Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ बस्तर में एक युवक दो दशक बाद लौटकर घर आया. जिसे देखकर परिजनों के आंख में आंसू आ गए. बता दें कि वो हैदराबाद से अचानक गायब हो गया था.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक भावुक करने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि यहां पर करीब 21 साल पहले गायब हुआ एक युवक अपने घर पहुंचा तो लोग भावुक हो गए. मिली जानकारी के अनुसार युवक 2 दशक पहले अपना परिवार पालने के लिए हैदराबाद मजदूरी करने चला गया था, लेकिन इस दौरान गुम हो गया परिजन लंबे समय तक कोसा कि तलाश करते रहे लेकिन पता नहीं चल सका. जानिए कैसे पहुंचा घर.
भावुक हुए लोग
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के धूरागांव निवासी 58 वर्षीय कोसा राम नाग 2 दशक पहले अपना परिवार पालने के लिए हैदराबाद मजदूरी करने चला गया था, लेकिन कोसा इस दौरान गुम हो गया परिजन लंबे समय तक कोसा कि तलाश करते रहे लेकिन उन्हें कोसा का कोई पता नहीं चला.
दो दशक बीत जाने के बाद हाल ही में कोसा राम नाग के राजस्थान गंगानगर स्थित शकुंतला सदन नामक एक सामाजिक संस्था में मौजूद होने की जानकारी लगी थी जिसके बाद स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोसा राम नाग की वापसी हो पाई. कोसा राम नाग के दो बेटे और एक बेटी है 2 दशक बाद पिता के घर लौटने पर परिजन काफी खुश नजर आए, बताया जा रहा है कि कोसा राम नाग गंगा नगर के अपना घर नामक संस्था में भी 5 साल रहा तकरीबन 9 महीने का वक्त उसके शकुंतला सदन में भी काटा.
अन्य मामला
बीते दिन सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के केतका गांव से ऐसा ही एक मामला सामने आया था बता दें कि यहां 2012 में 20 साल की अनीता नाम की एक लड़की अपने शादी के दिन अचानक घर से भाग गई थी. परिजनों ने खोजबीन के बाद किसी अनहोनी की आशंका को लेकर कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. लड़की तलाश जारी थी. इसी बीच लगभग 2 महीने बाद सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में एक लड़की का शव मिला था, जिसको देखकर अनीता के परिजनों को लगा कि वह उनकी बेटी अनीता का ही शव है. ऐसे में परिजनों ने उसे मृत मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया और यह मान लिया कि अब उनकी बेटी इस दुनिया में नहीं है. जिस अनीता को परिजनों ने मरा मान लिया था वह अचानक से 12 साल बाद वापस अपने घर लौट आई. ऐसे में जब उसे परिजनों ने देखा तो कुछ देर के लिए उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: वचन निभाने के लिए छोड़ी नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी, भावुक हुए पूर्व मंत्री, बोले-पहली बार देखा ऐसा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!