MP News Highlight: एमपी में मंत्रियों को आवंटित हुए बंगले, रायगढ़ में इनकम टैक्स का छापा,पढ़ें देश-दुनिया की हर लेटेस्ट अपडेट

अभिनव त्रिपाठी Jan 18, 2024, 22:45 PM IST

MP News Today 18 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग

MP News Today 18 January 2024 Live:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में आज दिन भर कौन सी खबर रहेगी बढ़ी, कौन सा मुद्दा पकड़ेगा सियासी जोर. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • 30 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप
    -अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन 30 फीट खाई में गिरी
    -पिकअप में लगभग 40 यात्री थे सवार
    -सामाजिक कार्यक्रम से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा
    -बगीचा के मैना घाट में हुआ हादसा
    -8 गंभीर घायल, बगीचा अस्पताल किया गया रिफर
    -अन्य घायलों को कलिया अस्पताल में किया गया भर्ती

  • बाघिन की मौत से मचा हड़कंप
    -मण्डला कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत 
    -मृत बाघिन की उम्र 2 से 3 वर्ष 
    -पार्क के कान्हा परिक्षेत्र के खमेरपानी बीट के कक्ष क्रमांक 148 में मिला बाघिन का शव 
    -गश्ती के दौरान कर्मचारियों को मिला शव 
    -एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा बाघिन का शव 

     

  • शादी में DJ बजाया तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे मौलवी
    -खरगोन में शादी में डीजे बजाया तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे मौलवी
    -मोहल्ले की कमेटी रखेगी नजर
    -डीजे घर पर भी बजा तो नही पढ़ाएंगे निकाह 
    -मस्जिद में ही निकाह पढ़ाने की गुजारिश
    -तंजीम उलमा ए हुफ़्फ़ान कमेटी के जिम्मेदार लोगों ने लिया निर्णय
    -शहर के रामेश्वर टाकीज स्थित मदरसा इस्लामिया कार्यालय में आयोजित हुई बैठक 
    -शादी में जुआ ,डीजे ,गाने सभी को करे बंद

  • छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी में खुलेंगे झूलाघर
    -छत्तीसगढ़ की आंगनबाड़ी में खुलेंगे झूलाघर
    -1500 झूलाघर की होगी स्थापना
    -महिला बाल विकास विभाग ने जारी किया निर्देश

     

  • खंडवा में टीचर ने बच्चे को पीटा
    -खंडवा के एक  निजी स्कूल में बच्चे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
    -कक्षा 9वीं के छात्र को शिक्षक द्वारा बेरहमी से पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है
    -बच्चे के परिजन और वाल्मीकि समाजजन पुलिस थाने पहुंचे और स्कूल प्रबंधन तथा टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

  • मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर धोखाधड़ी
    -ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
    -घटना एक साल पहले की है

  • बच्चों ने बनाई राम नाम की मानव श्रृंखला
    -उज्जैन के माकड़ोन में हाई स्कूल के बच्चों ने बनाई राम नाम की मानव श्रृंखला
    -ड्रोन कैमरे से कैप्चर किया गया ये सुंदर दृश्य 
    -700 से ज्यादा बच्चों ने बनाई राम नाम की मानव श्रृंखला
    -सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

     

  • अधजली लाश मिलने से मचा हड़कंप
    -बेमेतरा जिला के बेरला थाना क्षेत्र के नेवनारा में एक महिला की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया
    -सुबह जब बेरला थाना की पुलिस को इसकी जानकारी तो पुलिस ने मौके पर जाकर घटना स्थल का जायजा लिया 
    -पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर रवाना किया हैं 

     

  • बलरामपुर में अवैध धान जप्त
    -199 बोरी अवैध धान जप्त
    -127 बोरी धान को बिचौलिए ने खलिहान में भंडारित किया था और 72 बोरी धान को झारखंड से किया जा रहा था परिवहन
    -वैध दस्तावेज पेश नही किये जाने से की गई कार्रवाई
    -जप्त धान को चांदो थाने को किया गया सुपुर्द
    -चांदो तहसीलदार और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

     

  • मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मंत्रियों को आवास हुए आवंटित
    -मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मंत्रियों को आवास हुए आवंटित
    -गृह विभाग ने आदेश किया जारी
    - पूर्व मंत्रियों के आवास खाली करने के बाद नए मंत्रियों को हुआ आवंटित

  • खरगोन में निकाली गई कीर्तन फेरी
    -खरगोन में बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने रामभक्तो के साथ निकाली नगर कीर्तन फेरी
    -शहर के किला मैदान से बस स्टेंड तक भगवान राम की झांकी के साथ निकाली कीर्तन फेरी

     

  •  शख्स ने फाड़ा राम मंदिर का आमंत्रण पत्र 
    -ग्वालियर में छोटू कुशवाह नामक युवक के इंस्टाग्राम आईडी पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है 
    -जिसमें यह युवक अयोध्या राम मंदिर के आमंत्रण पत्र को फाड़ता हुआ और गालियां बकता हुआ नजर आया है

     

  • ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
    -बलौदाबाजार पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है
    -एसएसपी दीपक झा ने बताया कि चोर गिरोह द्वारा बिजली लाइन काटकर, ट्रांसफार्मर के आयल को नीचे गिराकर सामान को चोरी किया जाता था

  • छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स का छापा
    -रायगढ़ के बंटी डालमिया के पार्क एवेन्यू घर पर इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दी है
    -कोयला समेत कई व्यवसाय के कारोबारी बंटी के ठिकानों पर चल रही जांच
    -ओड़िशा से पहुंचे हैं 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी 

     

  • बदल गई स्कूल की टाइमिंग
    -शीतलहर के चलते स्कूलों के बदले गए समय से जुड़ी जरूरी खबर
    -31 जनवरी तक ग्वालियर-चम्बल संभाग के स्कूल सुबह 11 बजे से लगते रहेंगे
    -स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
    -ग्वालियर-चम्बल संभाग को छोड़ बाकी जिलों मे कलेक्टर ठंड को देखते हुए लेंगे फैसला
    -स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी तक स्कूलों के समय में किए थे परिवर्तन

     

  • यात्री बस पलटी 9 लोग घायल
    -बड़वानी पलसूद से राजपुर आ रही निजी यात्री बस आज पलसूद थाना व राजपुर थाना क्षेत्र के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई 
    -जिसमें करीब 9 लोग घायल हो गए है
    -हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी सहित एसडीएम राजपुर व पुलिस मौके पर पंहुची

  • जैन समाज ने निकाली श्री राम संकीर्तन यात्रा
    -सुसनेर में जैन समाज ने निकाली श्री राम संकीर्तन यात्रा
    -अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाली यात्रा
    -बड़ी संख्या में समाजजन हुए शामिल
    -घोड़ा बग्गी सहित ढोल व बेंड की धुन पर नाचते गाते निकले समाजजन

  • मधुमक्खी के हमले से बुजुर्ग की मौत
    -बेलरगांव में मधुमखियों का हमला
    -करीब 20 लोगों पर मधुमखियों ने किया हमला
    -एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
    -3 गंभीर रूप से घायल

  • आदिवासी संत को मिला राम मंदिर का आमंत्रण
    - आदिवासी संत को मिला निमंत्रण
    - कोकावद आश्रम के प्रमुख कमल महाराज के साथ-साथ संतों का जत्था हुआ अयोध्या के लिए रवाना

  • CM विष्णुदेव साय पहुंचे सुकमा
    - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के पिता लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि
    - उनके साथ वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय भी रहे मौजूद
    - बुधवार को जगदलपुर में लक्ष्मी नारायण देव का 104 साल की उम्र में निधन हो गया

  • रायसेन में बस ने दो लोगों को कुचला
    - रायसेन-भोपाल मार्ग पर एक यात्री बस ने रात 2 बजे के करीब दो मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया
    - देर रात हुआ हादसा
    - दोनों बाइक सवार बस के नीचे घिसटते हुए चले गए
    - हादसे में दोनों की मौत 

  • सतना में राम महोतस्व का शुभारंभ
    - 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उत्सव को उत्साह
    - सतना BJP कार्यालय में सात दिवसीय राम महोत्सव का भव्य शुभारंभ
    - भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापितकर पूजन एवं महा आरती से शुरुआत

  • MP में बनेगा देश के माइनिंग सेक्टर का रोड मैप
    - कॉन्क्लेव में सभी राज्यों के खनन मंत्री और प्रमुख सचिव होंगे शामिल
    - भोपाल के कन्वेंशन सेंटर में होगी कॉन्फ्रेंस
    - भोपाल में पहली बार दो दिवसीय GSI की कॉन्फ्रेंस
    - GSI के 100 से अधिक एक्सपर्ट होंगे शामिल

     

  • Chhindwara News
    छिंदवाड़ा में हिट एंड रन में एक पुलिसकर्मी की मौत. 
    पुलिस के दो नाके तोड़कर भागा ड्राइवर. 
    इलाज के दौरान हुई एसआई की मौत. 

     

  • Ram Mandir
    पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है.
    प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने जारी किया डाक टिकट. 

  • Shahdol News: 
    सांसद हिमाद्री सिंह ने की साफ सफाई. 
    पुष्पराजगढ़ एसडीएम, तहसीलदार समेत व्यापारी व कार्यकर्ताओं ने भी किया सहयोग
    शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने चलाया स्वच्छता अभियान. 

  • Bemetra News|Bemetra Police
    बेमेतरा में अज्ञात महिला की जली हुई मिली लाश.
    घटना के बाद से क्षेत्र मे मचा हड़कंप.
    मौके पर पहुंची बेरला पुलिस.
    घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस. 

  • Bilaspur News
    बिलासपुर बिजली के खंभे में लगी आग पर पाया गया काबू.
    आसपास की क्षेत्र की बिजली को किया गया बंद.
    बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर हैं मौजूद. 

     

  • Ratlam News
    साफ- सफाई में जुटी रतलाम पुलिस. 
    कार्यालय थानों और सड़क पर लगाई झाड़ू. 
    अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के चलते चल रहा सफाई का अभियान. 

     

  • Bilaspur News
    बिलासपुर जिले के कंचनपुर में मिली भगवान विष्णु लक्ष्मी जी की प्राचीन मूर्ति. 
    ग्रामीणों का सूचना के बाद पहुंचा प्रशासन. 
    प्रशासन ने कब्जे में ली मूर्ति. 
    मूर्ति की जांच करेगा पुरातत्व विभाग. 

  • Raipur News
    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुकमा के लिए हुए रवाना. 
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के पिता के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल. 
    मंत्री केदार कश्यप और रामविचार नेताम भी साथ में हुए रवाना. 

     

  • Indore News

    इंदौर के भंवरकुआ इलाके में रह रहे छात्र की हार्ट अटैक से मौत. 
    कोचिंग में पढ़ते-पढ़ते अचानक हुआ बेहोश. 
    अस्पताल ले जाते समय हुई मौत . 

  • Jhabua News
    राम मंदिर को लेकर झाबुआ में उत्साह. 
    राम भक्तों ने निकाली प्रभात फेरी. 
    बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग 

  • Janjgir Champa News
    कोहरे के कारण बिगड़ी ट्रेन की चाल.
    कई ट्रेनें हुई कैंसिल तो कई ट्रेनें हुई लेट. 
    यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना. 

  • Sakti News

    डभरा नगर पंचायत अध्यक्ष के पद को लेकर अविश्वास प्रस्ताव. 
    आज अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होगी वोटिंग.
    कांग्रेस के प्रीतम अग्रवाल हैं अध्यक्ष. 
    बीजेपी के पार्षदों ने लगाया है अविश्वास प्रस्ताव. 
    सम्मेलन को लेकर प्रशासन ने की है तैयारी. 

  • Bilaspur News: 

    बिलासपुर में पानी की किल्लत. 
    नगर निगम ने बंद कर रखी है पानी की सप्लाई. 
    दो दिनों से पानी के लिए तरह रहे हैं लोग 

  • Dhar News
    पोल्ट्री फार्म में हथियारबंद 15 से अधिक बदमाशों ने घुसकर मचाया उत्पात.
    सीसीटीवी में कैद हुई घटना. 
    धार जिले के बाग बायपास के पास स्थित है पोल्ट्री फॅार्म

     

  • Jashpur News
    अज्ञात बाईक की ठोकर से वृद्ध राहगीर की मौत. 
    सड़क पर पैदल चल रहे वृद्ध को बाईक ने मारी थी टक्कर. 
    अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत. 
    तपकरा थाने के सिंगीबहार की घटना. 

  • Korba Accident
    सासाराम से चलकर कोरबा की ओर आर यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार. 
    पुल के ऊपर खड़ी ट्रक से जा टकराई यात्रियों से भरी बस. 
    हादसे के बाद यात्रियों में मचा हड़कंप. 
    बस पर सवार 20 से अधिक लोग हुए घायल जिनमें 6 महिला और 8 पुरूष को आई गम्भीर चोंटे. 

  • Bhopal News
    - कोहरे के चलते कई ट्रेनें बिलम्ब से चल रही हैं. 
    - ट्रेनों की आवाजाही मौसम की वजह से प्रभावित .
    कमलापति - निजामुद्दीन दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 3 घण्टे 40 मिनट लेट.
    सुबह 9.20बजे कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी.

     

  • Surajpur News

    सूरजपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात
    रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा 9 हाथियों का एक दल
    फसलों को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान 

  • Jashpur News
    देर रात से हो रही बारिश से बदला मौसम का मिजाज. 
    जशपुर के पहाड़ी इलाकों में कोहरे से जनजीवन हुआ प्रभावित. 
    अचानक ठंड बढ़ने से स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ी. 
    किसानों की फसलों को हुआ नुकसान

  • Barwani News
    सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हरकत में आई नगर पालिका.
    अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर हटाया अतिक्रमण. 

  • Sakti News
    सक्ती जिले के चंद्रा क्रेशर उद्योग नगझर में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले गिरफ्तार. 
    सात आरोपियों को मालखरौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल. 
    नगझर ग्राम में बीती रात सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर के पीछे टकराकर एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की गई थी जान. 

     

  • Ram Mandir| Bhind News
    भिंड में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साह 
    शेफ ने हाथों से बनाया चॉकलेट का राम मंदिर
    राम मंदिर बनाने में लगा 40 किलो चॉकलेट

  • Bhopal News
    गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन उज्जैन में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज. 
    राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल में फहराएंगी राष्ट्रीय ध्वज. 
    विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में फहराएंगे तिरंगा. 

     

  • Raipur News

    अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश में उत्सव की तैयारी. 
    रायपुर के पुलिस ग्राउंड में होगा गाथा श्री राम की कार्यक्रम का आयोजन. 
    20 जनवरी को शाम 6 बजे राम मंदिर की इतिहास की गाथा सुनाई जाएगी. 
    कार्यक्रम में राम मंदिर के संघर्ष के 500 साल और मंदिर से जुड़े 2000 साल पुराने इतिहास को नृत्य नाटिका के जरिए पेश किया जाएगा. 

  • Raipur News
    अमित कुमार बनाए गए इंटेलिजेंस के नए ADGP बनाए गए. 
    आनंद छाबड़ा को हटाया गया.
    गृह विभाग ने जारी किया आदेश.
    अमित कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से कुछ समय पहले लौटे हैं छत्तीसगढ़. 

  • MP Weather Update 
    मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते ठिठुरन वाली ठंड.
    प्रदेश में उत्तर से आ रही सर्द हवाएं.
    बर्फीली हवाओं के चलते लुढ़का टेंपरेचर.
    मौसम विभाग ने एमपी के तीन जिलों में शीत लहर का जारी किया अलर्ट.

     

  • Raipur News

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रहेंगे सुकमा और कबीरधाम जिले के दौरे पर.
    सुबह 10 बजे सुकमा के लिए होंगे रवाना. 
    सुकमा में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल. 
    12:30 बजे सुकमा से कबीरधाम जिले के लिए होंगे रवाना.
    ग्राम कुसुमघटा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल.

  • Cm mohan yadav Bihar tour

    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बिहार दौरा. 
    यादव समाज के वोटबैंक में सेंधमारी की तैयारी.
    बिहार में यादव समाज के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.
    बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विधायक,सांसद, पूर्व विधायक और प्रदेश प्रभारियों के साथ करेंगे बैठक. 
    लोकसभा चुनाव को लेकर होगा मंथन.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link