News Highlights 13 March 2024: मध्य प्रदेश में BJP के 29 नाम क्लियर, CGPSC परीक्षा के लिए आयोग का गठन; पढ़िए दिनभर की अपडेट

अभिनव त्रिपाठी Mar 13, 2024, 22:19 PM IST

​News Highlights 13 March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

​News Highlights 13 March 2024: आज 13 मार्च दिन बुधवार है. आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव धार और सागर जिले के दौरे पर रहे. वहीं भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के और सूची जारी की है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ  देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Chhindwara News: सौंसर में हुआ बड़ा हादसा
    मैगनीज खदान धंसी, एक की मौत, 2 मजदूर घायल
    सौंसर से 15 किमी दूर रामपेठ रामाकोना क्षेत्र में संचालित कृष्णा पिंग कच्चीढाना मैगनीज खदान धंसने से 1 मजदूर की मौत हो गई, 2 मजदूर गम्भीर घायल हैं.

  • Ujjain News: अनिल फिरोजिया के ऑफिस के बाहर उल्लास
    सांसद अनिल फिरोजिया को भाजपा द्वारा उज्जैन-आलोट संसदिय सीट से दोबारा टिकट मिलने पर सांसद अनिल फिरोजिया के घर के और दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल

  • CG News: महिला आयोग की अध्यक्ष ने की सुनवाई
    छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक एवं सदस्य ने आज जांजगीर कलेक्टर ऑफिस में महिला उत्पीडन से संबंधित प्रस्तुत प्रकरणों पर जनसुनवाई की.

  • Mandla News: कुलस्ते के खिलाफ मरकाम का प्रचार
    मंडला से बीजेरी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को टक्कर देने वाले कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम ने चुनाव प्रचार का आगाज किया. ओमकार ने इस अवसर पर न केवल कुलस्ते बल्कि बीजेपी सरकार व मोदी को भी आड़े हाथों लिया.

  • Ashoknagar News: अशोकनगर में खस्ता पुलिस व्यवस्था
    अशोकनगर में कैसे होगी लोगों की सूरक्षा
    बदहाल स्थिति में हैं जिले में थानों में वाहन
    अक्सर ही धक्का लगाकर वाहन ले जाते दिखते हैं पुलिसकर्मी

  • Seoni News 
    सिवनी में अचानक अभी हिली धरती 
    भूकंप की संभावना लोग निकले घरों से बाहर निकले

     

  • Vidisha News
    लूट का फरियादी ही पुलिस जांच में निकला आरोपी
    ऑनलाइन गेमिंग में पैसा हारने के बाद दूध कंपनी की राशि हड़पने की बनाई थी योजना
    2 दिन पहले ही खरीफाटक ब्रिज पर लूट की घटना की कोतवाली में की गई थी शिकायत
    ऑनलाइन गेमिंग और जुए की लत में युवक को बनाया था कर्जदार
    कंपनी का 1,67,000 हड़पने की योजना बनाकर बनाया था प्लान

     

  • Bhopal News
    जूनियर डॉक्टर की हड़ताल खत्म
    स्टाइपेंड बढ़ाने का सरकार ने जारी किया आदेश
    चार अन्य मांगों के लिए सरकार ने टीम गठित का निर्णय लेने का दिया आश्वासन
    5 दिन से जूनियर डॉक्टर कर रहे थे अलग-अलग तरीके से कर रहे थे विरोध प्रदर्शन
    प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर आज दो घण्टे काम बंद किया था हड़ताल 
    4 दिनों से काली पट्टी बांधकर कर रहे थे जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन

     

  • बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट
    मध्य प्रदेश की बची हुई पांच सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है
    इंदौर, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट और उज्जैन सीट पर पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है 

     

  • Sehore News
    -सीहोर में अंतरराष्ट्रीय शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कार्यक्रम कुबरेश्वर धाम में आज पतंजलि योगपीठ के बाबा रामदेव पहुंचे 
    -जहां बाबा रामदेव ने पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की
    -इस दौरान बाबा रामदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी शिव जी का भक्त हूं पर प्रचार नहीं करता हूं.
    -पंडित प्रदीप मिश्रा जी लोगों को शिव की भक्ति से जोड़ रहे हैं, सनातन धर्म के हर व्यक्ति को भगवान शिव की आराधना एवं पूजा करना चाहिए

     

  • Bilaspur News
    -बिलासपुर सीजीपीएसी को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है
    -इन परीक्षओं में हो रही गड़बड़ी को लेकर निर्णय लिया गया है
    -CGPSC की परीक्षाएं UPSC की तर्ज पर करने के लिए आयोग का गठन किया गया है
     -इन परिक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग का गठन कर दिया गया है

     

  • Khargone News
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 मार्च को क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन का डिजिटल शुभारंभ करेंगे
    557 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का होगा लोकार्पण
    खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के कैम्पस का डिजिटल शुभारंभ करेंगे

     

  • पीएम-सूरज पोर्टल का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम-सूरज पोर्टल' का शुभारंभ किया है. इस दौरान पीएम देशभर के 525 जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअली जुड़े, पीएम ने इंदौर के नरेंद्र नाम के युवक से भी संवाद किया. इस आयोजन में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक इंदौर से शामिल हुए. बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन न सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने किया है. 

  • Betul news
    मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है
    यहां प्रेम विवाह करने वाले एक जोड़े के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है
    दरअसल, प्रेम विवाह करने वाले एक जोड़े को लड़की के परिजनों ने अगवा कर जान से मारने की कोशिश की
    अपहरण के बाद शादी करने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई की गई
    समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई तो दोनों को बचा लिया गया.

     

  • Katni News
    बैंक से 5 लाख रुपये निकाल कर जा रहे व्यक्ति से लूट
    दो बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया
    कटनी का बताया जा रहा वीडियो
    चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद 
    जांच में जुटी पुलिस

     

  • Khandwa News
    -खंडवा में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने डाक एवं पोस्ट ऑफिस विभाग को सलाह दी है कि वह हेमा मालिनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाएं.
    -विजय शाह ने कहा कि हेमा मालिनी भारतीय संस्कृति, सभ्यता और संस्कार की प्रतिमूर्ति हैं. 
    -वह चौथी बार सांसद बन रही हैं और  मोदी सरकार की गारंटी है.

     

  • Raipur RSS News
    - पश्चिम बंगाल के RSS प्रांतीय संचालक से ट्रेन में मारपीट 
    - आजाद हिंद एक्सप्रेस में प्रांतीय संचालक रवींद्रनाथ बनर्जी से मारपीट 
    - कोलकाता से नागपुर जा रहे थे आरएसएस संचालक बनर्जी 
    - बिलासपुर के स्कूली छात्रों के अभिभावकों ने की मारपीट 
    - रायपुर जीआरपी में एफआईआर दर्ज जीआरपी पुलिस जांच में जुटी

  • Chhattisgarh New IAS
    - छत्तीसगढ़ को मिले चार नए आईएएस 
    - मसूरी में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद राज्य को मिले नए आईएएस राज्य सरकार ने 2023 बैच के चारों अफसरों को दी पहली पोस्टिंग 
    - सुश्री अनुपमा आनंद को रायपुर, एम भार्गव को दुर्ग, तन्मय खन्ना को बिलासपुर और दुर्गा प्रसाद अधिकारी को जांजगीर का बनाया गया संयुक्त कलेक्टर.
    -  सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
  • Chhatarpur News
    भाभी को शादी मे तमंचा का गिफ्ट देने वाला देवर चढा पुलिस के हत्थे.
    पुलिस ने अवैध कट्टा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार.
    कट्टा देने की फोटो सोशल मीडिया मे हुई थी वायरल

     

  • Haryana News
    फ्लोर टेस्ट में पास हुई नायब सरकार. 
    नायब सैनी को सदन में हासिल हुआ बहुमत. 

  • Jabalpur News

    जबलपुर में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर.
    7 एकड़ भूमि को प्रशासन ने कराया खाली.
    गौशाला की भूमि पर भू माफिया ने किया था कब्जा. 

  • Chhindwara Political News
    छिंदवाड़ा में कांग्रेस को फिर झटका.
    पूर्व विधायक गम्भीर सिंह ने जॉइन की भाजपा.
    गम्भीर सिंह के साथ कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थामा.
    मुरैना जिले के आधा दर्जन कांग्रेस नेता भी भाजपा में हुए शामिल.

     

  • Sehore News
    केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक सीहोर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल.
    भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण कुशवाह कार्यक्रम में हुए शामिल. 

  • Umaria Accident News
    उमरिया जिले के पाली में ट्रक और पिकअप की हुई जोरदार भिड़ंत. 
    ट्रक और पिकअप की टक्कर से दोनों ड्राइवरों की हुई मौत. 

     

  • Gwalior News
    ग्वालियर: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का अकाउंट हैक 
    हैकर ने डाले अश्लील कंटेंट
    स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट डालें
    सऊदी अरब के किसी हैकर ने ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया 
    सांसद विवेक नारायण शेजवलकर अपने अकाउंट को वापस रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की ले रहे मदद

  • ashpur Naxal Arrest
    AK-47 रायफल के साथ कई नक्सली पकड़े गए
    पोल्ट्री फार्म में मजदूर बनकर रह रहे थे नक्सली
    नक्सलियों से AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद
    दोपहर 2 बजे पुलिस करेगी मामले का खुलासा
    नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमा गांव से नक्सली कमांडर समेत कई नक्सली गिरफ्तार
    झारखण्ड और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई

  • Raipur News- CM Vishnu dev In Action 
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कलेक्टर, एसपी कॉन्फ्रेंस
    कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने दिखाए कड़े तेवर
    योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी -CM
    किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं -CM
    राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें -CM
    किसी भी जिले से भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी -CM
    कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था तत्काल बदलें -CM
    पुलिस और प्रशासन के कामों पर मैं स्वयं नजर रख रहा हूं -CM
    कलेक्टर एसपी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत -CM
    नागरिकों के काम समय सीमा में होने चाहिए: साय -CM

  • Harda Blast Case Inquiry 
    हरदा ब्लास्ट मामले में सस्पेंड निरीक्षक नवीन कुमार बरवा के खिलाफ चार्जशीट पेश 
    नवीन कुमार बरवा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू,
    र्जशीट जांच कमेटी ने विभाग को सौंपी
    सरकार ने फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद कारखाना निरीक्षक नवीन कुमार बरवा को निलंबित किया था
    औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रभारी संचालक और उपसंचालक भोपाल एपी सिंह को भी निलंबित किया गया
    हरदा हादसे की जांच रिपोर्ट श्रम मंत्री पहले ही वापस लौटा चुके हैं

  • Bilaspur News
    छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जारी किए बड़ी संख्या में तबादला आदेश
    लॉ ऑफिसर्स के प्रभार में भी बदलाव
    हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किए आदेश
    हायर ज्यूडिशियल सर्विस के 41 से अधिक जजों का तबादला 
    हायर ज्यूडिशियल सर्विस के 34 जजों का किया ट्रांसफर
    हाईकोर्ट ने 40 से अधिक न्यायिक अधिकारियों के किए तबादले 

     

  • Jashpur News
    AK-47 रायफल के साथ कई नक्सली पकड़ाए. 
    पोल्ट्री फार्म में मजदूर बनकर रह रहे थे नक्सली
    नक्सलियों के पास से AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद
    दोपहर 2 बजे पुलिस करेगी मामले का खुलासा. 

     

  • Vishnu deo Sai Meeting 
    विष्णु देव साय आज लेंगे बैठक.
    सभी जिला कलेक्टर और एसपी की लेंगे वर्चुअल बैठक.
    बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी भी रहेंगे मौजूद.
    11 बजे से शुरू होगी बैठक.
    तीन महीने में हुए कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे सीएम साय.
    कानून व्यवस्था को लेकर भी होगी चर्चा. 

  • Chhatarpur News
    छतरपुर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार.
    कार सवार की दर्दनाक मौत.
    हादसे में एक महिला गंभीर रूप से हुई घायल.

  • Bhopal Flight News
    भोपाल से जल्द शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें.
    राजा भोज एयरपोर्ट को मिला कस्टम एयरपोर्ट का दर्जा.
    केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन. 

  • Indore News

    इंदौर शहर में जीएसटी विभाग की बड़ी छापेमारी. 
    इंदौर के चर्चित कर्णावत भोजनालय और पान सदन के ठिकानों पर जीएसटी विभाग का छापा. 
    कर्णावत के लगभग 28 ठिकानों पर जारी है जीएसटी विभाग की कार्रवाई
    आय के मुक़ाबले कम टैक्स चुकाने के मामले में चल रही है कार्रवाई. 

  • Chhattisgarh Weather Update
    छत्तीसगढ़ के मौसम में फिर बदलाव की संभावना.
    16 से 18 मार्च तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना. 
    बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाओं के आगमन से हो सकती है बारिश. 
    प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना

  • Shahdol News 
    एक माह से बांध बनने का विरोध कर रहे पूर्व विधायक सहित किसानों ने जल समाधी लेकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का किया ऐलान. 
    एक महीने से भूख हड़ताल कर रहे पूर्व विधायक सहित कई  किसान 

     

  • Raipur News
    छत्तीसगढ़ सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
    उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और वन मंत्री केदार कश्यप लेंगे प्रेस कांफ्रेंस
    महंत घासीदास संग्रहालय में होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
    दोपहर 12.30 बजे होगी पीसी
    विष्णुदेव सरकार के तीन महीनों की उपलब्धियों पर करेंगे चर्चा

  • Neemuch News
    दो दिन पहले कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत देव स्थान से चोरी हुई हनुमान जी की मूर्ति को पुलिस ने किया बरामद.
    मनासा कंजार्डा रोड के पास जंगल से हुई मूर्ति बरामद.
    अज्ञात आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस 

  • Gwalior Suicide News

    ग्वालियर में नौकरी नहीं लगने से हताश छात्रा ने ग्वालियर में फांसी लगाकर दी जान. 
    अपनी निराशा का जिक्र परिजन से करती थी ग्रेजुएट छात्रा. 

  • Sakti Political News
    प्रभारी मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े का आज सक्ती जिले में दौरा. 
    भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की लेंगी बैठक. 
    कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की लेंगे बैठक. 
    प्रभारी मंत्री का जिले में पहली बार होगा दौरा. 
    कार्यकर्ताओं में दौरे को लेकर उत्साह. 

  • Neemuch News
    1 क्विंटल 80 किलो अवैध डोडाचूरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.
     नयागांव चौकी पुलिस की कार्रवाई, 
    ट्रक में भरकर डोडाचूरा की जा रही थी तस्करी.
     रेलवे फाटक नयागांव के समीप की कार्रवाई.

     

  • MP News 

    नर्सिंग छात्रों का ख़त्म हुआ इंतजार
    मध्य प्रदेश में चार साल बाद अप्रैल से होगी नर्सिंग कोर्स की परीक्षाएं.
    मेडिकल यूनिवर्सिटी से टाइम-टेबल किया जारी. 

  • Bhopal News
    किसानों के लिए अच्छी खबर.
    तीसरी बार बढ़ाई गेहूं रजिस्ट्रेशन की तारीख
    अब 16 मार्च तक करा सकेंगे गेहूं उपार्जन के लिए रजिस्ट्रेशन

     

  • Raipur News
    उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बेमेतरा और मुंगेली दौरा. 
    दोपहर 2.30 बजे रायपुर से बेमेतरा जाएंगे उपमुख्यमंत्री साव. 
    बेमेतरा में विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक. 
    शाम 7 बजे लोरमी पहुंचेंगे
    रात 8 बजे लोरमी में क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे 
    लोरमी में करेंगे रात्रि विश्राम उपमुख्यमंत्री

  • Raipur News
    पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का करेंगे दौरा. 
    दोपहर 2 बजे मानपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की लेंगे बैठक. 
    दोपहर 3 बजे मोहला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की लेंगे बैठक. 
    शाम 5.30 बजे अंबागढ़ चौकी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की लेंगे बैठक

     

  • Bhopal News
    सीएम का आज सागर और धार दौरा.
    सीएम बड़तूमा में संत रविदास मंदिर- संग्रहालय के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे.
    निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर का भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे.
    जनसभा के बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव दोपहर 1.50 बजे हेलीकॉप्टर से धार के लिए रवाना होंगे.
    धार में सीएम डाक्टर मोहन यादव पीएम ग्राम स्वराज पोर्टल की लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
    इस कार्यक्रम में पीएम मोदी पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link