MP News Highlight: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, डिंडौरी में कांग्रेस को फिर लगा झटका; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

अभिनव त्रिपाठी Wed, 20 Mar 2024-10:41 pm,

MP News Highlight 20 March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live Update 20 March 2024: आज 20 मार्च दिन बुधवार है. आज से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नॉमिनेशन शुरू होगा. फर्स्ट फेज में नॉमिनेशन करने की लास्ट डेट 27 मार्च होगी. पहले चरण में एमपी की 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग होगी, इसके अलावा प्रदेश के मुखिया मोहन सीधी में आज चुनावी शंखनाद करेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

नवीनतम अद्यतन

  • Shivpuri News
    -शिवपुरी की युवती का कोटा से अपहरण मामले में पुलिस ने इंदौर से एक युवक को किया अरेस्ट
    - कोटा से एमपी की युवती के अपहरण मामले में कोटा पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को इंदौर से पकड़ा 
    - फोटो में नजर आ रहे दो युवको में से एक युवक जिसका नाम बृजेन्द्र बताया जा रहा है उसे इंदौर से कोटा पुलिस ने पकड़ा 
    - पिछले दो दिनों से युवती को ढूंढने में लगी है कोटा इंदौर 
    - पकड़े गए युवक बृजेंद्र को पुलिस अपने साथ कोटा लेकर गई सागर जिले का बताया जा रहा है युवक

     

  • झाबुआ में दर्दनाक हादसा
    बामनिया खवासा के बीच सातेर घाटी के ऊपर स्टेट हाईवे पर कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है
    भिड़ंत इतनी ज़ोरदार थी की बाइक सवार का एक हाथ घटनास्थल से कई मीटर दूर जा गिरा। 
    वहीं घटनास्थल से कार भी कई मीटर तक दूर घिसातै आते गई, जिसमें कार के टायर तक खत्म हो चुके थे

     

  • Neemuch News
    -नीमच में निकली बाबा खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा
    - शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
    - जगन्नाथपुरी की तर्ज पर निकली यात्रा
    - भगवान श्रीराम सहित देवी देवताओं की झांकियों ने मोहा

  • जांजगीर मे कांग्रेस को बड़ा झटका
    जांजगीर मे कांग्रेस को बड़ा झटका, रवि पांडेय ने दिया इस्तीफा
    कांग्रेस के संयुक्त महा सचिव ने दिया पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा इस्तीफा
    विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी के कई निर्णयो से असहमति जताते हुए दिया इस्तीफा
    छात्र संघ राजनीति से 30 वर्षो से कांग्रेस से जुड़े थे रवि पांडेय

     

  • Khandwa News
    खंडवा पुलिस ने वाहन चोरी की  अलग -अलग घटनाओं में लिप्त 6 अपराधियों को पकड़ा है 
    इन लोगों ने पिपलोद और  पंधाना थाना क्षेत्र में तीन मोटरसाइकिल एक बोलेरो गाड़ी और किसान के खेत में रखें  92 बोरे चने चुराए थे
    इन घटना में अभी  अन्य आरोपी फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है

     

  • Baloda Bazar News
    बलौदाबाजार में बीते दिनों हुई बारिश से उपार्जन केन्द्रों में भीगा धान
    धान भीगने की शिकायत पर कलेक्टर ने किया नोडल अधिकारी को नोटिस जारी
    2 दिनों के भीतर जवाब तलब करने के दिए है निर्देश
    जिले में अब तक 1 लाख 61 हजार मीट्रिक टन से भी ज्यादा धान का नही हुआ है उठाव

     

  • Raipur Weather
    रायपुर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
    अगले 3 घंटों तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना
    प्रदेश के बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कबीरधाम, कांकेर, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, कोंडागांव, महासमुंद, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, नारायणपुर, रायपुर और राजनांदगांव जिले के लिए जारी किया अलर्ट

     

  • रीवा में कांग्रेस को बड़ा झटका
    रीवा में कांग्रेस को बड़ा झटका
    पूर्व जनपद अध्यक्ष समेत 400 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल
    आज रीवा में लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान इन नेताओं ने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के हाथों भाजपा की सदस्यता लें ली है.

     

  • Narayanpur News: केदार कश्यप का गांधी परिवार पर साधा निशाना
    नारायणपुर के बेनूर में सभा को संबोधित करते हुए केदार कश्यप ने गांधी परिवार पर साधा निशाना
    वन मंत्री का बयान बस्तर में उम्मीदवार न मिल रहा हो तो गांधी परिवार से कोई उतरे मैदान में
    लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी घोषित नही किए जाने पर केदार कश्यप का कांग्रेस पर तंज
    कांग्रेस पार्टी डूबती हुई नैया, कांग्रेस नेता डूबते जहाज को छोड़ भाग रहे
    स्वच्छ भारत के तहत बस्तर के लोग कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से करेंगे साफ

  • Dindori News: डिंडौरी में कांग्रेस को फिर लगा झटका
    शहपुरा से कई बड़े कांग्रेस नेता भाजपा की सदस्यता ली
    वरिष्ठ कांग्रेस नेता रेवा पांडे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, किशोर प्रश्नानी महामंत्री, लक्ष्मीकांत तिवारी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, डिंपल दीक्षित जिला महामंत्री, आलोक शर्मा, भीम अवधिया, स्कंध गुप्ता समेत कई नेताओं को सीएम ने भाजपा की सदस्यता दिलाई.

  • Korba News: आंधी में स्कूल की छत उड़ी
    तेज आंधी के कारण स्कूल की छत का सीट उड़ा
    सीट उड़ने से बच्चों के उपर गिरा मलबा
    मलबे की चपेट ने आने से 11 बच्चे घायल

  • Hindi News: नीट परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी
    NEET की परीक्षा 23 जून और रिजल्ट 15 जुलाई को आएगा
    काउंसलिंग 5 अगस्त से 15 अक्टूबर तक कराई जा सकती है

  • Raipur News: गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी
    मंदिर हसौद पुलिस ने महिला सहित एक नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार
    टोलनाका के पास गांजे की तस्करी करते पकड़े गये आरोपी
    तस्करों से 24 किलो गांजा बरामद,गांजे की कीमत ढाई लाख रुपए
    उड़ीसा के रहने वाले है महिला और नाबालिग आरोपी

  • Rajnandgaon News: सुरेंद्र दास वैष्णव को कारण बताओ नोटिस
    कांग्रेस नेता सुरेंद्र दास वैष्णव को जिला कांग्रेस कमेटी ने थमाया कारण बताओ नोटिस
    नोटिस में सुरेंद्र दास वैष्णव को से तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है
    राजनांदगांव में भूपेश बघेल के सामने सुरेंद्र दास वैष्णव मंच से कह दी थी खरी-खरी

  • Chhindwara News: भीषण सड़क हादसे में 4 घायल
    छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा थाने के अंतर्गत का मामला
    दोपहिया वाहनो की भिड़ंत से हुई घटना
    अमरवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला
    अमरवाड़ा के बायपास पर हुआ हादसा
    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मौजूद
    घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया
    गंभीर रूप से घायल युवक जिला अस्पताल रेफर

  • Dantewada News
    कार्यकर्ता सम्मेलन में दंतेवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय.
    स वित्त मंत्री ओपी चौधरी , वनमंत्री केदार कश्यप , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव , भाजपा सांसद प्रत्याशी महेश कश्यप सहित अन्य भाजपा नेता भी पहुंचे दंतेवाड़ा 

  • Sidhi lok sabha seatसीधी से BJP प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

    सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. सीएम मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उनके नामांकन के दौरान मौजूद रहे. सीधी लोकसभा सीट 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. उनका मुकाबला कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल से होगा. 

  • Sachin Pilot: बिलासपुर के दौरे पर आएंगे सचिन पायलट 

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे, जहां वह बिलासपुर और जांजगीर चांपा ममें  कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, जबकि राजधानी रायपुर में चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 

  • Chhattisgarh News
    गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे सचिन पायलट 
    राजधानी रायपुर, बिलासपुर,जांजगीर चापा के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल. 

  • Janjgir Champa News
    जांजगीर चांपा में 5 साल की बच्ची के साथ अनाचार आरोपी को मिली आजीवन कारवास की सजा.
    अपर सत्र न्यायाधीश पास्को शैलेंद्र चौहान ने सुनाया फैसला

  • Raipur News
    कांग्रेस के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट नहीं जारी होने पर बीजेपी का तंज. 
    कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी का बयान- 
    कांग्रेस एक डूबती नाव है जिसमें पानी भरता जा रहा है सब कूदकर भागने के लिए विवश है. 
    कांग्रेस के एक बड़े नेता तो चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे, कांग्रेस आलाकमान ने तो उन्हें जबरदस्ती उतार दिया है.  
    आधे जगह पर प्रत्याशी ही तय नहीं कर पा रहे हैं 

     

  • Morena News
    मुरैना में नदी में डूबने से हुई दो बच्चों की मौत 
    जौरा क्षेत्र के परसौटा गांव के पास का मामला. 

  • Niwari News
    निवाड़ी में पुरानी रंजिश और जमीन के विवाद के चलते पांच लोगों ने दो लोगों के साथ की मारपीट.
    दोनों लोग गंभीर रूप से हुए घायल.
    घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पृथ्वीपुर में कराया गया भर्ती.  
    एक युवक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी किया गया रेफर. 

  • Bhopal News
    चुनाव आयोग के हाथों में सौंपी गई एमपी पुलिस की लगाम.
    लोकसभा चुनाव होने तक आयोग के अधीन रहेगी खाकी. 
    डीजीपी,आईजी सहित सभी अफसरों को चुनाव आयोग को राज्य सरकार ने सौंपा.

  • Satna News
    सतना चित्रकूट में दलेला मोड़ के पास हुआ सड़क हादसा. 
    तेज रफ्तार डीसीएम ( ट्रक) ने मारी पिकअप वाहन को टक्कर. 
    टक्कर लगने से पिकअप वाहन सड़क के नीचे पलटा, पिकअप ड्राइवर हुआ घायल. 

  • Bilaspur News
    5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
    2 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
    कोनी थाना क्षेत्र की घटना, मामले की जांच में जुटी पुलिस. 

     

  • Balrampur News
    हाथी के मौत के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार. 
    पूर्व में भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल. 
    10 दिन पूर्व मेंढारी गांव से लगे हुए जंगल में करंट की चपेट में आने से हुई थी मादा हाथी की मौत. 
    आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए 11 हजार केवी करंट से बिछाया था तार. 

     

  • Durg News
    आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई जारी.
    दो दिनों में दुर्ग नगर निगम ने हटाए 30,000 राजनैतिक पोस्टर बैनर और होर्डिंग.

     

  • Korba News
    कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे का दौरा.
    पाली तानाखार विधानसभा के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामा बीजेपी का दामन

  • Kondagaon News
    कोंडागांव के विद्युत विभाग के कार्यालय में लगी आग
    पैनल में शॅाट सर्किट से लगी आग. 

  • Bemetara News
    निलंबित सब इंजीनियर का तबादला. 
    ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव रामलाल खैरवार के हस्ताक्षर से 12 मार्च को सब इंजीनियर का तबादला आदेश किया गया है जारी, 
    पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने का लगा था आरोप. 
    न्यायालय ने सुनाई थी सजा. 

  • Damoh Accident
    दमोह में हुआ भीषण सड़क हादसा. 
    हादसे में गई 2 की जान. 1 घायल. 

  • Ujjain Mahakal| KL Rahul
    फिर महाकाल के दरबार पहुंचे क्रिकेटर केएल राहुल 
    माता-पिता के साथ महाकाल उज्जैन में लगाई हाजिरी. 
    नंदी हाल में बैठकर की शिव साधना

     

  • Bhopal News
    वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिये एमपी में चलाये जायेंगे विशेष मतदाता जागरुकता वाहन. 
    26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के लिए आज से चलाये जाएंगे प्रचार वाहन.
    75 प्रतिशत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को वोट करने के लिये किया जाएगा जागरूक.

  • Anuppur News
    अनूपपुर जिले में बारिश के बाद अब धुंध ने बढ़ाई मुश्किलें. 
    ओला वृष्टि की वजह से किसानों की मटर,चना,मसूर, की फसल हुई बर्बाद. 

     

  • Janjgir Champa News
    कच्ची महुआ शराब और देशी प्लेन शराब के बिक्री करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार. 
    आरोपी के कब्जे से 56 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब और 33 पाव देशी शराब किया गया जब्त.
    मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कि रेड की कार्रवाई. 

  • Janjgir Champa News
    जुआरियों के अड्डे पर पुलिस की दबिश. 
    जुआ खेलते 08 जुआरी गिरफ्तार. 
    जुआरियों के कब्जे से 70 हजार 760 रुपए नगद और ताश की गड्डी जब्त. 
    घटनास्थल से पांच मोटरसाइकिल और एक ब्रेजा कार भी पुलिस ने किया जब्त. 
    मुखबिर की सूचना से अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनादुला लीलागर नदी के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार. 

  • MP Weather Update

    मध्यप्रदेश में जारी है बेमौसम बारिश का दौर
    प्रदेश के 18 जिलों में आज गरज चमक के साथ होगी कहीं-कहीं बारिश.
    चार जिलों में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और वज्रपात साथ तेज हवाएं चलने का जारी किया रेड अलर्ट.
    अनूपपुर,डिंडोरी,मंडला,बालाघाट जिले में ओलावृष्टि और  तेज हवाएं चलने का रेड अलर्ट.
    नर्मदापुरम,बैतूल,शहडोल,उमरिया,कटनीनरसिंहपुर,छिंदवाड़ा,सिवनी,पांढुर्ना,अनूपपुर,डिंडोरी,जबलपुर,मंडला,बालाघाट और रीवा संभाग के जिलों में होगी बारिश.
    प्रदेश में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया.
    न्यूनतम तापमान 12.02 डिग्री सेल्सियस दतिया में किया गया दर्ज.

  • Barwani News
    बड़वानी में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली.
    हादसे में हुए 1 की मौत.
    30 से ज्यादा लोग हुए घायल

     

  • Chhindwara News| BJP
    आज भी छिंदवाड़ा में रहेंगे कैलाश विजयवर्गीय.
    छिंदवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक.
    जीत की मैक्रोमैनेजमेंट प्लानिंग में जुटी बीजेपी.
    तीन दिन तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे विजयवर्गीय.
    नकुलनाथ छिंदवाड़ा से एमपी में कांग्रेस के सिंगल सासंद.
    दो बार कमलनाथ के सामने चुनाव हार चुके विवेक साहू को बीजेपी ने बनाया है प्रत्याशी.

     

  • CM Mohan Yadav| Bhopal News
    सीएम मोहन यादव आज सीधी, डिंडोरी और जबलपुर जिले के चुनाव प्रचार पर. 
    मुख्यमंत्री सीधी से करेंगे चुनावी प्रचार का शंखनाद. 
    आज सीधी में लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन रैली में होंगे शामिल.
    सीधी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ यादव विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित.

  • Bhopal News
    लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन.
    नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च होगी.
    नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 मार्च को की जाएगी.
    30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे प्रत्याशी.
    पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होना है मतदान.
    सभी चरणों में हुए मतदान की मतगणना 4 जून को होगी.
    पहले चरण में एमपी की 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में होगी वोटिंग.
    सीधी,शहडोल,जबलपुर,मंडला,बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल 2024 को होगा मतदान.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link