कंगना-शिवराज की मुलाकात पर कांग्रेस को ऐतराज, कमलनाथ-जैकलीन की याद दिलाकर पूछा ये सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh825208

कंगना-शिवराज की मुलाकात पर कांग्रेस को ऐतराज, कमलनाथ-जैकलीन की याद दिलाकर पूछा ये सवाल

अभिनेत्री कंगना रनौत और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मुलाकात पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है. पढ़िए पूरी खबर...

डिजाइन फोटो.

भोपाल: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और मुख्यमंत्री शिवराज की मुलाकात पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस ने कंगना रनौत और सीएम शिवराज की मुलाकात को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री रहे पीसी शर्मा ने कहा कि 'ये वही नेता हैं, जो आईफा आयोजन के वक्त तत्कालीन सीएम कमलनाथ और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के फोटो खिचवाने पर सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन अब खुद ही फिल्म अभिनेत्री कंगना से मुलाकात कर रहे हैं. ये बीजेपी का दोहरा चरित्र है.'

पीसी शर्मा ने पूछ ये सवाल
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 'महाराष्ट्र में बवाल खड़ा करने वालीं कंगना रनौत पर अनर्गल आरोप लगे हैं, उन पर केस भी चल रहा है. इसके बाद भी उन्हें बुलाकर क्या मुलाकात की जा रही है'. पीसी शर्मा ने सीएम शिवराज से पूछा है कि 'कमलनाथ तो आईफा अवॉर्ड के जरिए मध्य प्रदेश में निवेश लाने वाले थे, इसलिए जैकलीन फर्नांडीस और सलममान खान को बुलाया था, लेकिन आप कंगना रनौत के साथ क्यों मुलाकात कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: बेटी की पढ़ाई और शादी का खर्च उठाएगी शिवराज सरकार, बस आपको करना होगा ये काम

ये है पूरा मामला
बता दें कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने आईफा अवॉर्ड 2020 का ऐलान किया था, उस वक्त फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के साथ तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने तस्वीर खिंचाई थी, इसे लेकर बीजेपी ने कमलनाथ पर निशाना साधा था और सोशल मीडिया पर भी कमलनाथ जमकर ट्रोल हुए थे. बीजेपी का कहना था कि प्रदेश में कोरोना फैल रहा है और कमलनाथ सरकार आईफा अवॉर्ड की तैयारियों में जुटी है, जबकि प्रदेश में कोरोना की स्थिति को कंट्रोल करने पर ध्यान देना चाहिए. 

शनिवार को की थी मुलाकात
दरअसल, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग करने भोपाल पहुंची हुई हैं. कंगना रनौत ने शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की, इस दौरान फिल्म की पूरी टीम उनके साथ मौजूद थी. मुलाकात के दौरान कंगना ने मध्य प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि यहां फिल्म शूटिंग के लिए अच्छा माहौल है. 

शिवराज ने कंगना को बताया था देशभक्त कलाकार
कंगना से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज ने भी ट्वीट करते हुए कंगना की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि "पद्मश्री से सम्मानित कंगना रनौत देश की बहुत कुशल, योग्य और देशभक्त कलाकार हैं. मुझे इस बात की खुशी है कि उनकी फिल्म में सामाजिक मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जा रहा है".मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी टीम से मुलाकात हुई. उनकी आगामी फिल्म धाकड़ की शूटिंग मध्य प्रदेश में चल रही, जिसके बारे में उनसे विस्तार से चर्चा की. 

शिवराज ने की थी कंगना की तारीफ
एक दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि इस वक्त प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान चल रहा है और मुझे खुशी है कि कंगना रनौत की यह फिल्म महिलाओं और बच्चों के शोषण के खिलाफ है. सीएम ने लिखा था कि मैं उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं और मध्यप्रदेश में शूटिंग के लिए धन्यवाद देता हूं.

कंगना ने किया था ये ट्वीट
शिवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत ने भी ट्वीट कर सीएम का अभार जताया था. कंगना ने लिखा कि "आज हमें पता चला कि क्यों उन्हें प्यार से मामा जी कहा जाता है, वे सबसे कोमल, दयालु और उत्साहजनक हैं. हम आपको नमस्कार करते हैं". कंगना ने इससे पहले प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने कंगना को बताया देशभक्त कलाकार, एक्ट्रेस का ट्वीट- आज पता चला उन्हें

ये भी पढ़ें: BJP नेता ने कहा- भारत विभाजन महात्मा गांधी की भूल, दिग्विजय को बताया जिन्ना से ज्यादा खतरनाक

WATCH LIVE TV

Trending news