नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के इस बढ़ते संकट के बीच रेलवे ने बड़ा इशारा किया है. अब 9 मई से दिल्ली से चलने वाली 28 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिनमें 8 जोड़ी शताब्दी हैं, 2 जोड़ी जनशताब्दी, 2 दुरंतो, 2 राजधानी और साथ ही एक वंदे भारत ट्रेन भी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों की मानें तो बढ़ते कोरोना संक्रमण और यात्रियों की कमी के कारण रेलवे ने ये बड़ा फैसला लिया है. ये ट्रेन आने वाले आदेश तक चालू नहीं की जाएंगी.


ये भी पढ़ें-ये हैं असली हीरो: श्मशान घाट पर लगी है ड्यूटी, इस पुलिसकर्मी ने फर्ज की खातिर अपनी बेटी की शादी टाली!आपको बता दें कि जो ट्रेनें रद्द की गई हैं उनमें कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ जाने वाली शताब्दी, दिल्ली से चेन्नई और बिलासपुर जाने वाली राजधानी और जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों से आने वाली शताब्दी भी शामिल हैं.


वहीं मध्य रेलवे ने भी 23 यात्री ट्रेनों को रद्द किया है. जिनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल 29 जून तक बंद रहेगी. CSMT-कोल्हापुर स्पेशल 1 जुलाई तक और CSMT-पुणे स्पेशल 30 जून तक तक बंद रहेगी.


Watch LIVE TV-