भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जनवरी से ही लगातार पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही प्रीमियम पेट्रोल (Premium Petrol) के दाम 100 रुपए प्रति लीटर पार करने के बाद अब सामान्य पेट्रोल (Normal Petrol) की कीमतों ने भी शतक पूरा कर लिया. प्रदेश के अनूपपुर जिले में सबसे महंगा 100.53 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल बिक रहा है. आइए जानते हैं प्रदेश के आठ बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम कितने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- जब टूट गए थे शिवराज के हाथ-पैर, इस गांव के लोगों ने बचाई थी जान, खुद बयां की हादसे की कहानी


भोपाल (Bhopal Petrol Price)
पावर पेट्रोल - 101.53 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 97.86 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.47 रुपए प्रति लीटर


इंदौर (Indore Petrol Price)
पावर पेट्रोल - 101.06 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 97.61 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.25 रुपए प्रति लीटर


मंदसौर (Mandsaur Petrol Price)
पावर पेट्रोल - 102.02 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.34 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.92 रुपए प्रति लीटर


यह भी पढ़ेंः- MP में पेट्रोल के शतक पर बोले BJP सांसद, तेल के दाम बढ़े तो लोगों की आमदनी भी बढ़ी


जबलपुर (Jabalpur Petrol Price)
पावर पेट्रोल - 100.70 रुपये प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 97.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 88.91 रुपये प्रति लीटर


ग्वालियर (Gwalior Petrol Price)
पावर पेट्रोल - 100.77 रुपये प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल  - 97.85 रुपये प्रति लीटर
डीजल - 88.46 रुपये प्रति लीटर


मंडला (Mandla Petrol Price)
पावर पेट्रोल - 102.35 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 98.68 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.24 रुपए प्रति लीटर


सागर (Sagar Petrol Price)
पावर पेट्रोल - 99.81 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 97.47 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 88.09 रुपए प्रति लीटर


अनूपपुर (Anuppur Petrol Price)
पावर पेट्रोल - 103.14 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल - 100.80 रुपए प्रति लीटर
डीजल - 90.29 रुपए प्रति लीटर


यह भी पढ़ेंः-  शिवराज सरकार के वित्त मंत्री ने बताया आखिर क्यों बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमत


यह भी पढ़ेंः- You Tube Video से तरीका सीखा, ATM में ब्लास्ट कर कैश बॉक्स लूटा, पुलिस ने 16 दिन में धर दबोचा


WATCH LIVE TV