नरसिंहपुर: भ्रष्ट्राचार मुक्त मध्य प्रदेश को को लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार भले ही प्रयास कर रही है. बावजूद इसके प्रदेश के विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से आया है. जहां पर लोकायुक्त डीएसपी की अगुवाई वाली टीम ने 10000 की रिश्वत लेते जनपद पंचायत सीईओ को गिरफ्तार कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'आपदा को अवसर में बदलना कोई BJP से सीखे'- भाजपा के टीकाकरण अभियान पर कांग्रेस का तंज


जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत सीईओ रविंद्र गुप्ता की तरफ से बरमान मेले में सीसीटीवी के लंबित भुगतान के संबंध में पीड़ित अनुज कुमार की फर्म से 25 हजार रुपए मांगे गए थे. जिसकी 10000 रुपए की पहली किश्त पहले दी जा चुकी थी. जबकि दूसरी किश्त आज दी जानी थी. लेकिन आज दूसरी किश्त लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.


"टाइगर अभी जिंदा है, शिकार पर निकला है", जानिए CM शिवराज ने क्यों कही ये बात 


फिलहाल जनपद पंचायत सीईओ रविंद्र गुप्ता द्वारा रिश्वत लेने के मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


WATCH LIVE TV