MP News Highlights: IAS अफसरों की तबादले, CM ने मनाई राम दिवाली, देखें दिनभर की बड़ी खबरें
MP News Today 22 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग.
MP News Today 22 January 2024 Live: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) दोनों राज्यों के साथ आज देश भर के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. आज अयोध्या में भगवान राम के मंदिर (Ram Mandir Pran Pratishtha) की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसको लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है. लोगों की सालों की तपस्या आज पूर्ण होगी. इस कार्यक्रम में देश भर के तमाम अतिथि पहुंचेगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसके अलावा देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए www.zeempcg.com पर लाइव समाचार.
नवीनतम अद्यतन
मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
- 12 आईएएस अफसरों के तबादले
- 3 अपर मुख्य सचिव,4 प्रमुख सचिव, जबकि 5 अन्य आईएएस के प्रभार बदले गए...
- अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा को गृह विभाग से हटकर उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और जल संसाधन विभाग ACS बनाया गया
-अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से हटकर कृषि उत्पादन आयुक्त मध्यप्रदेश भोपाल अपर मुख्य सचिव जनजातिया कार्य विभाग भेजा गया...ओरछा में जलाए गए 51 हजार दीप
निवाड़ी जिले में स्थित देश की दूसरी अयोध्या ओरछा में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर दिवाली जैसा उत्साह मनाया जा रहा है. रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के कंचना घाट 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए हैं, जिससे बेतवा नदी का कंचना घाट पूरा रोशनी से जगमगा उठा. अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर 51 हजार दीपक जिला प्रशासन की ओर से प्रज्वलित किए गए हैं.
मुख्यमंत्री आवास पर हुआ दीपोत्सव
- डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री निवास पर दिवाली मनाई.
- मुख्यमंत्री ने दीप जलाकर मनाई दिवाली.मुख्यमंत्री आवास पर कुछ में देर में शुरू होगा दीपोत्सव
- डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री निवास पर मनाएंगे दीपावली...
- दीपक जलाकर मुख्यमंत्री दीपावली मनाएंगे...
- मुख्यमंत्री निवास पर शाम ठीक 7 बजे दीपक जलाकर मुख्यमंत्री राम लला विराजमान होने का जश्न मनाएंगे...
- भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के चलते देश और मध्य प्रदेश मना रहा दीपावली का त्यौहार..
- सीएम हाउस में रंगोलियां बनाई गयी...नर्मदापुरम में शोभायात्रा के दौरान हुआ हादसा
- बैंड वाहन में लगा लोहे का पाइप बिजली तार से टकराने के कारण फैला करंट
- गाड़ी धका रहे 4 लोग आये करंट की चपेट में
- दुर्घटना में एक युवक हुई मौके पर मौत, तीन युवक गंभीर रूप से घायल
- घायलों का अस्पताल में इलाज जारी प्रशासन ने मृतक के परिजनों की आर्थिक सहायता स्वीकृतओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे देश में मनाया गया. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया गया. इस उत्सव के दौरान गर्भ ग्रह के मंडप में भगवान राम और सीता की रंगोली बनाकर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की गई. ओंकारेश्वर मंदिर में स्थापित राम दरबार का विशेष श्रृंगार कर पूजा की गई. आज सोमवार का दिन होने की वजह से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान भोलेनाथ की सवारी भी निकाली गई.
श्री राम के ननिहाल में उत्सव का माहौल
- प्रभु राम विराजमान हो चुके हैं ननिहाल में भी उत्सव का माहौल है.
- शिवरीनारायण में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
- हर साल इसी समय रामनामी समुदाय का मेला होता है
- समुदाय का कहना है कि उनके पूर्वजों ने पहले ही आभास कर लिया था कि इसी मौक़े और तिथि पर राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी.इंदौर में भी देखा राममय माहौल, लोगों का हुजूम पहुंचा भगवान के दर्शन करने
इंदौर में सब जगह पर आज विशेष माहौल नजर आ रहा है.
अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगो में उत्साह भी देखा जा रहा है.
सुबह से ही लोग मंदिर में दर्शन करने आ रहे हैं.Ratlam News
अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा के बाद जेल में झूम उठे कैदी.
रतलाम में कैदियों ने जेल से लगाए प्रभु श्री राम के नारे.Kawardha News
पीड़ित परिवार से मुलाकात करने लालपुर गांव पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा.
पीड़ित परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी.
कल एक चरवाहे का गला रेतकर की गई थी हत्या.Kanker News
पखांजूर में विकास पाल के अवैध लॉज पर चला प्रशासन का बुल्डोजर.
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर संचालित किया जा रहा था होटल.
भाजपा नेता असीम राय के हत्याकांड मामले में मास्टर माइंड था विकास पाल.
कांकेर जेल में बंद है विकास पालUmaria News
पद्मश्री जोधईया बाई को आया पैरालिसिस अटैक.
जिला अस्पताल उमरिया में कराया गया भर्ती.
कलेक्टर ने दिए आवश्यक उपचार के निर्देश.Ram Mandir Pran Pratistha|Ram Mandir| CM Vishnu Deo Sai
सीएम विष्णु देव साय ने किया ट्वीट.
हमारे प्रभु श्री राम आ गए.Ram Mandir Pran Pratistha| Ram Mandir | Satna News
सतना जिला अस्पताल परिसर में मौजूद हनुमान मंदिर में अखंड मानस पाठ का आयोजन.
प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम.Ram Mandir Pran Pratistha|Ram Mandir | Bilaspur News
उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर के तिलक नगर स्थित श्रीराम मंदिर में पहुंचकर रामलाला के दर्शन किए.
दर्शन करके पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिंदुस्तान के लिए रामभक्तों के लिए आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक और यादगार है.Abujmarh News| Ram Mandir Pran Pratistha| Ram Mandir
अबूझमाड़ के ओरछा की वादियों में जय श्री राम नाम की गूंज.
राम के जयकारे से राममय हुआ पूरा दंडकारण्य.
शोभायात्रा निकालकर नाचते- गाते नजर आए श्रद्धालु.Ram Mandir Pran Pratistha|Ram Mandir| Khargone News
खरगोन में भी 500 वर्ष बाद आयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगो में जमकर उत्साह देखा गया है.
संघ की अगुवाई में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा.
शोभा यात्रा में उमड़ा श्रदालुओं का जन सैलाब.Ram Mandir Pran Pratistha|Ram Mandir
राम मंदिर के गर्भग्रह में विराजे रामलला की आंखों से पट्टी खोली गई.
अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न
पीएम मोदी ने हाथ में कमल का फूल लेकर रामलला की पूजा की.Ram Mandir Pran Pratistha| Gwalior News
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्वालियर में भी किया जा रहा भव्य आयोजन
सुबह से ही राम मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़.
भगवान राम की सुबह से भक्त कर रहे हैं दर्शन.Ram Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
लगभग 500 सालों का खत्म हुआ वनवास.
फिर से गर्भ गृह में विराजमान हुए राम लला.Ram Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
शुरू हुई प्रभु श्री राम मंदिर क प्राण प्रतिष्ठा.
पीएम मोदी सहित कई दिग्गज हो रहे हैं शामिलRam Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
डिंडोरी में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा में शामिल हुए कांग्रेस विधायक.
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली जा रही शोभा यात्रा.Ram Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
अयोध्या में हेलीकॉप्टर से हो रही फूलों की वर्षा
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पुष्प वर्षा
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साहRam Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
पंडित धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा अयोध्या में मिले.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में दोनों की हुई मुलाकात.Ram Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
राम मंदिर के उत्तरी गेट पर पीएम मोदी का स्वागत होगा.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और यूपी के दोनों डिप्टी सीएम पीएम का स्वागत करेंगे.PM Modi in Ayodhya| Ram Mandir
अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी.PM Modi in Ayodhya| Ram Mandir
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो.
राम की नगरी का अद्भुत नजारा.
हेलीकॉप्टर से बनाया गया है वीडियो.Ram Mandir | Ram Mandir Pran Pratistha| Shajapur News
शाजापुर में कलाकार ने अपनी कलाकारी से जीता दिल.
धरती पर पत्थरों से भगवान श्री राम की 41 हजार स्क्वायर फीट की बनाई तस्वीर.Ram Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा ऐलान
कंपनी ने आज देशभर में अपने सभी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है.
रिलायंस पहली निजी कंपनी जिसने 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है.Raipur Breaking|Ram Mandir Pran Pratistha| CM Vishnu Deo Sai
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे दूधाधारी मंदिर.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिलRam Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे महाराज प्रेमानंद.
स्वास्थ्य कारणों की वजह से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं शामिल होंगे प्रेमानंद.Ujjain News| Ram Mandir
क्षिप्रा नदी के श्री राम घाट पर राम मय माहौल.
योग के माध्यम से छोटे छोटे मासूमो ने श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में बनाई आकर्षक आकृतियां.
योग करते हुए सर पर व हाथ में दीपक रख बच्चों ने बनाया विशाल वृक्ष, स्वस्तिक, दीपक पर लिखा राम का नाम.Ram Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
रामलला की पूजा करने से पहले पुजारी के शरीर की शुद्धि करने की प्रक्रिया भी बढ़ाई गई है.
करन्यास के जरिए शुद्धि की जाएगी और फिर पूजा शुरू होगी.
बता दें रामलला के चरणों में यंत्र स्थापित किया गया है.
इसलिए अब उनकी पूजा के दौरान यंत्र पूजा भी होगी.Ram Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
अब रामलला की पूजा भी नए विधि-विधान से होगी.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसके लिए रामलला की पूजा पद्धति में कई बदलाव किए हैं.
इसके लिए ट्रस्ट ने 48 पेज का रामोपासना ग्रंथ तैयार किया है.
इस ग्रंथ में मंत्र बढ़ गए हैं और स्तुति बदल दी गई है.Ram Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी.
इसके लिए सेना के लिए हेलिकॉप्टर तैयार किए गए हैं.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अतिथियों का आना शुरू हो गया है.Ram Mandir| Ram Mandir Pran Pratistha
मुंबई से अयोध्या के लिए निकले अमिताभ बच्चन ,अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट और रोहित शेट्टी.
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो.Kawardha News| Kawardha Police
चरवाहे की गर्दन काटकर निर्मम हत्या के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार.
इसमें एक आरोपी नाबालिग़, गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को भेजा गया जेल,
एक नाबालिक बाल संरक्षण गृह में रखा गया.Raigarh News| Raigarh Police
रायगढ़ में अवैध रूप से गांजा बेचने वाले को कोतवाली पुलिस किया गिरफ्तार.
आरोपी के घर से 4 किलो गांजा पुलिस ने किया जब्त.
शहर में अवैध रूप से गांजा की पुड़िया बनाकर बेचा करता था आरोपी.
मुखबिर की सूचना पर रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.Bhopal News| CM Mohan Yadav| Ram Mandir
सीएम डॉ मोहन पहुंचे मानस भवन.
मानस भवन के श्री राम मंदिर में सीएम डॉ मोहन यादव.
प्रभु राम की कर रहें हैं पूजा अर्चना.
राम मंदिर में मुख्यमंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान.
सीएम ने मंदिर में लगाई झाड़ू.Shahdol News| Shahdol Police
बर्तन की दुकान में हुई लाखों की चोरी का हुआ खुलासा.
बुढार पुलिस ने किया खुलासा,
3 नाबालिग चोरों ने की थी फूल कासे के बर्तनों की चोरी.
चोरों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला.Ram Mandir| Lal Krishna Advani
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे लाल कृष्ण आडवाणी.
खराब मौसम की वजह से लिया फैसला.Bhopal News
राजधानी भोपाल में शराब दुकानें सील.
90 से ज्यादा दुकानों को किया गया सील.
दुकानें 24 घंटे बाद यानी कल सुबह खुलेंगी.
आबकारी विभाग ने तालों पर जड़ी सील.
मांस मछली की दुकानें भी आज रहेंगी बन्द.Damoh News| Ram Mandir
अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश में उत्साह
धार्मिक धर्मस्व और संस्कृति मंत्री धर्मेंन्द्र सिंह लोधी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद.
मंत्री ने आज के इस ऐतिहासिक दिन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है.Bhopal News| Ram Mandir
आज बीजेपी मीडिया सेंटर पर गूंजेगी रामधुन.
सफाई मित्रों का भी किया जायेगा सम्मान.
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर बीजेपी मीडिया विभाग का आयोजन.
सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा होंगे शामिल.Ratlam News | Ram Mandir
रतलाम में सुबह सूर्य दर्शन के पूर्व से राम भक्त सडकों पर प्रभात फेंरियो में बड़ी संख्या में निकल गए हैं.
मंदिरों में जाकर दर्शन किये जा रहे हैं,
सडकों पर महिला पुरुष बच्चे सभी कड़कड़ाती ठंड में भी भगवान श्री राम के भजन गाते ढ़ोल गाजे बाजे के साथ निकल पड़े है.Ram Mandir| Durg To Ayodhya
सीएम विष्णु देव साय का ट्वीट.
7 फरवरी को दुर्ग से पहली ट्रेन जाएगी अयोध्या.
राम लला का कराया जाएगा दर्शन.Alirajpur News| Ram Mandir
अयोध्या में राम-लला की प्राण -प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जोबट नगर भक्ति मय हो गया है.
सुबह से गायत्री मंदिर प्रांगण में 108 कुंडी गायत्री यज्ञ शुरू हुआ,
सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में 108 कुंडीय गायत्री यज्ञ में पहुंचे.Raipur News
राम के ननिहाल में उत्सव.
शहर भर में निकाली जा रही शोभायात्रा.
राम मय हुई राजधानी रायपुर.
मंदिरों में भगवान के किए गए विशेष श्रृंगार.
शहर के मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ हो रहे विशेष आयोजन.
सुबह से ही मंदिरों में लगने लगी भक्तों की कतारें.Raipur News
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और जांजगीर चांपा जिले के कार्यक्रमों में होंगे शामिल.
सुबह 10 बजे दूधाधारी मठ में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल.
10:30 बजे जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण के लिए होंगे रवाना.
11 बजे शिवरीनारायण में मंदिर का करेंगे दर्शन.MP Weather Update
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंढ का दौर,शीतलहर से ठिठुरा एमपी.
एमपी में बारिश,कोल्ड डे, सीवियर कोल्ड डे और शीतलहर का एलर्ट.
सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सागर, शिवपुरी, ग्वालिपर और मुरैना में कोल्ड डे का अलर्ट.Ram Mandir
आज अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
इसको लेकर देशभर में काफी ज्यादा धूम है.orchha Raja Ram
राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में अयोध्या जैसी तैयारी.
बुंदेलखंड की अयोध्या कही जाने वाली ओरछा नगरी दुल्हन की तरह सजकर तैयार.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ओरछा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राम राजा की करेंगे विशेष पूजा..
ओरछा नगरी में विराजमान श्रीरामराजा सरकार की विशेष पूजा की जाएगी.