शिव मोहन शर्मा/ इंदौर: देश का सबसे स्वच्छ शहर और एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर में रेलवे (Indore Railway Station) की क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आने वाला है. बता दें कि इंदौर रेलवे स्टेशन को आधुनिक तकनीक से विकसित किया जाएगा. एयरपोर्ट की तर्ज पर इसका मास्टर प्लान बनाया गया है. इस मास्टर प्लान के तहत आगामी 50 साल के हिसाब से स्टेशन को विकसित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 26 फरवरी को  वर्चुअली रूप से भूमिपूजन करेंगे. जानिए क्या खास होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन
आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रूप से इंदौर रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन. बता दें कि ये रेलवे स्टेशन 500 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. इस स्टेशन का विकास आने वाले 50 सालों को देखते हुए किया जाएगा. रेलवे के इस प्रोजेक्ट के तहत भव्य प्रवेश द्वार, रूफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र का हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम, वाई-फाई जैसी सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही साथ पार्क रोड स्टेशन को  भी विकसित किया जाएगा. 


मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इसी साल निर्माण के काम शुरू होंगे और तीन साल में इसका निर्माण कर लिया जाएगा. इसका निर्माण स्टेशन का एलिवेशन राजवाड़ा की थीम पर होगा. बता दें कि रेलवे स्टेशन का विकास होने के बाद रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी आसानी होगी. बता दें कि इस समय इंदौर रेलवे स्टेशन में 6 प्लेटफार्म है. यहां से रोज 68 ट्रेनें आती- जाती हैं. 30 से 35 हजार यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं. 


ये भी पढ़े: MP News: बांधवगढ़ का दीदार करने पहुंची साइना नेहवाल, टाइगर ने रोका रास्ता तो बोली-'नाइस टू मीट यू' छोटा भीम


इंदौर रेलवे स्टेशन 
सबसे पहले इंदौर रेलवे स्टेशन 1877 में अस्तित्व में आया. यहां पर मीटरगेज ट्रेनों का संचालन शुरु हुआ था. 1956 में रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हुआ और 1988 में रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग बनी. धीरे- धीरे स्टेशन का विकास होता गया और साल 2015 में मीटरगेज ट्रेनों का का संचालन बंद किया गया. इसके बाद मेन स्टेशन से 700 मीटर आगे पार्क रोड पर प्लेटफार्म- 5 और 6 बनाया गया.  अब एक बार फिर रेलवे स्टेशन का मोटी लागत के साथ विकास किया जाएगा.