मध्य प्रदेश में बारिश शुरू, इस जिले में आंधी-तूफान, किसानों की चिंता बढ़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh870851

मध्य प्रदेश में बारिश शुरू, इस जिले में आंधी-तूफान, किसानों की चिंता बढ़ी

ग्वालियर में भी मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. दोपहर में तेज धूप के बाद शाम में तेज बारिश शुरू हो गई है. साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरी है.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी भोपाल में भी बारिश शुरू हो चुकी है. वहीं मण्डला जिले की निवास तहसील में आंधी-तूफान के साथ तेज बरसात हो रही है. इलाके में मौसम खराब होने के कारण बिजली के खंबे और पेड़ गिरने की भी खबर है. जिसके चलते जन-जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें-World Water Day: भूजल खर्च करने में हम दुनिया में सबसे अव्वल, जानिए कितना पानी बचा है हमारे पास!

ग्वालियर में भी मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. दोपहर में तेज धूप के बाद शाम में तेज बारिश शुरू हो गई है. साथ ही कई इलाकों में बिजली भी गिरी है.

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पुर्वानुमान लगा चुका है. जिसके अनुसार आगामी दो तीन दिनों तक जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद,ग्वालियर और चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.बिगड़ते मौस ने किसानों की चिंता काफी बढ़ा दी है. अगर इसी प्रकार बारिश पड़ी तो गेहूं और दलहनी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें-परिवार ने करा दी सगाई तो नाबालिग ने प्रेमी संग ट्रेन से कटकर दी जान

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि रविवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल हो चुका है. यह वेदर सिस्टम काफी तीव्र है. यही कारण है कि आगामी दो दिनों तक राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश पड़ सकती है. 

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर में पहले से ही एक पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है. अब तीव्र आवृत्ति का एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ भी रविवार को उत्तर भारत के नजदीक पहुंच चुका है. दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है.इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर भी एक प्रेरित चक्रवात मौजूद है. इन वेदर सिस्टम्स की मौजूदगी के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं लगातार अपने साथ नमी लेकर आ रही हैं. इससे बादल छाएं हुए हैं.

Watch LIVE TV-

 

Trending news