Railway News: मकर संक्रांति से पहले रेलवे का तोहफा, भोपाल से गुजरने वाली इन ट्रेनों में बढ़ाई गई सीटें
Railway News: मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल से गुजरने वाली 27 ट्रेनों में रेलवे बर्थ बढ़ाने का प्रावधान करने जा रही है जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलने वाली है. जानते हैं इन ट्रेनों के नाम-
Railway News: अप्रैल और जुलाई का महीना देश में शादियों का सीजन होता है. बच्चों की गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी, जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लोगों को तोहफा दिया है. रेलवे (Railway News) ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक अच्छी पहल की है, जिसमें यात्रियों को वेटिंग की समस्या से निजात मिल सके. इसके लिए रेलवे ने 27 ट्रेनों में बर्थ (Birth in 27 Train ) की सुविधा बढ़ा दी है. ये सुविधा भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) से गुजरने वाली 27 ट्रेनों में जुलाई तक 2980 बर्थ बढ़ाने से प्राप्त होगी.
कोच बढ़ाने का प्रावधान
27 ट्रेनों के 3rd AC और इकोनॉमी श्रेणी में कोच बढ़ाए जाएंगे. 13 ट्रेनों में 3rd AC, इकोनॉमी श्रेणी के दो-दो कोच लगाए जाएंगे. जिसमें प्रत्येक कोच में 78 बर्थ के हिसाब से 2028 बर्थों की संख्या बढ़ाई जाएगी. 14 ट्रेनों में एक-एक 3rd श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे, जिसमें 68 बर्थ के हिसाब से 952 बर्थ बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में BJP का 'दर्शन' प्लान, 29 लोकसभा सीटों को अयोध्या से किया जाएगा कवर
क्या फायदा होगा
2980 बर्थ बढ़ने से यात्रियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा. रेलवे इस तरह का काम इसलिए कर रहा है जिससे यात्रियों को वेटिंग की समस्या से निजात मिल सके. ये बदलाव अप्रैल से जुलाई तक के ट्रेनों में किया जाएगा. इसमें कई ऐसी ट्रेनें हैं जो डेली चलती है. जिससे लोगों को खासा लाभ मिलेगा.
इन 27 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच जो देश के अन्य भागों से भोपाल होते हुए जाती है. जानते हैं किन ट्रेनों में कोच जोड़ने की व्यवस्था की गई है-
आंध्र प्रदेश सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन
आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति
अमृतसर एक्सप्रेस
दक्षिण एक्सप्रेस
तेलंगाना एक्सप्रेस
केरल एक्सप्रेस
कर्नाटक एक्सप्रेस
अंडमान एक्सप्रेस
हिमसागर एक्सप्रेस
मालवा एक्सप्रेस
शिर्डी-कालका एक्सप्रेस
समता एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
तुलसी एक्सप्रेस
विंध्याचल एक्सप्रेस
प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
पुड्डुचेरी एक्सप्रेस
जोधपुर एक्सप्रेस
सचखंड एक्सप्रेस
कुशीनगर एक्सप्रेस
गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
निजामुद्दीन-नांदेड़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
उद्योगकर्मी एक्सप्रेस
उद्योग नगरी एक्सप्रेस, प्रयागराज
डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस
हरिद्वार-एलटीटी एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें: Tricolor Attire For Kids: रिपब्लिक डे पर बच्चों के लिए इस तरह तैयार करें ड्रेस, ये हैं बेस्ट ऑप्शन