जयपुरः आज विश्न हिंदी दिवस है. ऐसे में हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बता रहे हैं, जिसने हिंदी प्रेम में कारपेंटरी का पेशा छोड़ विकिपीडिया में एडिटर बनने का रास्ता चुना. राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले कारपेंटर राजू जांगिड़ को अपनी मातृभाषा के प्रति कुछ नया करने के जुनून ने विकिपीडिया संपादक बना दिया. उन्होंने अपने साधारण मोबाइल से विकिपीडिया के लिए 1800 आर्टिकल लिख डाले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना-शिवराज की मुलाकात पर कांग्रेस को ऐतराज, कमलनाथ-जैकलीन की याद दिलाकर पूछा ये सवाल


मोबाइल के ही हिंदी वर्णमाला वाले कीपैड का उपयोग कर विकिपीडिया पर 57,000 पृष्ठों का संपादन भी अब तक कर चुके हैं. काम के प्रति राजू जांगिड़ का जुनून देखते हुए 2016 में विकिपीडिया ने उन्हें एक लैपटॉप और एक मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन दिया. तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उच्च गुणवत्ता की साइबर सामग्री को क्यूरेट कर रहे हैं. वह एक विकिपीडिया संपादक के रूप में कई साइबर सम्मेलनों में भाग ले चुके हैं.


गांव के बारे में नहीं मिली जानकारी तो खुद लिखना शुरू किया
कारपेंटर से विकिपीडिया एडिटर बने राजू जांगिड़ जोधपुर के एक छोटे से गांव थड़िया के निवासी हैं. कारपेंटरी के अपने पारिवारिक पेशे से जुड़े हैं. राजू जांगिड़ ने बताते हैं कि विकिपीडिया पर इन लेखों को टाइप करने का एकमात्र कारण यह था कि उन्हें इस वेबसाइट पर हिंदी में अपने गांव के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली थी. वह कहते हैं, ''विकिपीडिया पर योगदान करने का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना था जो हिंदी भाषा में अपने उपयोग के लिए कुछ खोज रहे थे. विकिपीडिया पर अन्य भाषाओं में कई पृष्ठ हैं, लेकिन हिंदी में ज्यादा लेख उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए मैंने यह जिम्मा उठाया.''


राजू जांगिड़ ने मोबाइल पर ही विविपीडिया के लिए संपादन शुरू किया
राजू का कहना हैं कि 10.12 घंटों तक एक बढ़ई के रूप में काम करने के अलावा, जब मुझे मोबाइल इस्तेमाल करने का समय मिलता है तो मैं विकिपीडिया पृष्ठों को संपादित करता हूं  और उस पर लेख लिखता हूं. वह कहते हैं, ''मैंने सोचा कि ऐसे समय में जब भारत में हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, इस भाषा में भी विकिपीडिया पर अधिक जानकारी होनी चाहिए.''


स्कूल छोड़ विकिपीडिया के संपादक बने
राजू स्कूल ड्रॉपआउट थे. उन्होंने कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षा छोड़ दी थी. साल 2015 में उन्होंने विकिपीडिया के लिए लिखना शुरू किया और इसके साथ कक्षा 12 की प्राइवेट परीक्षा दी. फिर बीए की परीक्षा भी दी. 22 साल के जांगिड़ अब तक 57,000 से अधिक विविपीडिया पृष्ठों को संपादित कर चुके हैं, 1,800 से अधिक लेख लिख चुके हैं. अब वह विकिपीडियो के एक अनुभवी साइबर एडिटर बन चुके हैं.


विकि हेल्थ के लिए काम कर रहे हैं राजू
राजू वर्तमान में विकि हेल्थ (Wiki Health) के लिए काम कर रहे हैं. जो विकिपीडिया की एक विशेष परियोजना है. इस साइट पर स्वास्थ्य से संबंधित लेख और जानकारियां मिलती हैं. उन्होंने भारत में विकिपीडिया के कई सम्मेलनों में भाग लिया है. वह क्रिकेट की जानकारी अपडेट करने में व्यस्त है क्योंकि यह उनका पसंदीदा खेल है.


BJP नेता ने कहा- भारत विभाजन महात्मा गांधी की भूल, दिग्विजय को बताया जिन्ना से ज्यादा खतरनाक


विकी क्रिकेट नाम से नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है
राजू ने हाल ही में हिंदी में विकी क्रिकेट (Wiki Cricket) प्रोजेक्ट लॉन्च किया है और 700 से अधिक लेख लिखे हैं. उन्होंने बताया कि क्रिकेट पर हिंदी में बहुत कम लेख हैं. इसलिए यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण है. जांगिड़ कहते हैं, ''कुल मिलाकर 34.1 करोड़ हिंदी भाषी लोग हैं, हालांकि विकिपीडिया पर हिंदी में लगभग 1.4 लाख पृष्ठ सीमित लेखकों के साथ उपलब्ध हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हमें इस डोमेन में और अधिक मजबूती से काम करने की जरूरत है.'


WATCH LIVE TV