक्सप्रेस, नागपुर इंदौर एक्सप्रेस, मुम्बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस,जयपुर इंदौर एक्सप्रेस, यशवंतपुर डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, इंदौर शांति एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी इंदौर एक्सप्रेस, गांधीधाम इंदौर एक्सप्रेस, भिंड रतलाम एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस, डॉ अम्बेडकर नगर, इंदौर राजेन्द्रा नगर, इंदौर लिंगमपल्ली एक्सप्रेस, इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस, इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस, इंदौर उधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस, इंदौर जयपुर एक्सप्रेस, अजमेर रामेश्वरम एक्सप्रेस