MP News Highlights: आज से 6 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, PM मोदी के दौरों की शेड्यूल जारी; पढ़ें दिनभर क्या हुआ?

अभिनव त्रिपाठी Wed, 17 Apr 2024-10:54 pm,

MP News Highlights 17 April: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रही. इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग पढ़ें

MP News Highlights 17 April: आज 17 अप्रैल दिन बुधवार को राम नवमी को लेकर धूम रही. आज मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए होने वाली वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम गया. ऐसे में आज सीएम मोहन यादव कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार किया.  इसके अलावा छत्तीसगढ़ में रामनवमी को देखते हुए शुष्क दिवस रहा. पढ़ें आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर Zee MPCG का लाइव ब्लॉग पर. खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Election News: 6 सीटों पर थमा प्रचार
    मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर प्रचार का शाम 6 शोरगुल थम गया है. इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों (सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा) 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है.

  • PM Modi News: पीएम मोदी के तूफानी दौरे
    - 19 अप्रैल को पीएम का दमोह दौरा है
    - 24 अप्रैल को वो सागर, बैतूल, भोपाल लोकसभा सीटों पर जनसभा/रोड शो करेंगे
    - 25 अप्रैल को मुरैना लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री का चुनावी कार्यक्रम है

  • Ujjain News: उज्जैन में पहुंचे CM मोहन
    - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे
    - वो प्रेस क्लब में आयोजित रामनवमी पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए
    - उन्होंने कहा हमें फिर राम रहीम रसखान का दौर दिखाई दे रहा है

  • Khandwa News: कांग्रेस प्रत्याशी के बोल
    खंडवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र पटेल आज चुनावी समर्थन के लिए खंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से मुलाकात की.

  • Gwalior News: इंस्टाग्राम पर लड़की को फंसाया
    इंस्टाग्राम पर मीठी-मीठी बातों में फंसा कर एक युवती से दोस्ती कर एक युवक द्वारा उसके अश्लील फोटो वीडियो लिए और वायरल कर दिए. लड़की ने इसकी शिकायत की है.

  • Betul News: कंट्रोल रूम के सामने दान पेटी चोरी
    बैतूल जिले के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित शनि मंदिर में आए दिन चोरी की घटना सामने आ रही हैं. बीती रात भी शनि मंदिर परिसर मे लगी डाली पेटी चोर ने बड़े आराम से चोरी कर ली है. चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

  • Damoh News
    -दमोह से बड़ी खबर है जहां एक आदिवासी युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैली हुई है 
    -मामला जिले के पथरिया थाने से सामने आया है जहां रेलवे ट्रेक पर एक युवक की लाश मिलने के बाद रेलवे ने पथरिया थाने को सूचना दी 
    -मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

     

  • Mandla News
    मण्डला में ट्रेक्टर ट्राली पलटी, 1 की मौके पर मौत एक गम्भीर 
    ड्राइवर गंभीर, ड्राइवर के साथी की मौत 
    पुलिस चौकी अंजनिया के ग्राम नरैनी की घटना 
    मृतक व घायल है ग्राम अहमदपुर के रहने वाले 
    घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी 

     

  • Dhar News
    धार जिले की मनावर पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए पिकअप वाहन को पकड़ा
    पकड़े गए वाहन से 101 पेटी देसी अंग्रेजी व बियर शराब जप्त की गई 
    वहीं गाड़ी चालक आरोपी मौके से फरार हो गया

     

  • Indore News
    इंदौर नगर निगम में फर्जी बिलों से हो रहे करोड रुपए के घोटाले का मामला आया सामने
    डैनेज लाइन बिछाए जाने के नाम पर 28 करोड रुपए से अधिक के भुगतान बिल लगा दिए गए
    नगर निगम ने पांच प्रमुख के खिलाफ एमजी रोड थाने में शिकायत कराई दर्ज है

     

  • Loksabha Election 2024
    -बालाघाट लोकसभ सीट के बैहर, लांजी और परसवाड़ा में थम गया प्रचार का शोरगुल
    - मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर प्रचार का शोरगुल थम जाएंगे
    -पहले चरण के लिये आज शाम 6 बजे से बंद होगा चुनाव प्रचार 
    - जबकि नक्सल प्रभावित बालाघाट की विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी और परसवाड़ा में प्रचार थम गया 

     

  • Chhattisgarh News
    -बस्तर लोकसभा चुनाव के मतदान के दो दिन पहले नारायणपुर जिले के दंडवन में बीती रात नक्सलियों ने भाजपा नेता व उप सरपंच पंचम दास की गला रेतकर हत्या कर दी
    -हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है
    -दंडवन गांव के मतदान केंद्र में लोकसभा चुनाव का मतदान होना है उससे पहले गांव में नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद शांतिपूर्ण मतदान करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है

     

  • Chhattisgarh News
    भाजपा कार्यालय में वनमंत्री केदार कश्यप , भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसाय सहित कई कार्यकर्ताओं ने दी भाजपा नेता को श्रद्धांजलि
    नारायणपुर जिले के दंडवन में बीती रात नक्सलियों ने भाजपा नेता व उप सरपंच पंचमदास की गला रेतकर हत्या कर दी थी.

  • Bemetra News
    बेमेतरा में बे मौसम बारिश बनी किसानों के लिए मुसीबत 
    रवि की फसलों के साथ हुआ सब्जियों को नुकसान 

  • Chhattisgarh News
    कांकेर मुठभेड़ के बाद शुरू हुआ तलाशी अभियान 
    तलाशी के दौरान भारी मात्रा में मिले हथियार- बोला बारूद

  • Damoh News
    दमोह के एटा थाने में तैनात पुलिस कर्मी की अनोखी अपील
    बहन की शादी के कार्ड के जरिए लोगों से मतदान करने की की अपील
    शादी के कार्ड में लिखवाया-  अपने मतदान का उपयोग अवश्य करें

     

  • राम मंदिर अयोध्या

     

  • IPL 2024
    आईपीएल में आज खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला
    नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में टकराएगी दोनों टीमें

  • Gwalior News
    घर के बाहर खड़ी कार में शरारती तत्व ने लगाई आग. 
    सेना का जवान है कार मालिक. 
    सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
    महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीपुरम की घटना
    कार मालिक भारत के तिब्बत सीमा पर है तैनात

     

  • Balrampur News
    धान खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधन की लापरवाही आई सामने. 
    रख रखाव के अभाव की वजह से समिति में अंकुरित हुआ धान.
    चूहों ने भी भारी मात्रा में धान को पहुंचाया नुकसान.
    जिले में 3000 क्विंटल धान का अभी नहीं हो पाया है उठाव. 

  • Bhopal News
    2019 में भिंड से लोकसभा प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा.
    सोशल मीडिया पर इस्तीफा किया शेयर.
    सोशल मीडिया पर लिखा- काफी सोच विचार के बाद आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.
    अब तक का सफर शानदार रहा, सभी सहयोगियों का आभार, यह केवल एक मोड़ है रास्ता बहुत लंबा है. 

  • Kondagaon News
    बस्तर लोकसभा चुनाव करवाने की तैयारियां पूरी.
    नक्सली प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रो में हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदान दल.
     कलेक्टर के मतदान दलों की ली सेल्फी. 

     

  • पीएम मोदी ने दी राम नवमी की बधाई

     

  • Dindori News
    डिंडौरी में पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे लोग 
    लोगों ने किया चक्काजाम 
    चक्काजाम करने की वजह से लगी वाहनों की कतारें. 
    महिलाओं ने भी बर्तन लेकर किया प्रदर्शन

  • Raipur News
    श्री राम नवमी पर सजेगा रायपुर.
    कई विभिन्न कार्यक्रमों होगा आयोजन.
     दोपहर 12 होगा जन्मोत्सव और महाभिषेक का आयोजन.
    दोपहर 1:00 बजे से प्रसाद ग्रहण कर पाएंगे भक्तगण. 
    शाम 7 से 8 बजे तक होगा दीपदान दीपोत्सव, महाआरती.
    भजन संध्या का भी होगा आयोजन.

  • Narayanpur News

    बस्तर लोकसभा चुनाव के वोटिंग के दो दिन पहले नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या.
    बीती रात दंडवन में घर से निकालकर भाजपा नेता की हत्या.
    मृतक दंडवन पंचायत का था उप सरपंच.
     पुष्टि एसपी ने की  घटना की

  • PM Modi in Sakti 

    प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी का सक्ती दौरा. 
    23 अप्रैल को सक्ती के जेठा खेल मैदान में होगी आमसभा. 
    प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार होगा जिले में आगमन. 
    प्रशासन और पार्टी के नेताओं ने किया स्थल निरीक्षण. 

  • कांकेर नक्सली मुठभेड़

     

  • Damoh News
    पीएम नरेंद्र मोदी का दमोह दौरा.
    19 को दमोह आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी.
    चुनावी सभा को संबोधित करेंगे पीएम. 
    पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने लिया तैयारियों का जायजा. 

  • MP Weather Update

    एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज. 
    कई जिलों में बारिश की साथ ओले गिरने की संभावना. 
    60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं. 

  • Raipur News
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज करेंगे राजनांदगांव और बालोद का दौरा.
    सुबह 11:00 बजे रायपुर से राजनांदगांव के लिए करेंगे प्रस्थान. 
    राजनांदगाँव ज़िले के मोहर गाँव में दोपहर 1 बजे प्रियंका गांधी के सभा स्थल का लेंगे जायजा. 
    दोपहर 2:00 राजनांदगांव से बालोद के लिये होंगे रवाना. 
    बालोद के ग्राम हाथौद दोपहर 3.30 बजे प्रियंका गांधी के सभा स्थल का जायज़ा लेते हुए कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा. 
    रात 8.30 को करेंगे ग्राम उसलीबेड़ा में करेंगे रात्रि विश्राम. 

     

  • Chhattisgarh News
    छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस आज. 
    राम नवमी को देखते हुए लिया गया फैसला. 
    आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश. 
    देशी- विदेशी की फुटकर दुकानों, बार, रेस्टोरेंट और क्लब रहेंगे बंद. 
    शुष्क दिवस पर शराब बेचने पर रहेगी पाबंदी. 

  • Khargone News
    रामनवमी जुलूस को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन . 
    आदर्श आचार संहिता के चलते उत्साह और संयम से उत्सव मनाने की अपील. 
    कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी धर्मराज मीणा की अपील. 
    पुलिस बल के साथ सीसीटीवी से रहेगी नजर. 
    खरगोन में 700 पुलिस जवान 2 SAF कम्पनी 250 विशेष पुलिस अधिकारीयों की टीम 10 मजिस्ट्रेट रखेगी निगरानी. 
    विडियोग्राफी कराकर भी रखी जाएगी नजर. 
    सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी होगी निगरानी. 

  • Jashpur News| CM Vishnu Deo Sai

    गृहजिले जशपुर के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णु देव साय.
    केराडीह और कुनकुरी की जनता से करेंगे मुलाकात. 
    जनता से मुलाकात के बाद निज निवास बगिया में करेंगे रात्रि विश्राम

  • CM Mohan Yadav 

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी और जबलपुर के दौरे पर. 
    10:30 बजे छिंदवाड़ा लोकसभा की चौरई विधानसभा के धनोरा में सभा को संबोधित करेंगे.
    छिंदवाड़ा के बाद बालाघाट लोकसभा की वारासिवनी विधानसभा के रामपायली के लिए रवाना होंगे.
    डिंडोरी विधानसभा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे सीएम.

  • Lok Sabha Chunav
    आज थम जाएगा पहले चरण के लिए मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर प्रचार. 
    प्रथम चरण के लिए शाम 6 बजे से बंद होगा चुनाव प्रचार.
    19 अप्रैल को होगा पहले चरण के लिए मतदान 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link