सधी पारी खेलने की तैयारी में शिवराज के कार्तिकेय! क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए होगी राजनीति में एंट्री?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh848100

सधी पारी खेलने की तैयारी में शिवराज के कार्तिकेय! क्रिकेट टूर्नामेंट के जरिए होगी राजनीति में एंट्री?

 प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ 14 फरवरी को दो​पहर 12 बजे भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. वहीं 21 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज चौहान इसका समापन करेगें. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उन्हें प्रेम सुंदर क्रिकेट लीग में आमंत्रित करते कार्तिकेय चौहान.

हरीश दिवेकर/भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह (Kartikey Singh Chouhan) ने युवाओं के बीच राजनीतिक पैठ बनाने के लिए क्रिकेट का सहारा लिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज परंपरागत बुधनी क्षेत्र की राजनीतिक विरासत अपने बेटे कार्तिकेय को सौंपना चाहते हैं. उपचुनाव में राजनीति का ककहरा सीख चुके कार्तिकेय अब पूरी मजबूती के साथ पॉलिटिक्स में डिग्री कोर्स पूरा करने की तैयारी में हैं. इसके लिए उन्हें क्रिकेट की पिच को राजनीति में एंट्री का हथियार बनाया है. कार्तिकेय IPL की तर्ज पर बुधनी में प्रेम सुंदर लीग (Prem Sundar League) टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे हैं.

निकाय चुनाव में टूटेगी BJP की 20 साल की परंपरा, विधायकों को नहीं मिलेगा महापौर का टिकट

दादा-दादी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे कार्तिकेय
यह क्रिकेट टूर्नामेंट कार्तिकेय अपने दादा-दादी (प्रेम सिंह चौहान, सुंदर बाई चौहान) की स्मृति में करा रहे हैं. प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ 14 फरवरी को दो​पहर 12 बजे भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. वहीं 21 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज चौहान इसका समापन करेगें. इस दौरान आयोजन में शिवराज सरकार के दो कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेगें. प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1.51 लाख, उप विजेता को 1 लाख रुपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 51 हजार रुपए मिलेंगे. मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाले खिलाड़ी को 21000, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को 10,000 रुपए का इनाम मिलेगा.

विधायकों से बोले वीडी शर्मा,''पार्टी के अंदर चाणक्य गिरी न दिखाएं, संगठन का विस्तार करें''

 

डे-नाइट होंगे सभी मैच, 180 ग्राम पंचायतों की कुल 16 टीमें लेंगी हिस्सा
यह क्रिकेट टूर्नामेंट नसरुल्लागंज के उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में 14 से 21 फरवरी तक होगा. इसमें बुधनी विधानसभा क्षेत्र की 180 ग्राम पंचायतों की बेस्ट 16 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी मैच दुधिया रोशनी में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के सभी सदस्यों को क्रिकेट यूनिफार्म दी जाएगी. यू-टयूब पर मैचों का प्रसारण होगा. मैदान में राज्य शासन की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. कार्तिकेय के PSL टूर्नामेंट के लिए बुधनी के सभी ग्राम पंचायतों में निमंत्रण कार्ड भेजा गया है. ऐसे में इनकार नहीं किया जा सकता कि कार्तिकेय चौहान 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, रिंकू शर्मा हत्याकांड से जुड़ा है मामला

मध्य प्रदेश के 19 मुख्यमंत्रियों में 8 के पुत्र अब तक राजनीति में आ चुके हैं
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के 19 मुख्यमंत्रियों में 8 के पुत्र राजनीति में आ चुके हैं. इस लिस्ट में अब कार्तिकेय चौहान के शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. एमपी के पहले सीएम रविशंकर शुक्ल के दोनों बेटे विद्याचरण शुक्ल और श्यामाचरण शुक्ल राजनीति में आए. राज्य के छठवें मुख्यमंत्री गोविंद नारायण सिंह के बेटे हर्ष सिंह और ध्रुव नारायण सिंह राजनीति में आए. एमपी के 10वें सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी राजनीति में हैं. 

Valentine Day:अमर प्रेम की कहानी का साक्षी है मांडू, बादशाह अकबर को भी हुआ था पछतावा

राज्य 11वें सीएम वीरेंद्र कुमार सखलेचा के बेटे ओमप्रकाश सखलेचा भी राजनीति में हैं. तीन बार सीएम रहे अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह 6 बार विधायक रहे. मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा विधायक रहे. दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह कमलनाथ सरकार में बने मंत्री. पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा के सांसद हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news