MP News Highlight: CM विष्णुदेव साय ने फ़िल्म आर्टिकल 370 को किया टैक्स फ्री, कल हरियाणा दौरे पर सीएम डॉ मोहन यादव

महेंद्र भार्गव Fri, 08 Mar 2024-10:51 pm,

MP News Live Update 8 March 2024: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश दुनिया की ताजा खबरों के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग.

MP News Live 8 March 2023: आज गुरुवार (8 मार्च ) को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत प्रदेश के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में 44 घंटे की विशेष दर्शन चल रहे हैं. सीएम मोहन यादव भी महाकाल के दर्शन के लिए जाएंगे. इसके अलावा आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय फिल्म आर्टिकल 370 देखने जाएंगे. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • CM विष्णुदेव साय ने फ़िल्म आर्टिकल 370 को किया टैक्स फ्री
    -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फ़िल्म आर्टिकल 370 को किया टैक्स फ्री

  • CM डॉ मोहन यादव का कल हरियाणा दौरा
    - सीएम कल हरियाणा में चुनावी बैठके लेंगे
    - सीएम सुबह हरियाणा के लिए रावणा होंगें
    - हरियाणा में कार्यकर्ता सम्मेलन,प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे सीएम डॉक्टर मोहन यादव

     

  • Bhopal News
    -बेखौफ चोर ट्रेन से SSP की पत्नी का ही पर्स ले उडे
    - ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल 
    - ग्वालियर SSP की पत्नी का पर्स जबलपुर से ग्वालियर आते समय ट्रेन में चोरी 
    - घटना डबरा से ग्वालियर के बीच सुबह 5.30 बजे के लगभग हुई कल 
    - पर्स चोरी का पता उस समय लगा जब सुबह उनकी नींद खुली यात्री महिला की 
    - ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचने के बाद एसपी की पत्नी ने मामले की सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी 
    -पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

     

  • Khargone News
    -खरगोन जिले के सेगांव सीएम राईज स्कूल के प्राथमिक शाला के शिक्षक पराग साल्वे को सहायक आयुक्त जनजातीय ने निलंबित किया
    -शिक्षक पराग साल्वे पर शराब पीकर आना और महीने भर अनुपस्थित रहकर पूरी सैलरी मांगने के आरोप है 
    -सैलरी नहीं देने पर पिस्टल से धमकाने का आरोप 
    -शिक्षक साल्वे द्वारा शिक्षको व शिक्षा अधिकारी को पिस्तौल बताकर डराने की कोशिश की। उसी के चलते सहायक आयुक्त द्वारा शिक्षक को निलंबित किया है

     

  • Chhattisgarh Congress Candidate List
    छत्तीसगढ़ की 6 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर अभी होल्ड लगाया गया है
    खास बात यह है कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
    बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं 

     

  • Lok Sabha elections 2024
    -कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है
    -कांग्रेस ने करीब 39 लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.जिसमें लोकसभा चुनाव भूपेश बघेल लड़ेंगे 

     

  • विक्रमादित्य वैदिक घड़ी ऐप पर साइबर अटैक
    - विक्रमादित्य वैदिक घड़ी ऐप पर साइबर अटैक 
    - साइबर अटैक से विक्रमादित्‍य वैदिक घड़ी के सर्वर की प्रोसेस धीमी हुई 
    - विक्रमादित्य वैदिक घड़ी ऐप का आम लोग उपयोग नहीं कर पा रहे है 
    - साइबर अटैक को लेकर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में जुटा संस्थान 
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में स्थापित विक्रमादित्‍य वैदिक घड़ी का वर्चुअल लोकार्पण किया था 

     

  • गरदा घाटी में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो पलटी
    -लोहंडीगुड़ा के गरदा घाटी में ऑटो पलट जाने से 2 मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए 
    -मृतकों में 2 मासूम बच्चें और एक महिला है 
    -बताया जा रहा है की किलेपाल इलाके के ग्रामीण लगभग 20 की संख्या में ऑटो में सवार होकर महाशिवरात्रि के अवसर पर चित्रकोट में आयोजित मेला देखने जा रहे थे 

     

  • Dantewada News
    थाना अरनपुर क्षेत्र से 02 माओवादी गिरफ्तार
    थाना अरनपुर के 2 अपराध में वांछित थे दोनों माओवादी
    डीआरजी बस्तर फ़ाइटर्स दंतेवाड़ा की टीम द्वारा हिरासत में लिया गया

     

  • Ujjain News
    महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए
    मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन के हाटकेश्वर विहार पहुंचकर यहां हाटकेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना की
    मुख्यमंत्री ने शहर के मालीपुरा में आयोजित शिव पार्वती विवाह में सम्मिलित होकर भगवान का पूजन किया
     इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी

     

  • Dhar News
    धार में ब्रॉउन शुगर के साथ 3 युवक गिरफ्तार
    7.06 ग्राम अवैध ब्रॉउन शुगर जप्त
    तोरनोद फांटे के पास से युवकों कों पकड़ा
    लंबे समय से स्मैक की कर रहे थे तस्करी
    मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही
    NDPS एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

  • Chhattisgarh News
    कोरबा में सरेआम दबंग युवकों ने एक युवक की जमकर की पिटाई
    लात घुसे और बेल्ट से युवक को जमकर की पिटाई
    पीड़ित युवक ने भाग कर बचाई जान
    मारपीट की घटना को तमाशबीन बनकर देखते रहे लोग
    कार चालक ने चुपके से बनाई वीडियो

     

  • Korba News
    एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा के पीछे स्टोर से लगे ऑयल टैंक मैं लगी भीषण आग पर पाया गया काबू
    अग्निशमन वाहनों ने घंटो मशक्कत के बाद आग को बुझाया,
    आगजनी घटित क्षेत्र में चारों तरफ से बाउंड्री वॉल होने से आग बुझने में हो रही थी दिक्कत,
    भीषण आग से क्षेत्र से उठने लगा था धुंआ
    वर्कशॉप से दूर तक आसमान में छाया रहा काला धुंआ

     

  • Bhind News
    भिंड में हुए व्यापारी की हत्याकांड मामले में सीसीटीवी आया सामने
    होटल में प्रवेश करते हुए दो आरोपी हुए कैप्चर
    चेहरे पर मास्क लगाकर मुख्य आरोपी पहुंचा था होटल
    जांच में जुटी है पुलिस

     

  • कोरबा के एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप में लगी आग
     एसईसीएल सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा के पीछे स्टोर से लगे ऑयल टैंक में लगी भीषण आग.
    आगजनी घटित क्षेत्र चारों तरफ से बाउंड्री वॉल से है घिरा.
    भीषण आग से क्षेत्र से उठ रहा धुआं.
    वर्कशॉप से दूर तक आसमान में छाया रहा काला धुंआ.

     

  • दमोह जिले में कल से होगा नोहटा महोत्सव का आगाज 

    दमोह जिले के नोहटा में कल से नोहटा महोत्सव का आगाज होगा. कलचुरी राजाओं द्वारा एक हजार साल पहले स्थापित किये गए नोहलेश्वर मंदिर में कल यानी 9 तारीख से तीन दिवसीय महोत्सव शुरू होगा जिसमें लोक कलाओं की प्रस्तुतियों के साथ देश के नामी कलाकर अपनी प्रस्तुति देंगे. नोहटा स्थित इस शिव मंदिर में साल 2000 में तत्कालीन दिग्विजय सिंह सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री रत्नेश सालोमन ने यहां नोहटा महोत्सव शुरू किया था जो कि पिछले कुछ सालों से बन्द था, लेकिन इस बार क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के संस्कृति मंत्री धमेंद्र लोधी ने फिर से इस उत्सव को शुरू करवाने जा रहे हैं. 

  • महाशिवरात्रि पर उमड़ा जनसैलाब
    बलौदाबाजार जिले में महाशिवरात्रि के महापर्व पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब.
    पलारी के सिद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आज सुबह 4:00 बजे से ही देखने को मिली है.
     इस प्राचीन मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

  • सिवनी में हुआ सड़क हादसा 
    अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर.
    हादसे में दो लोगों की हुई मौत, जबकि 1 लोग हुए घायल.
    मामले की जांच करने में जुटी पुलिस.

  • सिवनी में हुआ सड़क हादसा 
    अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर.
    हादसे में दो लोगों की हुई मौत, जबकि 1 लोग हुए घायल.
    मामले की जांच करने में जुटी पुलिस.

  • सिवनी में हुआ सड़क हादसा 
    अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर.
    हादसे में दो लोगों की हुई मौत, जबकि 1 लोग हुए घायल.
    मामले की जांच करने में जुटी पुलिस.

  • आर्टिकल 370 फिल्म देखेंगे सीएम साय 

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज आर्टिकल 370 फिल्म देखेंगे. सीएम शाम 6 बजे मैग्नेटो मॉल में फिल्म देखने जाएंगे. बता दें कि फिल्म आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर पर बनी है, केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा-370 को हटाया था. जिस पर यह पूरी कहानी बनी है. 

  • बाबा महाकाल के दर पर उमड़ी भक्तों की भीड़ 

    उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. मंदिर प्रबंधन के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 1 लाख 80 हजार दर्शनार्थियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं. 

  • सीएम विष्णुदेव साय दंतेवाड़ा के लिए रवाना  

    सीएम विष्णुदेव साय रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं, वह दंतेवाड़ा पहुंचकर मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके अलावा जावंगा में महिला दिवस कार्यक्रम में भी सीएम शामिल होंगे. 

  • भिंड में गोली मारकर हत्या 
    भिंड में अपराधियों के हौसले बुलंद.
    घर में घुसकर व्यापारी के बेटे को मारी गोली,
    मौके पर हुई व्यापारी के बेटे की मौत 

  • मां दंतेश्वरी का दर्शन करेंगे सीएम साय
    सीएम विष्णुदेव साय शुक्रवार को मां दंतेश्वरी के दर्शन करने पहुंचेंगे.
     मां के दर्शन के बाद सभी समाज के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे.
     यह दौरा सीएम साय लोकसभा चुनाव को देखते हुए माना जा रहा है.
     छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत तय करने लिए दौरा अहम माना जा रहा है.

  • Article 370 Film: CM विष्णु देव साय देखेंगे फिल्म

    मुख्यमंत्री साय आज देखने जाएंगे आर्टिकल 370  फ़िल्म
    शाम 6 बजे मैग्नेटो मॉल में देखेंगे आर्टिकल 370,
    फिल्म आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर पर बनी है
    केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को हटाया था जम्मू कश्मीर से 370

  • women's day: राजधानी में आज महिलाओं का सफर फ्री

    -राजधानी की लो फ्लोर बसों में आधी आबादी के लिए सफर आज फ्री...
    - राजधानी भोपाल में महिलाओं के लिए सिटी बसों में फ्री सफर...
    -  368 बसों में नहीं लगेगा महिलांओ का किराया ...
    - राजधानी में महिला दिवस पर कल महिलाओं को ''शहर सरकार'' ने बड़ा तोहफा दिया है

  • Mahashivratri: महाशिवरात्रि के दिन 12 घंटे के लिए इस मंदिर के ताले

    रायसेन के ऐतिहासिक किले पर स्थित प्राचीन सोमेश्वर धाम मंदिर के ताले आज महाशिवरात्रि के दिन 12 घंटे के लिए खोले गए. जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग की मौजूदगी में तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह ने मंदिर के ताले खोले. आज दिन भर लगेगा महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों भक्तों का रायसेन किले पर मेला साल में एक बार महाशिवरात्रि के दिन ही इस मंदिर के ताले खोले जाते हैं. 

  • PM Modi: सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा-  महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.

  • Mahakal Darshan LIVE: महाकालेश्वर मंदिर में 12 लाख दर्शनार्थियों के आने का अनुमान, 44 घण्टे 45 मिनट में होंगे दर्शन 

    08 मार्च 2024 को मध्य रात्रि 02:30 बजे से बाबा महाकाल के दर्शन महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु 44 घण्टे के लिए शुरू हो गए हैं. दर्शन के लिए प्रशासन ने निर्धारित मार्ग तय किया है. रात 02:30 बजे खुले पट अब कल 09 मार्च रात 10:30 बजे बंद होंगे. दावा है मंदिर समिति का 44 मिनट में दर्शन होंगे, लेकिन 2.5 किलोमीटर पैदल चलना होगा. दावा यह भी है कि 12 लाख दर्शनार्थियों के 44 घण्टे के दौरान दर्शन करने का अनुमान है उस अनुसार मंदिर ने व्यवस्थाएं की हैं. 

  • Mahakal Darshan: महाकाल की शरण में जाएंगे मोहन

    - सीएम डॉक्टर मोहन यादव कुछ देर में देवाधिदेव की शरण में पहुंचेंगे... 
    - सीएम उज्जैन में रहेंगे सुबह देवाधिदेव महादेव के दर्शन पूजन अभिषेक करेंगे...
    - स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे... 
    सुबह सीएम डॉक्टर मोहन यादव मंदिर जायेंगे ...
    - शिवरात्रि के मौके पर बाबा महाकाल के दर्शन पूजन करेंगे सीएम डॉक्टर मोहन यादव ...
    - उज्जैन को आज मिल सकती है विकास कार्यो की सौगात ... 
    युवाओ के कौशल उन्नयन बनाने के लिए आईटीआई को हाईटैक बनाने का फैसला ...

  • शिव की आराधना कर विष्णु और मोहन करेंगे चुनावी शंखनाद

    - खजुराहो में लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज आज...
    - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा अपनी लोकसभा में करेंगे चुनाव प्रचार अभियान का आगाज ...
    - सीएम डॉ मोहन यादव रहेंगे साथ में खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चन ...
    - सुबह भोलेनाथ की आराधना कर अभियान का करेंगे शुभारम्भ...
    - शाम को पन्ना में जुगल किशोरजी मंदिर में भी करेंगे पूजा-अर्चना....
    - खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा तो विपक्षी गठबंधन ने सपा को ये सीट शेयर की है ...
    - लोकसभा चुनाव के बीच नेताओ का बाबा की शरण में जाना शुरू मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कल खजुराहो के बागेश्वर धाम जायेंगे... मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज दोपहर 2:35 बजे खजुराहो के मातंगेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे ... दर्शन के बाद ग्राम गढा में बागेश्वर धाम पहुंचकर 156 गरीब कन्याओ के विवाह कार्यक्रम मे होगे शामिल...

  • Rajim Kumbh: महाशिवरात्रि पर्व पर राजिम कुंभ का समापन

    - पुण्य स्नान के साथ होगा राजिम कुंभ का समापन
    - राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
    - उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
    - मुंबई से स्वस्ती मेहुल की टीम पार्श्व गायन की देगी प्रस्तुति
    - कलाकार प्रकाश अवस्थी और उनकी टीम भी देगी प्रस्तुति
    - रामायण पर आधारित लाइट और साउंड शो का भी होगा भव्य आयोजन
    - समापन कार्यक्रम में मंत्रियों सहित कई विधायक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में होंगे शामिल

  • Congress Candidate List: एमपी की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के केंडिडेट लिस्ट का इंतजार बढ़ा 

    - एमपी कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली में रहेंगे ...
    - पीसीसी कमेटी गठन और संगठन के काम काजों को लेकर चर्चा होगी...
    - नए अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद भी पीसीसी कमेटी का गठन अटका हुआ है...
    - दिल्ली में अनुशासन हीनता करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की चर्चा संभव...
    - एमपी की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के केंडिडेट के एलान बिलंब, बैठक 10मार्च
    को...

  • Mahashivratri: महाशिवरात्रि का पावन पर्व आज

    - प्रदेशभर में महाशिवरात्रि की धूम
    - सभी शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
    - फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को हर साल मनाया जाता है महापर्व
    - व्रत, उपवास, मंत्रजाप और रात्रि जागरण का रहता है विशेष महत्व
    - महाशिवरात्रि पर महादेव और मां पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से भक्तों को मनचाहा वरदान मिलता है
    - महाशिवरात्रि पर गृह पांच राशियों में होंगे
    - महाशिवरात्रि पर लक्ष्मी नामक योग बनेगा
    - रायपुर महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link