इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टाइगर अभी जिंदा है और शिकार पर निकला है और शिकार हो रहा है.
Trending Photos
इंदौरः इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए. सीएम ने कहा कि प्रदेश में माफिया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. क्योंकि टाइगर अभी जिंदा है और शिकार पर निकला है.
दरअसल, इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि ''मैं कहता था टाइगर अभी जिंदा है, हां टाइगर जिंदा और शिकार पर निकला है. भूमाफियाओं का शिकार, चिटफंड कंपनियों के दलालों का शिकार, नशे के कारोबारियों का शिकार, मां बहन बेटियों की जिंदगी बत्तर बनाने वालो का शिकार'' क्योंकि अब विधानसभा में धर्मांतरण के खिलाफ कानून भी पास हो गया है. क्योंकि वह आपकी सेवा के लिए आए हैं.
सीएम शिवराज का दिखा पावरी अंदाज
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पावरी अंदाज भी देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि "ये मैं हूं! मध्यप्रदेश में मेरी (बीजेपी की) सरकार है! यहां मेरी सशक्त प्रशासनिक टीम है! और भूमाफिया मध्यप्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं!" दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर दुनियाभर में ट्रेंड हो रही 'पावरी गर्ल' के अंदाज में माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है. "मैं और मेरी सरकार माफियाओं की सफाई के लिए संकल्पित हैं.
टाइगर शिकार पर निकला है...#MafiaMuktMP pic.twitter.com/8kMYqwStRy
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 9, 2021
राजधर्म का पालन कर रहा हूं
सीएम शिवराज ने कहा कि वह राजधर्म का पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ''वह फिर से कह रहे हैं अच्छे लोगों के लिए वह फूल से कोमल है और दुष्टों के लिए वज्र सा ज्यादा कठोर. सीएम ने कहा कि मैंने अधिकारियों को स्पष्ट कह रखा कि मैं मुख्यमंत्री हूं, तबाह कर दो माफिया को, किसी को नहीं छोड़ना है. जरूरत पड़ने पर आउट ऑफ द वे जाकर भी लोगों की मदद करो. मैं कहता था जमीन में 10 फीट गाड़ दूंगा. गाड़ने का मतलब खड्डा खोदना नहीं होता है. देखों आज माफिया मध्य प्रदेश से भाग रहा है."
ये भी पढ़ेंः 'सिंधिया कांग्रेस में होते तो CM बन जाते'...शिवराज बोले- 'राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है'
मन की आवाज सुन रहा हूं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और विधायक महेंद्र हार्डिया ने उन्हें माफिया की समस्या से अवगत कराया था. जिसके बाद मेरी अंतरआत्मा से आवाज आई कि शिवराज चुप काहे हो. इसलिए मैंने फिर कार्रवाई शुरू कर दी. क्योंकि आम जनता को न्याय दिलाना ही हमारी सरकार का काम है. जनता की मुस्कान ही मेरा उपहार है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया अब्बू, बब्बू, छब्बू, बॉबी या फिर चाहे कोई भी हो अब नहीं बच पाएगा. सरकार माफिया के खिलाफ और जनता कोई परेशान नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ेंः बंगाल की चुनावी पिच पर उतरेंगे कमलनाथ, बीजेपी बोली-हो रही है घर वापसी
ये भी पढ़ेंः MP निकाय चुनावः निर्वाचन आयोग का बड़ा ऐलान, मार्च में होगी तारीखों की घोषणा
WATCH LIVE TV