MP News LIVE Update: एमपी में PM मोदी की तीन जनसभाएं, गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज
Live MP News Today 9 November 2023: आज यानी 9 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.
Live MP News Today 9 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.
नवीनतम अद्यतन
MP Election News:
-नुक्कड़ नाटक के सहारे भाजपा
-नुक्कड़ नाटक टोली मतदान जागरूकता को लेकर भी नाट्य प्रस्तुति कर रही है, जिसमे मजदूर पलायन को रोकने का बताते हुए मतदान की तारीख पर वोट करके मतदान की महत्ता बताई जा रही है.
-सागर जिले के ग्रामीण अंचल के युवक युवती की टोली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति खरगोन जिले के आदिवासी अंचल की विधानसभा भीकनगांव, भगवानपुरा इलाको में प्रस्तुति दे रही हैChindwara News:
-गोदाम में पटाखा व्यापारियों द्वारा रखे गए पटाखों की जीएसटी टीम द्वारा आज जांच
-प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पुलिस विभाग के द्वारा सभी पटाखा गोदाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं की दृष्टि से जांच
-असिस्टेंट कमिश्नर एके शुक्ला ने बताया कि खासतौर पर पटाखों में व्यापारियों ने जीएसटी का उल्लेख किया है या नहीं इसकी-जांच सभी पटाखा दुकानों में जाकर की जा रही हैMP Election News:
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सतना और मैहर जिले के सातों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन के लिए हवाई अड्डे में विशाल जन सभा को संबोधित किया
-सतना की ताकत है कि बंदूक की नाली से संगीत निकलता है
-सतना से एक ऐसी ज्योति निकलती है जो बंदूक की नाल से संगीत निकलती है, बंदूक युद्ध की मानसिकता वाले को बड़ा संदेश है
-ऐसे दौड़ धूप के बीच कुछ समय ऐसे पवित्र वातावरण में रहने का अवसर मिला
-पिछले दिनों चित्रकूट में संत समागम में गया था आज जनता जनार्दन के दर्शन हो रहे हैंBilaspur News:
-विधानसभा चुनाव में सामान और रुपए बांटने के संदेह में पुलिस लगातार चेकिंग पॉइंट लगाकर और पेट्रोलिंग के दौरान जांच कर रही है
-इसी क्रम में कोटा पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम जोगीपुर भैंसाझार नहर किनारे 200 नाग साड़ी मिलेMP Election News:
-कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी
-दतिया कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष व दो बार पार्षद रही उषा नाहर ने आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली
-इनकी वैश्य समाज में अच्छी पकड़ है
-इस मौके पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद थेMP Election 2023:
-पीएम नरेन्द्र मोदी सतना पहुँचे
-कुछ देर में सभास्थल में बने मंच पर पहुंचेंगे
-सतना मैहर की सातों विधानसभा के प्रत्याशी मंच पर है मौजूदBilaspur News: बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि दो गुटों में पिकनिक के दौरान कहासुनी हुई फिर विवाद बढ़ गया जिसके बाद दोनों तरफ के लात घूंसे चले और चाकूबाजी भी हुई.
MP Election 2023: रतलाम में एक बार फिर प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर कुबेर के खजाने की तरह तैयार हो रहा है. धनतेरस से 5 दिवसीय दीपोत्सव में महालक्ष्मी मंदिर में कुबेर का खजाना नजर आएगा और धनतेरस की सुबह से यहां दर्शनार्थियों का तांता लगेगा.
CG Latest News: अमित शाह आज पहुंचेंगे अपने एक दिवसीय दौरे पर रायगढ़
-शहर के कबीर चौक से कोतरा रोड तक करेंगे रोड शो
-3 किलोमीटर का शहर के बीच लंबा होगा कार्यक्रम
-रायगढ़ भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष में वोट के लिए किया जा रहा है रोड शोMP Election 2023: कल बीजेपी जारी कर सकती है घोषणा पत्र. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा घोषणा पत्र करेंगे जारी. घोषणा पत्र में बीजेपी हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देने की दे सकती है गारंटी.
CG Election 2023: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का छ्त्तीसगढ़ दौरा
-रायपुर एयरपोर्ट 11:50 को पहुंचेंगे खरगे
-एयरपोर्ट से ही चॉपर द्वारा 12 बजे पहुंचेंगे बैकुंठपुर
-यहां रेलवे ग्राउंड शिवपुर चरचा में दोपहर 1:10 को आम सभा को करेंगे सम्बोधित
-फिर बैकुंठपुर से कटघोरा विधानसभा के लिए 2:20 को होंगे रवानाCG Election 2023: मायावती का आज सक्ती जिले में दौरा
-जैजैपुर विधानसभा के हसौद में होगी चुनावी सभा
-बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से करेंगी अपील
-बिलासपुर संभाग के बसपा प्रत्याशी होंगे कार्यक्रम में शामिल
-दोपहर दो बजे होगी सभा
-बसपा कार्यकर्ता जुटे हैं कार्यक्रम की तैयारी मेंMP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है. चुनाव के दौरान बीजेपी से नाराज चलने वाले नेताओं की कांग्रेस में शिफ्टिंग जारी है. इस बार भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दौलत राम गुप्ता ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
MP Election 2023: निर्वाचन आयोग ने तैयारियां की तेज
-एमपी के 464 पोलिंग पर नहीं है मोबाइल नेटवर्क
-उन पर निर्वाचन आयोग तैनात करेगा रनर
-दौड़कर देंगे निर्वाचन आयोग को पल पल की जानकारीChhattisgarh Latest News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का महासमुंद और रायपुर दौरा
-पांच आमसभा को संबोधित करेंगे सीएम भूपेश बघेल
-सुबह 11:30 बजे रायपुर से महासमुंद के लिए होंगे रवाना
-12:15 पर सरायपाली में आमसभा को करेंगे संबोधितआज एमपी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-छतरपुर और नीमच में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
-सतना ,छतरपुर और नीमच में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
-सुबह 11 बजे सतना पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
-आम जनसभा को करेंगे संबोधितChhattisgarh Latest News: गृह मंत्री अमित शाह का आज सक्ती जिले में दौरा
-भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से करेंगे अपील
-जिले के तीनों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी होंगे कार्यक्रम में शामिल
-चंद्रपुर विधानसभा के नगर पंचायत डभरा में होगी सभा
-शाम 4 बजे होगी दशहरा मैदान में आमसभा
-भाजपा कार्यकर्ता कर रहें है कार्यक्रम की तैयारी