101 साल में पहली बार शिवरात्रि का ऐसा मुहूर्त, अलग-अलग राशि के व्यक्ति इस विधि से करें पूजा
रात में भगवान शिव की पूजा, अभिषेक और मां पार्वती के साथ विवाह का पावन योग बनता है, इसी कारण महाशिवरात्रि मनाई जाती है.
भोपालः इस महाशिवरात्रि शिवयोग, सिद्धियोग और घनिष्ठा नक्षत्र का संयोग आने से त्यौहार का महत्त्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. ऐसा संयोग 101 सालों बाद अब जाकर फिर से बना है. इस मौके पर जानते हैं अलग-अलग राशि के लोगों के लिए महाशिवरात्रि किस तरह से फलदायी हो सकती है. यहां देखें किस विधि से पूजा करने पर आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
यह भी पढ़ेंः- महादेव के इस मंदिर में पहली बार मनाई जा रही महाशिवरात्रि, कारण जान रह जाएंगे हैरान
शिव-पार्वती विवाह के कारण होता है पावन योग
ज्योतिष ने बताया कि इस बार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी प्रदोष व्रत के दिन महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है. प्रभावी संवतसार के शुभ योग में संपन्न हो रही इस बार कि शिवरात्रि धनिष्ठा नक्षत्र में शिव योग पंचक प्रवृत्ति के कारण गुरुवार को मनाई जा रही है. रात में भगवान शिव की पूजा, अभिषेक और मां पार्वती के साथ विवाह का पावन योग बनता है, इसी कारण त्यौहार को महाशिवरात्रि कहा जाता है.
शुभ मुहूर्त में इस विधि से करें पूजा
इस साल महाशिवरात्रि में पूजा का शुभ मुहूर्त 10 मार्च की रात 11.49 बजे से लेकर 11 मार्च 12.37 बजे तक रहेगा.
यह भी पढ़ेंः- Mahashivratri: अंग्रेज कर्नल को युद्ध के मैदान में दिखे महादेव तो करवाया था इस मंदिर का जीर्णोद्धार
पूजा की विधि
- महादेव को उनके प्रिय बेलपत्र, नीला अकाव, चमेली, कमल के फूल चढ़ाएं.
- 'ओम नमः शिवाय' और महामृत्युंजय मंत्र ''ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ'' का भी जाप करें.
- महादेव का अभिषेक जल, दूध, गंगाजल और पंचामृत से करें.
कुंवारी कन्याओं के लिए विशेष पर्व
महाशिवरात्रि पर्व कुंवारों का विशेष त्यौहार है. इस दिन पूजा करने से कुंवारे युवकों के साथ ही कुंवारी कन्याओं की मनाकामनाएं भी पूरी होती हैं. कुंवारी कन्याओं को इस दिन जल, दूध, गंगाजल और पंचामृत से महादेव का अभिषेक करना होगा. ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी होगी.
यह भी पढ़ेंः- महाशिवरात्रि पर केवल इतने भक्तों को मिलेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, जानिए कैसी रहेगी व्यवस्था
राशि के अनुसार इस तरह करें पूजा
1. मेष: गूलर के फूल से महादेव का अभिषेक करने पर आपको धन प्राप्ति होगी.
2. वृषभ: भगवान शिव पर बेल पत्र चढ़ाने से सिद्धि प्राप्त होगी.
3. मिथुन: भोलेनाथ का केसर और चंदन से अभिषेक करने पर भाग्य हमेशा आपके साथ रहेगा.
4. कर्क: संभल कर गाड़ी चलाएं. गंगाजल में पानी मिलाकर महादेव का अभिषक करें.
5. सिंह: महादेव को चंदन चढ़ाने पर सहयोगियों का साथ मिलेगा.
6. कन्या: आज आपको सावधानी बरतते हुए महादेव का पंचामृत और दूध से अभिषेक करना होगा.
7. तुला: ऑक के फूल चढ़ाने पर आपको न्याय मिलेगा.
8. वृश्चिक: महादेव पर कनेर के फूल चढ़ाने पर आपको वाहन लाभ होगा. दिन भी सुखद बितेगा.
9. धनु: कनेर के फूल चढ़ाने पर लोगों का विश्वास आप पर बढ़ेगा और सभी कार्य कुशलता से संपन्न होंगे.
10. मकर: भोलेनाथ पर नागकेसर का फूल चढ़ाने से आपके परिवार को लाभ मिलेगा.
11. कुंभ: आज के दिन महामृत्युंजय जाप पढ़ने से आपका दिन अच्छा बितेगा.
12. मीन: महादेव पर चमेली और कमल के फूल चढ़ाएं. आपको दिन में सतर्कता से काम करना होगा
यह भी पढ़ेंः- क्यों मनाई जाती है महाशिवरात्रि, इस साल बन रहा है विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त
WATCH LIVE TV