MP News LIVE Update: एक्शन में कैलाश विजयवर्गीय, CM मोहन यादव ने की राजधानी भोपाल की समीक्षा बैठक

शिखर नेगी Jan 08, 2024, 21:03 PM IST

Live MP News Today 8 january 2024: MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज यानी 8 जनवरी को क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग-

Live MP News Today 8 january 2024:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

नवीनतम अद्यतन

  • मध्य प्रदेश में सुबह 10.बजे से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल

    - एमपी में शीतलहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन समय में किया परिवर्तन...
    - एमपी सरकारी और निजी स्कूल जो जल्दी सुबह संचालित हो रहे हैं वह 10:00 बजे से संचालित होंगे
    - जबकि दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय और अशासकीय स्कूल भी सुबह 10:00 बजे से ही खुलेंगे...
    - कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालक निर्धारित समय सारणी में होगा...
    - स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने जारी किया आदेश सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया आदेश...
    - स्कूलों के समय बदलाव का आदेश 20 जनवरी तक जारी रहेगा...

  • कांग्रेस बैठक में उठा भीतरघात का मुद्दा

    - कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक...
    - बैठक में उठा विधानसभा चुनाव में हुए भीतरघात का मुद्दा...
    - बैठक में एक सुर मे सभी नेताओं ने कहा पार्टी के खिलाफ काम करने वालों पर होना चाहिए कार्रवाई
    - अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होना चाहिए...
    - जिन विधानसभा प्रत्याशियों और विधायकों ने शिकायत की उसकी जांच करवाई जाए..
    - जांच में भितरघात के सबूत मिले तो पार्टी से बाहर के रास्ता दिखाया जाए...
    - बड़े नेताओं को चुनाव में उतारने की वकालत...

  • सक्ती जिले में डभरा नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

    - कांग्रेस के प्रीतम अग्रवाल हैं नगर पंचायत अध्यक्ष
    - कलेक्टर ने सम्मिलन के लिए 18 जनवरी किया निर्धारित
    - डभरा नगर पंचायत में होगा सम्मिलन
    - नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के करीबी माने जाते हैं प्रीतम अग्रवाल
    - सत्ता बदलने के बाद पार्षद हुए लामबंद

  • रायपुर में युवाओं ने मचाया उत्पात

    राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में कुछ युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जा रहा है कि 30-35 युवकों ने भनपुरी में जमकर तोड़फोड़ की है. लाठी डंडो से लैस युवकों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है, इसके अलावा युवतियों से भी छेड़छाड़ की बात सामने आ रही. युवकों की गुंडई से आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने थाने का घेराव किया है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. मामला खमतराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 

  • एक्शन में कैलाश विजयवर्गीय 

    कैलाश विजयवर्गीय ने रैन बसेरों के संचालन में लापरवाही करने पर धार जिले के मनावर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को को किया सस्पेंड. बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड में मनावर के रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था नहीं थी. जिसकी शिकायत नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तक पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने तत्काल अधिकारी को निलंबित कर दिया है. विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम सुशासन के पक्षधर हैं. समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक भी राज्य शासन की सेवाएं सुगमता से पहुंचाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
    अंत्योदय और राष्ट्र उत्थान हमारे लिए सर्वोपरि है. 

  • MP Congress Meeting
    - कांग्रेस की पॉलिटकल अफेयर कमेटी औऱ स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक खत्म
    - बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान-
    - फरवरी माह में तय हो जाएंगे एमपी की सभी सीटों के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी
    - पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान- लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया गया है.
    - वरिष्ठ और युवा नेताओं को मिलाकर समितियां बनी है.

  • Chhattisgarh IPS Transfer 
    -  आईएएस अफसरों के बाद बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले की तैयारी 
    - एक साथ 88 आईएएस के तबादले के बाद पुलिस महकमे में भी बड़ी सर्जरी की संभावना
    -  आईएएस की तर्ज पर थोक में 50 से अधिक आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश हो सकता है जारी 
    - सूत्रों की माने तो ट्रांसफर लिस्ट करीब फाइनल हो गई है
  • CM Mohan Yadav News
    - थोड़ी देर में भोपाल संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक
    -  भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सीएम डॉ. मोहन यादव लेंगे बैठक
    - कानून व्यवस्था और संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा होगी. 
    - मुख्य सचिव वीरा राणा,DGP सुधीर सक्सेना समेत पुलिस के अन्य अफसर पहुंचे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल.
    - भोपल कलेक्टर, कमिश्नर समेत संभाग के अन्य अफसर भी मौजूद 

  • Indore City bus Accident
    -  इंदौर में सिटी बस चालक ने दंपति को बस से रौंदा 
    - महिला निकिता की मौके पर ही हुई मौत राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला
    - महिला निकिता की मौके पर ही हुई मौत
    - राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला
    - पति नवीन जैन घायल हुआ है. जिसका इलाज हॉस्पिटल में जारी है.
    - पुलिस ने मौके पर बस को जब्त कर लिया है

  • CM मोहन यादव से मिले शिवराज
    -  सीएम मोहन यादव ने की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात
    - शिवराज सिंह चौहान के विधायक आवास पर पहुँचकर की मुलाकात.
    - मुलाकात के बाद बोले सीएम- वह हमारे पूर्व मुख्यमंत्री है,उन्होंने कई योजनाएं लागू की है.
    - उन्हीं योजनाओं पर चर्चा करने आया था, सभी योजनाओं को हम आगे बढ़ाएंगे.

  • रेलवे यूनियन की देशव्यापी हड़ताल
    - ओपीएस की मांग और एनपीएस का विरोध
    - नहीं मानी मांग तो होगा रेल का चक्का जाम

  • कांग्रेस की भोपाल में बैठक शुरू
    - पीसीसी में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक शुरू
    - बैठक में प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित समिति के सदस्य मौजूद.
    - इसके बाद स्टेट इलेक्शन कमेटी की होगी बैठक.
  • कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ
    - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा- मैंने आज शपथ ली है, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है.
    - कमलनाथ ने मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में विधायक पद की शपथ ली

  • MP के नए विधायकों की लगेगी पाठशाला
    - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सिखाएंगे संसदीय नियम
    - नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन
    - विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे
    - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 9 जनवरी को राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा पहुंचेंगे
    - विधायकों को संसदीय नियमों, परंपराओं, सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताएंगे
    -दो दिवसीय होगा प्रबोधन कार्यक्रम
    - कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विचार रखेंगे.

  • कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ 

    पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा पहुंचकर ली विधायक पद की शपथ, विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ. कमलनाथ के अलावा कांग्रेस विधायक सचिन यादव और सोहन वाल्मीकि ने भी ली शपथ. विधानसभा सत्र के दौरान अनुपस्थिति के कारण नहीं हो पायी थी इन विधायकों की शपथ. 

  • Bilkis Bano Supreme Court 
    सु्प्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
    बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई का आदेश खारिज
    गुजरात सरकार के फैसले को रद्द किया 

     

  • CM विष्णुदेव साय ने नंद कुमार बघेल के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना
    - सीएम साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता के निधन पर शोक संवेदना की व्यक्त
    - उन्होंने कहा-  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल अब नहीं रहे. उनका शरीर शांत हो गया, हम लोगों की पूरी संवेदना है और उनकी आत्मा को भगवान शांति दे.

  • नारायणपुर में BJP कार्यकर्ता की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
    - नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मिली सफलता
    - भाजपा कार्यकर्ता कोमल मांझी की हत्या की घटना में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार
    - नक्सली शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोड़ियाम को ग्राम मकसोली क्षेत्र से पकड़ा

  • Bhopal Cold Wave News
    -  प्रदेश में बह रही सर्द हवाओं के चलते बदला मौसम का मिजाज
    - सर्द हवाओं के चलते प्रदेश में लोगों को ठिठुरन भारी ठंड 
    - प्रदेश के दो दर्जन जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई गई है
    - भोपाल ग्वालियर इंदौर जबलपुर समेत 32 जिलों में मध्य और घने कोहरे का अलर्ट जारी की है...

  • राज्यसभा चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी खबर
    - आज नामांकन दाखिल करेंगे आप प्रत्याशी संजय सिंह , स्वाति मालीवाल और एन डी गुप्ता

  • इंदौर में आज से नगर निगम का नया प्रयोग
    - बिगड़ रही यातायात की समस्या को हल करने के लिए आज से नगर निगम का नया प्रयोग
    - बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री एवं नंदलालपुरा से लेकर राजमोहल्ला तक के मार्ग को वन वे किया
    - मौके पर एकांकी मार्ग की व्यवस्थायें देखने के लिये महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद
     

  • छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया शोक

  • प्रियंका गांधी ने जताया शोक

  • Raipur Nandkumar Baghel
    -  पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का पार्थिव शरीर लाया गया पाटन 
    - सदन पूर्व सीएम बघेल के परिवार में शोक की लहर 
    - 10 जनवरी को गृह ग्राम कुरूदडीह में किया जाएगा अंतिम संस्कार
  • MPPSC 2022 Exam Today News
    - एमपीपीएससी 2022 की मुख्य परीक्षा आज से 
    - कुल 10351 उम्मीदवार देंगे परीक्षा
    - 457 रिक्त पदों के लिए हो रही परीक्षा
    - 8 से 13 जनवरी तक होगी परीक्षा
    - सिंगल शिफ्ट में होगी मुख्य परीक्षा

  • CM Mohan Yadav Indore
    -  इंदौर में 17 जनवरी को आयेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव
    - एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन करेंगे सीएम यादव
    -  शहर के सबसे व्यस्त एबी रोड पर 6.4 किमी लंबा ब्रिज बनेगा
    -  इस रोड का 46 फीसदी ट्रैफिक इस पर शिफ्ट होगा

  • Raipur Gangwar News
    - गैंगवार में हुई हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
    - बिट्टू यादव,मुकेश,रवि ठाकुर और छोटू यादव गिरफ्तार
    - इसमें से रवि हाल ही में जेल से छूटकर आया था
    - गैंगवार के बाद हुए हत्याकांड से पुलिस पर उठ रहे थे सवाल
    - पुलिस ने पूरी रात दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को किया गिरफ्तार

     

  • पिता के निधन पर CM बघेल ने किया ट्वीट

  • Gwalior Cold Wave News
    - ग्वालियर - कड़ाके की सर्दी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त.
    - ग्वालियर सबसे सर्द रहा... दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं.
    - 4 दिन से नहीं निकली है धूप.. तीन दिन तक इसी तरह का रहेगा मौसम
    - आज ग्वालियर चंबल में हो सकती है बारिश
    - ग्वालियर का अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 8 डिग्री तक पहुंचेगा

  • Bhopal BRTS News
    - आज से बीआरटीएस हटाने की होगी शुरुआत
    - कॉरिडोर हटाकर बनेंगे फ्लाईओवर के लिए पिलर 
    - सबसे पहले बैरागढ़ में हलालपुर से विसर्जन घाट तक का हटाया जाएगा कॉरिडोर
    -  कॉरिडोर हटाने के बाद बनाया जाएगा फ्लाई ओवर.. . 
    - पीडब्ल्यूडी करेगा बीआरटीएस हटाने और फ्लावर बनाने का काम...

  • CM bhupesh Baghel Father passes Away
    - पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का निधन
    - बालाजी हॉस्पिटल में हुआ निधन
    - लंबे समय से बीमार चल रहे थे नंदकुमार बघेल
    - पूर्व सीएम भूपेश बघेल 11.55 विमान से दिल्ली से वापस आएंगे रायपुर
    - नंदकुमार बघेल के पार्थिव शरीर को शांतिनगर पाटन सदन मे रखा जायेगा
    - कल से दिल्ली गए हुए है पूर्व सीएम भूपेश बघेल
    - आज अलायंस कमेटी की बैठक में होने वाले थे शामिल

  • CM Mohan Yadav meeting
    -  भोपाल संभाग के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आज
    -  एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल संभाग की करेंगे समीक्षा बैठक
    -  विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारयों के साथ बैठक
    -  बैठक में प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद

     

  • BJP Plan Loksabha election 2024
    - लोकसभा के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति
    -  युवाओं को साधने के लिए बीजेपी ने बनाया प्लान
    -  भारतीय जनता युवा मोर्चा को दिया गया टास्क
    - 12 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में भाजयुमो करेगी युवा मतदाता भारत का भाग्य विधाता कार्यक्रम

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link