News Highlights 3rd March 2024: RGPV मामले में मोहन सरकार का बड़ा आदेश, गरियाबंद में विराट संत समागम; पढ़ें दिनभर की खबरें
News Highlights 3rd March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.
News Highlights 3rd March 2024: आज 3 मार्च रविवार का दिन है. आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ग्वालियर पहुंची. इसके अलावा एमपी के सीएम मोहन यादव आज लखनऊ के दौर पर रहे. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.
नवीनतम अद्यतन
Gariaband News: विराट संत समागम
राजिम में 24 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाले कुंभ कल्प में आज 3 मार्च को विराट संत समागम का आगाज हुआ. इसमें जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने भगवान राजीवलोचन का पूजा–अर्चना व दीप प्रज्वलित कर विराट संत समागम का विधिवत शुभारंभ किया.Damoh News: रेल यातायात हुआ बाधित
रेलवे ट्रेक पर गिरा बड़ा पेड़ रुट हुआ बाधित
कटनी बीना रेल ट्रैक रहा तीन घंटे बाधित
आंधी की वजह से ट्रेक पर गिरा पेड़
दमोह जिले के सागौनी रेलवे स्टेशन के पास का मामलाKANKER News: मारे गए नक्सली की शिनाख्त
रविवार सुबह हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की हुई शिनाख्त
नक्सल कमांडर नागेश के रूप में हुई शिनाख्त
10लाख का था इनाम घोषित
परतापुर एरिया कमेटी का कमांडर था नागेश
एसपी कल्याण एलेसेला ने की पुष्टिBhopal News: RGPV मामले में सरकार गंभीर
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आर्थिक अनियमितता के मामले में राज्य सरकार गंभीर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
मुख्यमंत्री ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए
गांधी नगर थाने में प्रकरण दर्ज, विश्वविद्यालय की वित्त शाखा के सभी संबंधित अधिकारियों को हटाकर उच्च स्तरीय समिति गठित करने के दिए निर्देशDamoh News: तूफान से हुआ नुकशान
- दमोह में आज शाम अचानक मौसम ने फिर अपना कहर बरपाया
- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई
- कई जगहों पर ओलावृष्टि की खबरे हैं
- आंधी तूफान से बाजर और किसानों को हुआ नुकशानCrime News: रंजिश में हत्या
निवाड़ी जिले में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या
रेलवे स्टेशन से कुछ दूर बने पाखी पुल के नीचे एक युवक का मिला शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान लक्ष्नपुरा निवासी उमेश रैकवार के रूप में की है
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शरू कर दी हैBurhanpur News: कब्जे परेशान किसानों का विरोध
बुरहानपुर के मोहम्मद्पुरा क्षेत्र मे खेतों मे जाने वाले रास्ते पर पाईप कंपनी संचालक ने अतिक्रमण कर लिया. इसके बाद लगातार किसानों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पटवारी, आरआई और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मामला संज्ञान मे लिया है और नपाई कर उचित करवाई का आश्वासन दिया हैKhandwa News: भाजपा प्रत्याशी की रैली का DJ बंद
मध्य प्रदेश में ध्वनि विस्तारक यंत्रों और डीजे पर प्रतिबंध का असर खंडवा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की रैली में भी दिखाई दिया. ज्ञानेश्वर पाटिल का प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए उनका जोरदार स्वागत किया. रैली में तेज आवाज में डीजे के लिए परमिशन मांगी गए. लेकिन, पुलिस ने परमिशन नहीं दी. इसके बाद रैली के डीजे को बंद करा दिया गया.Ratlam News: संकल्प से सिद्धि पर बोले चेतन्य काश्यप
एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप का बयान, संकल्प से सिद्धि ही नरेंद्र मोदी की गारंटी, इसलिए संकल्प पत्र में आम जनता की ली जा रही रायशुमारीबृजमोहन अग्रवाल के घर MP के नाता
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, विश्वास सारंग पहुंचे मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के निवास. बृजमोहन अग्रवाल और शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात. बृजमोहन अग्रवाल की दिवंगत मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि.Raipur News
राजधानी रायपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूल गया
हत्या की वजह चरित्र शंका और पारिवारिक विवाद निकल कर सामने आ रहा है
फिलहाल पुलिस ने दोनों की डेड बॉबी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैBilaspur News
आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर वसूली का आरोप
ढाबा संचालक से 50 हजार रूपए मांग का आरोप
पैसे न देने पर दो पौवा शराब को दो पेटी दिखाने की धमकी दी
मामले का सीसीटीवी फुटेज सौंपकर ढाबा संचालक ने की कार्रवाई की मांग
पीड़ित ढाबा संचालक ने बिलासपुर कलेक्टर एसपी ने न्याय की गुहार लगाई
रतनपुर के गहलोत ढाबा का मामलाPanna News
पन्ना पुलिस ने किया जनसंवाद
अनेक समस्याओं और अपराधो से लोगो ने सामने रखा
एसपी ने कहा आज शाम से ही कार्रवाई और निराकरण करेंगे
एक सरपंच ने कहा गांव गांव में कच्ची शराब बनाई और बेंची जा रही हैBhopal News
बीजेपी का सदस्यता अभियान लगातार जारी
पूर्व आईपीएस सुखराज सिंह ने ज्वाइन की बीजेपी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
ज्वाइनिंग प्रभारी नरोत्तम मिश्र, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल रहे मौजूद
ADG रहे सुखराज सिंह ने बीजेपी की सास्यता ली
सुखराज ने कहा देश सेवा के लिए पार्टी ज्वाइन की
स्टेट इंफोमेशन कमिश्नर भी रहे है सुखराज सिंह
वीडी शर्मा ने बीजेपी में सुखराज का किया स्वागतChhattisgarh News
महतारी वंदन योजना के केवाईसी में आ रही दिक्कतों को देखते हुए शासन के निर्देश पर रविवार को भी खोले गए बैंक
जिले के सभी 21 बैंकों के सभी शाखा कार्यालय खोले गए
केवाईसी करने सुबह से बैंकों के सामने लगी हितग्राही महिलाओं की कतारे
मार्च के महीने में ही आनी है महतारी वंदन योजना की पहली किस्तkhargone News
खरगोन में शिकार की नीयत से जंगल में गए व्यक्ति से खुद पर ही चली गोली, मौके पर मौत
हेला पडावा पुलिस चौकी के छेंडीया अंजन के निवासी भावसिंह उर्फ नानसिंह उर्फ भावसिंह पिता महाकाल की मौत
रात्रि में शिकार करने के दौरान बंदूक हाथ में लेकर जंगल में गडडा कूदने में बंदूक चल गई
खुद की गोली से खुद को गोली लगी ओर मौत हो गईRaipur News
सूरज चोखानी और गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार कर रायपुर लेकर गई आई ईडी की टीमें
CJM कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का लगाया आवेदन
कलकत्ता से गिरफ्तार सूरज चोखानी पर महादेव ऐप सट्टेबाजी के पैसे को शेयर मार्केट में लगाने का है आरोप
भोपाल से गिरफ्तार गिरीश तलरेजा पर सट्टेबाजी की कमाई को ऐप के प्रमोटर शुभम सोनी के साथ मिलकर कई बैंक खातों के जरिए रोटेड करने का है आरोपMP News In Hindi
मध्य प्रदेश कैबिनेट कल अयोध्या के दौरे पर, 65 सदस्यीय डेलिगेशन पहुंचेगा अयोध्या करेगा राम लला का दर्शन पूजन
डेलिगेशन में मंत्री विधायक अधिकारी शामिल
1:45 पर विमान पहुंचेगा महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले ही पहुंच चुके हैं
लखनऊ, सरकार की तरफ से सांसद लल्लू सिंह व संगठन की तरफ से शैलेंद्र कोरी कैबिनेट का करेंगे स्वागत- Yadav Mahakumbh News- यादव महाकुंभ में पहुंचे सीएम मोहन यादव- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश की धरती जो नारा लगाती है उसे सार्थक भी करती है.- यह जय-जयकार किसी जाति या समाज विशेष की नहीं है.
Yadav Mahakumbh uttarpradesh
- यादव महाकुंभ में बोले सीएम मोहन यादव
- मेरे सीएम बनाने से कई लोगों के पेट में दर्द
- यादव समाज धर्म के मार्ग में चलने वाला समाज है- मोहन यादव
- यादव अब एक परिवार का गुलाम नहीं - मोहन यादवPawan Singh BJP Candidate
- भोजपुरी स्टॉर पवन सिंह ने आसनसोल से अपनी उम्मीदवारी वापस ली
- किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा- पवन सिंहRahul Gandhi In patna
- राहुल गांधी हुए पटना रवाना
- ग्वालियर एयर पोर्ट पर स्पेशल फ्लाइट से रवाना हुए राहुल गांधी
- ग्वालियर पहुंची न्याय यात्रा को मोहना में दिया ब्रेकDamoh Bus Accident
- दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे पर हादसा
- यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी
- बस में 35 यात्री सवार थे और अधिकांश लोगों को चोटें आई
- पुलिस मौके पर हादसे की जानकारी लेने के साथ घायलों की मदद कर रहे हैं.लखनऊ दौरे से पहले सीएम यादव का ट्वीट
CG NEWS: नक्सली मुठभेड़ में जवान शहीद
-हिदूर के जंगल में आज हुए मुठभेड़ में एक जवान शहीद
-एक वर्दीधारी नक्सली की मौत
-नक्सली के पास से AK 47 बरामद
-जवान का नाम रमेश कुरेटी
-शहीद जवान बस्तर फाइटर फोर्स में आरक्षक था
-अभी भी जारी है मुठभेड़MP में बिल बकाया होने पर भी शव देने से इंकार नहीं कर सकेंगे निजी अस्पताल
- शव देने से इंकार नहीं कर सकेंगे निजी अस्पताल...
- एमपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस...
- मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के बाद एमपी में नई गाइडलाइंस...
- बिल बकाया होने पर भी करनी होगी बॉडी रिलीज...
- जरूरत पड़ने पर बॉडी बिना किराए परिवार तक पहुंचने की व्यवस्था करनी होगी...Encounter between Naxalite and police
- कांकेर में नक्सली और पुलिस में मुठभेड़
- हिदुर के जंगलों में एक घण्टे में मुठभेड़ जारी
- जवानों के सर्चिंग के दौरान मुठभेड़
- छोटेबेटियां थाना अंतर्गत का मामला
- पुलिस पार्टी जंगलों में लगातार नक्सलियों से ले रहे है लोहाBilaspur Teacher Arrest
- बिलासपुर स्कूल में शराब पीने वाला शिक्षक गिरफ्तार
- गिरफ्तार होने के बाद आरोपी शिक्षक ने वीडियो जारी कर मांगी माफी
- स्कूल में महिला प्रधान पाठक के सामने बैठकर पी थी शराब
- मस्तूरी क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला मचहा का मामला
- घटना के बाद आरोपी शिक्षक संतोष केवट को किया गया था सस्पेंडChhattisgarh pulse polio campaign
- राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की आज से शुरुआत
- राज्य में 36 लाख 13 हजार 226 बच्चों को पिलाई जा रही पोलियो की दवा
- पहले दिन आज बूथ के माध्यम से पिलाई जा रही खुराक
- दूसरे और तीसरे दिन गृह भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को पिलाई जाएगी पोलियो.Surajpur Rain News
- सूरजपुर में तेज सर्द हवाओं के साथ हो रही बारिश
- जिले में मौसम का बदला मिजाज
- तेज सर्द हवाओं के साथ हो रही बारिश
- सड़के हुई सुनसान
- सब्जी किसानों के लिए बढ़ेगी मुसीबतShivpuri lightning News
- आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
- दिनारा क्षेत्र के ढांड गावँ की घटना
- 17 साल के अंकेश लोधी की हुई मौत
- ओले और पानी से भैस को बचाने के दौरान हादसाMahtari Vandan Yojana
- महतारी वंदन योजना के आधार सीडिंग की प्रक्रिया के आज भी रहेंगी जारी
- रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे बैंक
- लाभार्थियों के खातों की आधार सीडिंग प्रक्रिया में आएगी तेजी
- महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश.Chhattisgarh Corona Case
- प्रदेश में कोरोना के मिले 4 नए मरीज
- दुर्ग, बालोद, महासमुंद और बस्तर में 1-1 नए मरीज
- प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 58
- वहीं कुल 6 मरीज हुए डिस्चार्जMP BJP candidate List
- एमपी में लोकसभा की 24 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी तय
- 5 ST, 3 SC, 7 सामान्य वर्ग, 4 महिला प्रत्याशियों को टिकट
- 13 चहरे 2024 में रिपीट, 5 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे.
- 6 नए चेहरे चुनावी मैदान में पिछली बार की तरह 4 महिला प्रत्याशी.
- इंदौर,उज्जैन,धार,बालाघाट और छिंदवाड़ा कुल 5 सीटें होल्ड पर...
- विधानसभा चुनाव हारने वाले चार प्रत्याशियों को लोकसभा में फिर मौका...Shahdol Rain Update
- शहडोल में देर रात से ही हो रही है बारिश
- ठंडी हवाओं के साथ होने लगी बारिश
- एक बार फिर ठंड ने करवट बदलीDeputy CM Arun Saw Durg visit
- डिप्टी सीएम अरुण दाव का दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर दौरा
- 12 बजे रायपुर से रवाना होंगे डिप्टी सीएम अरुण साव
- 01:00 बजे दुर्ग में छग प्रदेश साहू संघ के बैठक में होंगे शामिल,Chhattisgarh Congress Meeting
- छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी तय करने कांग्रेस की बड़ी बैठक 5 को
- दिल्ली में होगी छत्तीसगढ़ की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
- स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल लेंगी बैठक
- बैठक में लोकसभा के प्रत्याशी चयन पर होगी चर्चा
- PCC चीफ दीपक बैज, पूर्व CM भूपेश बघेल, चरणदास महंत होंगे शामिलMP Weather News
- मध्यप्रदेश के कई इलाकों में आज भी हो सकती है बारिश
- फसलों के नुकसान तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी
- 40 से 50 किलोमीटर तक चल सकती है हवाएं
- 14 जिलों मे मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्टChhattisgarh BJP News
- CG में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी तेज
- भाजपा करने जा रही पदाधिकारियों का महासम्मेलन
- सभी 17 प्रकोष्ठों के पदाधिकारी होंगे शामिल.
- सुबह 10:30 प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होगा महासम्मेलन.Rahul gandhi In gwalior
- भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 50वां दिन
- अलग अलग वर्गों से संवाद करेंगे राहुल गांधी.
- ग्वालियर से होगी राहुल गांधी की यात्रा की शुरुआत
- .. पूर्व सैनिकों और भावी अग्निवीरों के साथ संवाद करेंगे राहुल गांधीCM Mohan Yadav in Up
- सीएम मोहन यादव आज रहेंगे यूपी दौरे पर
- लखनऊ में यादव महाकुंभ में शामिल होंगे एमपी के सीएम
- यादव समाज की ओर से आयोजित किया जा रहा है यादव महाकुंभ
- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाज को भाजपा के पक्ष में साधने का करेंगे प्रयास