Karauli News: ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 मोबाइल भी बरामद किए है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी फेसबुक-व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो-वीडियो भेज कर पैसे मांगते थे.
Trending Photos
Rajasthan News: ऑनलाइन साइबर ठगी करने वालों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान (ऑपरेशन एंटीवायरस) के तहत सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 12 मोबाइल भी बरामद किए है. आरोपी अश्लील फोटो-वीडियो फेसबुक-व्हाट्सएप पर भेज कर रुपए मांगते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
12 स्मार्ट फोन सहित 7 आरोपी गिरफ्तार
सपोटरा थाना अधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि एचपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, एएसपी शंकर लाल मीणा एवं डीएसपी हरीराम मीणा के सुपरविजन में अभियान चलाया जा रहा है. थाना अधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि थाना सपोटरा पुलिस ने धारा सिंह मीना पुत्र रघुवीर मीना उम्र 26 साल निवासी रानीपुरा जाखौदा थाना सपोटरा, टीकाराम पुत्र भरतलाल मीना उम्र 23 साल निवासी रानीपुरा, लवकुश मीना पुत्र कमलेश मीना उम्र 20 साल निवासी रानीपुरा, भूर सिंह मीना पुत्र कमलेश मीना उम्र 21 साल निवासी रानीपुरा, सोनू मीना पुत्र मन्टू मीना उम्र 20 साल निवासी रानीपुरा, सौरभ मीना पुत्र जगदीश मीना उम्र 19 साल निवासी रानीपुरा और दीपक मीना पुत्र हेमराज मीणा उम्र 19 साल निवासी रानीपुरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी के काम में लिए जाने वाले 12 स्मार्ट फोन भी जब्त किए है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
थानाधिकारी ने बताया कि सेक्सटॉर्शन के माध्यम से ऑनलाइन साइबर ठगी करने को लेकर शिकायत मिल रही थी. करौली, हिंडौन सिटी, श्री महावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन साइबर ठगी काफी बढ़ रहा है. इससे युवा वर्ग पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. मामले को लेकर भरतपुर संभाग आईजी राहुल प्रकाश और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय अंकुश लगाने एवं ऑनलाइन ठगी के दुषप्रभाव से बचाने के लिए ऑपरेशन एंटीवायरस शुरू किया. एएसपी भवानी सिंह, हेड कांस्टेबल देवकीनन्दन, योगेश, अनिल, विजय पाराशर, नरेश कुमार, रूकम सिंह, मोहर सिंह को मुखबिर से साइबर ठगों की सूचना मिली थी. सूचना पर जाखौदा रोड पुलिया पहुंची, जहां 7 युवक मोबाइल पर चैट व बातचीत करते दिखे. उन्हें पकड़ कर नाम पता पूछा और तलाशी साथ ही गिरफ्तारी की
ये भी पढ़ें- अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर मंत्री हेमंत मीणा ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश