भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)  के गृह विधानसभा क्षेत्र बुधनी (Budhni) में उनके बेटे कार्तिकेय चौहान (Kartikeya Chauhan) के बेटे द्वारा आयोजित कराए गए प्रेम सिंह सुंदर जी किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सीएम के बेटे की जमकर तारीफ की. सिंधिया ने कहा कि कार्तिकेय ऊर्जावान है. इस नौजवान में नेतृत्व करने की क्षमता के साथ सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने की क्षमता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कार्तिकेय उस परिवार से है जिसने पूरा जीवन जनसेवा में समर्पित करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि कार्तिकेय ने आज शिवराज सिंह चौहान के आदरणीय पिताजी स्वर्गवासी प्रेम सुंदर जी की स्मृति में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट को जब वे ऊपर से देख रहे होंगे तो अपने दोनों पोतो पर गर्व करते क्योंकि अब उनके बेटे के बाद उनका पोता भी जनसेवा के मार्ग पर चलने वाला है. 


ये भी पढ़ेंः सधी पारी खेलने की तैयारी में शिवराज के कार्तिकेय! क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए होगी राजनीति में एंट्री?


मैं कार्तिकेय में क्षमताओं को देख रहा हूंः सिंधिया 
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो कार्यक्रम बुधनी में आयोजित किया जा रहा है, वह कार्तिकेय ने करवाया है, जिसे देखकर वह इतना कह सकते हैं कि मैं कार्तिकेय में क्षमताओं को देख रहा हूं. जहां क्रिकेट आयोजित हो और मुझे न्यौता मिले वो क्रिकेट ही मुझे खींच कर ले जाता है. कार्तिकेय बड़ा नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं. सिंधिया ने कहा कि उन्होंने हमेशा कार्तिकेय को कुर्ता-पायजामा में देखा है लेकिन आज ये जींस-टीशर्ट में दिख रहे हैं. यानि सभी का नेतृत्व कर सकते हैं. सिंधिया ने कहा कि दो चीजें इस देश को जोड़ती हैं. एक राष्ट्रवाद का संकल्प और दूसरा क्रिकेट का प्रेम. इसलिए आज कार्तिकेय की प्रशंसा होनी चाहिए उन्होंने यहां करिश्मा करके दिखाया है. हर पंचायत में टीम को संगठित करके ये प्रतियोगिता आयोजित की.



कार्तिकेय ने बुलाया मैंने तुरंत हां कर दी: सिंधिया 
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब कार्तिकेय ने बुधनी में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में बुलाय तो मैने उसी वक्त तय कर लिया था कि मैं आऊंगा. मैंने कार्तिकेय से कहा कि मैं अकेले नहीं आऊंगा बल्कि अपने साथ भारत के गौरव पूर्व क्रिकेटर सवा करीम को साथ लेकर आउंगा, ताकि आपके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो सके. सिंधिया ने कहा कि सबाकरीम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 15 साल में डेब्यू किया. इस बात का मुझे गर्व है कि आज हमारे बीच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद हैं. 


ये भी पढ़ेंः अपना बंगला देखने भोपाल पहुंचे सिंधिया, 18 साल बाद पूरी हुई मुराद, कमलनाथ-दिग्गी के होंगे पड़ोसी


दादा-दादी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे कार्तिकेय
यह क्रिकेट टूर्नामेंट कार्तिकेय अपने दादा-दादी (प्रेम सिंह चौहान, सुंदर बाई चौहान) की स्मृति में करा रहे हैं. प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ 14 फरवरी को दो​पहर 12 बजे भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. वहीं 21 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज चौहान इसका समापन करेगें. इस दौरान आयोजन में शिवराज सरकार के दो कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेगें. प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1.51 लाख, उप विजेता को 1 लाख रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 हजार रुपए मिलेंगे. मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले खिलाड़ी को 21000, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को 10,000 रुपए का इनाम मिलेगा.



डे-नाइट होंगे सभी मैच, 180 ग्राम पंचायतों की कुल 16 टीमें लेंगी हिस्सा
यह क्रिकेट टूर्नामेंट नसरुल्लागंज के उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में 14 से 21 फरवरी तक होगा. इसमें बुधनी विधानसभा क्षेत्र की 180 ग्राम पंचायतों की बेस्ट 16 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मैच दुधिया रोशनी में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के सभी सदस्यों को क्रिकेट यूनिफार्म दी जाएगी. यू-टयूब पर मैचों का प्रसारण होगा. मैदान में राज्य शासन की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. कार्तिकेय के PSL टूर्नामेंट के लिए बुधनी के सभी ग्राम पंचायतों में निमंत्रण कार्ड भेजा गया है. ऐसे में इनकार नहीं किया जा सकता कि कार्तिकेय चौहान 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः मंत्री के नाबालिग भतीजे के अपहरण की उड़ी खबर, वह दिल्ली से 1.25 लाख का मोबाइल, 17000 का जूता पहनकर लौटा


WATCH LIVE TV