MP News LIVE Update: एमपी- छत्तीसगढ़ में कल होगी वोटिंग, आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

रंजना कहार Nov 16, 2023, 21:51 PM IST

Live MP News Today 16 November 2023: आज यानी 16 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 16 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Sheopur Breaking: 
    श्योपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा.
    हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत तीन घायल.
    घायलों ने एक युवक दो बच्चियां शामिल.
    तीनो घायलों का श्योपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी.
    हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार.

     

  • Tikamgarh News:
    चुनाव ड्यूटी में तैनात 53 वर्षीय पंजाब पुलिस आरक्षक जरनैल सिंह की मौत.
    दिगौड़ा थाने में ड्यूटी दौरान अचानक बिगड़ी हालत.
    प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झांसी किया गया रेफर.
    इलाज दौरान हुई मौत. 

  • Sakti News: 
    जनता कांग्रेस जोगी को बड़ा झटका.
    सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी ने थामा कांग्रेस का दामन.
    राजकुमार पटेल हैं जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी. 
    चरणदास महंत को दिया अपना समर्थन.

     

  • MP Election Voting | madhya bharat | Vidhan Sabha Chunav एमपी चुनाव | विधानसभा चुनाव | मध्य भारत
    मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आसपास के जिलों वाले को इलाके को मध्यक्षेत्र कहा जाता है. यहां कुल 36 विधानसभा सीटें आती हैं. बात 2018 के चुनाव नतीजों की अगर की जाए तो यहां 36 सीटों में से 23 सीटें बीजेपी और 13 सीटें कांग्रेस ने जीती थीं.

  • Mandsaur News: 
    मध्यप्रदेश के मंदसौर मे मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जाना चुकी है.
    मतदान दल भी बूथ पर पहुंच चुके हैं,
    मतदान केंद्रों को खास तरीके से सजाया गया है.

  • AUS VS RSA: 
    बारिश के कारण रूका मैच. 
    14 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 44 रन. 
    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने झटके 4 विकेट. 

  • Gwalior Chunav 2023
    मध्य प्रदेश में होने वाले कल मतदान को लेकर ग्वालियर में 1662 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों रवाना हो चुकी है. अब मतदान केंद्रों पर कर्मचारी पहुंचने लगे हैं. वोटर को अच्छा माहौल देने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई आदर्श केंद्र बनाए हैं. 

  • Vidisha Voting machine
    17 तारीख को मतदान की प्रक्रिया के पूर्व आज विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए मतदान सामग्री का वितरण, मतदान दलों को किया गया. कर्मचारी अल सुबह 6 बजे से ही जाफरखेड़ी पहुंचना शुरू हो गए थे. दोपहर के लगभग तक उन्हें सामग्री का वितरण किया गया और उसके बाद वह अपने-अपने मतदान केंद्र की ओर रवाना हुए.

  • Betul polling officer Death
    बैतूल में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मुलताई चुनाव ड्यूटी में आए एक कर्मचारी की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी अनुसार मुलताई नगर के कन्या शाला बूथ क्रमांक 123 पर पी 3 के पद पर तैनात शाहपुर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में चौकीदार के पद पर पदस्थ भीमराव को सीने में दर्द होने पर सरकारी अस्पताल लाया गया था. जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया़.

     

  • Rewa News
    मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. आज रीवा जिले के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान दल रवाना हुए. पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच evm लेकर मतदान दलों को रवाना किया गया है. बस के माध्यम से अलग अलग पोलिंग बूथ के लिए पार्टियां निकल चुकी हैं जहां कल सुबह से वोटिंग कराई जाएगी.

     

  • Gariyaband voting update
    गरियाबंद छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण का मतदान कल होना है. इसके लिए कड़ी सुरक्षा में मतदान सामग्री का वितरण गरियाबंद के मंडी प्रांगण से शुरू हो गया है.

  • Bilaspur National Highway
    बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोनी क्षेत्र के सेंद्री के पास बीती रात को बिजली का 11केवी का टावर सड़क पर एक दुर्घटना में अजीब तरीके से गिर गया है. दो ट्रक में आपस में दुर्घटना में टक्कर के बाद एक ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के टावर में जा भिड़ा. दुर्घटना में घायल एक ट्रक के ड्राइवर को कोनी पुलिस ने रेस्क्यू कर सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया है. बिजली कनेक्शन को डिसकनेक्ट टावर को हटाने का कार्य जारी है. मार्ग की गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा हैं.

  • MP Election 2023
    - एमपी इलेक्शन की वोटिंग
    - नक्सल प्रभावित बालाघाट डिंडोरी मंडला जिलो में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. इन जिलों में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा. हेलीकॉप्टर और एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
    - बिना मतदान पर्ची के भी वोटिंग कर सकते है.
    - 12 में से किसी भी तरह से फ़ोटो युक्त पहचान पत्र से वोटिंग होगी.
    - 2018 इलेक्शन में महज 10 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गयी थी लेकिन इस बार 60 फीसदी से ज्यादा मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग कराई जा रही है.

  • Mandsaur voting Update
    मध्य प्रदेश के मंदसौर में मतदान के लिए प्रशासन ने खास तैयारी की है. पिंक और आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें मतदाताओं को लुभाने के लिए और मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए खास व्यवस्थाएं की गई है. आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं की प्रतीक्षा के दौरान बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है. साथ ही पूरे मतदान केंद्र में कारपेट भी बिछाया गया है मतदान केंद्र की दीवारों को रंगोली से सजाया गया है.

  • Gwalior vidhansabha seat voting
    ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों को लेकर मतदान सामग्री का वितरण एमएलबी कॉलेज से किया जा रहा है. सेक्टर ऑफिसर के द्वारा मतदान दल को सामग्री चेक कराई जा रही है. ग्वालियर जिले में 1662 केंद्र बनाए गए हैं. 8000 से अधिक कर्मचारी मतदान के काम में लगाए गए हैं. ग्वालियर जिले में पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम था. इसको लेकर प्रशासन अब पूरी तरह से अलर्ट है. कलेक्टर का कहना हैं कि.. इस बार मतदान प्रतिशत पहले से बेहतर होगा.

  • Raipur second phase voting 
    राजधानी रायपुर में द्वितीय चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को किया जा रहा रवाना. खास बात यह है कि उत्तर विधानसभा की 201 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी महिला कर्मियों को दी गई. ऐसे में रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने बलून उड़ाकर महिला मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. इस मौके पर ज़ी मीडिया ने रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से खास बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली.

  • MP Election 2023: अनूपपुर जिले में मतदान दल सामाग्री लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना तीन विधानसभाओं के लिए होना है मतदान.

     

  • Seoni News: बोलेरो वाहन में अवैध रूप से ली गई जा रही देसी एवं अंग्रेजी शराब की नौ पेटी शराब जप्त. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

     

     

  • MP Election 2023:
    -17 नवंबर को होगा मतदान
    -केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे मतदान
    -केंद्रीय मंत्री तोमर मुरार में व केंद्रीय मंत्री सिंधिया करेंगे महल गेट के सामने एएमआई स्कूल में मतदान

     

  • Khargone News:
    -6 विधानसभा क्षेत्र के 1541 मतदान केन्दों के लिये शासकीय महाविद्यालय से सामग्री का वितरण शुरू
    -कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जीपीएस लगे वाहनो में ईवीएम मशीन लेकर कर्मचारी होगे रवाना 
    -14 लाख 42 हजार 7 मतदाता 42 प्रत्याशी के भाग्य का 17 नवम्बर को करेंगे फैसला, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी धर्मवीर सिह भी मौजूद

  • CG Election 2023:
    -छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान कल होना है
    -मतदान दल की रवानगी शुरू हो गई है
    -बलरामपुर जिले में 683 मतदान केंद्र बनाये गये है, 5 लाख 57 हजार 374 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

     

  • MP Election 2023:
    मतदान का महापर्व कल प्रदेश भर में सुबह 7 बजे से शाम 6 होगा मतदान
    भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मतदान दल रवाना
    भोपाल की सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2049 बनाए गए है मतदान केन्द्र 
    भोपाल जिले की सात विधानसभाओं में कुल 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता करेंगे मतदान

     

  • Chhattisgarh News:
    -दुर्ग जिले में कल होगा मतदान
    -तीन जगह से मतदान दल होंगे रवाना
    -दुर्ग जिले के 6 विधानसभा सीटों के लिए 1469 मतदान केंद्र बनाए गए
    -जिले के 14 लाख 31 हजार 350 मतदाता मतदान करेंगे,6908 कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

     

  • Raipur News:
    -कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के नाम कथित सर्वे लेटर वायरल होने पर कांग्रेस ने दर्ज कराई एफआईआर
    -कांग्रेस महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई एफआईआर
     

  • Agar Malwa News:
    -आगर मालवा जिले में भी मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण सुबह से शुरू हो गया है
    -जिला मुख्यालय पर स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में सुबह से ही कर्मचारियों का मेला लग गया
    -जिले में रिजर्व सहित 672 मतदान दलों में 2688 मतदानकर्मी तैनात किये गए है

     

  • Chhattisgarh News: 
    -चुनाव प्रचार थमते ही राजधानी में जमकर हंगामा
    -पैसे बांटने और पोस्टर फाड़ने को लेकर भिड़े कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता
    -मारपीट की शिकायत लेकर देर रात राजेश मूणत और विकास उपाध्याय के समर्थक पहुंचे थाना

     

     

  • Harda News:
    -किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर हमला
    -किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन विश्नोई की गाड़ी पर हुआ पथराव 
    -गाड़ी के काँच टूटे,कोई घायल नहीं
    -विपक्षी पार्टी द्वारा पैसे बाटे जाने की सूचना मिलने पर सल्याखेड़ी गए थे मोहन विश्नोई

     

     

  • MP-CG Election 2023:
    -आज डोर टू डोर कैंपेन करेंगे प्रत्याशी
    -बाहर से आए नेताओं का क्षेत्र में रहना होगा प्रतिबंध
    -वाहनों पर लाउडस्पीकर पर होगा प्रतिबंध
    -शराब दुकान भी रहेंगी बंद

     

  • CG News 2023:
    -मतदान के दौरान चप्पे चप्पे पर होगे पुलिस जवान
    -जिले में सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स की 37 कंपनियां रहेगी तैनात
    -65 पेट्रोलिंग पार्टी करेगी शहर का निरीक्षण
    -संवेदनशील मतदान केदो की विशेष निगरान

     

  • Election 2023:
    -मतदान के महापर्व पर भोपाल जिले की सात विधानसभाओं में कुल 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता करेंगे मतदान
    -सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2049 बनाए गए है मतदान केन्द्र 
    -इनमें पुरुष 10,74,056, महिला 10,12,804 और 172 अन्य मतदाता शामिल

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link