MP में हर दिन मिल रहे 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस, इस शहर में मिले साल के सबसे ज्यादा मरीज
मध्य प्रदेश में आज भी कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. आज फिर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं.
भोपालः मध्य प्रदेश में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1348 नए मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मरीज इंदौर, भोपाल और जबलपुर में दर्ज किए गए हैं. जबकि आज प्रदेश में दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई. 22 मार्च को मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मरीज मिलने का प्रतिशत 5.2 बताया गया है.
जबलपुर में मिले साल के सबसे ज्यादा मरीज
मध्य प्रदेश के तीन शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं. जिससे शहर के लोगों में हड़कंप मच गया. क्योंकि कल रविवार को शहर में लॉकडाउन था, उसके बाद भी आज इतने मरीज मिले हैं. वहीं बात अगर भोपाल और इंदौर की जाए तो यहां भी तेजी से मरीज मिल रहे हैं. भोपाल में 349, इंदौर में 356 और ग्वालियर में 46 मरीज मिले हैं.
आज जबलपुर शहर में इस साल के सबसे ज्यादा 124 मरीज मिले हैं. बीते चार दिनों से जबलपुर में लगातार 100 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जबलपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 676 हो गई है. ऐसे में जबलपुर में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में बारिश शुरू, इस जिले में आंधी-तूफान, किसानों की चिंता बढ़ी
एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार के पार
हर दिन एक हजार से ज्यादा मरीज मिलने के चलते प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में 1348 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या 8592 हो गई है.
सीएम ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम ने आज भी भोपाल के 6 भोपाल के 6 नंबर मार्केट में व्यवसायी लोगों को मास्क बांटे और सभी से मास्क लगाने की अपील की. सीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए मास्क सबसे प्रभावी हथियार है. इसलिए सभी लोग मास्क लगाए और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें ताकि कोरोना को रोका जाए.
ये भी पढ़ेंः इंदौर के बाजारों में उमड़ी भीड़, लोगों को डर लंबा चल सकता है लॉकडाउन
WATCH LIVE TV